Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH-54 गिब्सन कहा गया ? (समाप्त)

शामका समय था. सुरज पश्चिमकी ओर डूबही रहा था. ऐसे समय पार्कमें सुझान और डॅनियल मखमलसे मुलायम हरे लॉनपर लेटे हूए थे और बह रहे ठंडे ठंडे झोंकोंका आनंद ले रहे थे. डॅनियलका सर सुझानकी गोदमें रखा हूवा था. '' मानो ऐसा लग रहा है जैसे सबकुछ कल कल घटीत हूवा है ... समय कैसे बित गया कुछ पताही नही चला. '' डॅनियलने कहा. सुझान उसके बालोंसे अपनी उंगलीयां फेरती हूई उसकी नक्कल उतारती हूई बोली, '' ऐसा होता है ... प्यारमें ऐसा होता है कभी कभी '' '' प्यारमें कभी कभी ... हमें एक पल मानो कितने साल जैसा लगता है ... और कभी कभी कितने साल एक पल जैसे लगते है ... मानो समयका सब परिमान बदल गया हो ... '' फिरसे वह उसकेही कभी बोले हूए वाक्य दोहराते हूए बोली. डॅनियल उसकी तरफ देखते हूए मिठासा मुसकाया. उसे अपने बिवीपर गर्व हो रहा था. उसे कैसे मेरी हर आदत, ... मेरी हर तरहा मालूम है ...इतनाही नही तो मेरे कभी बोले हूए वाक्यभी वह याद रखती है .. सचमुछ... आखिर प्यारका मतलब क्या है?... एकदुसरेको पुरी तरहसे जाननेका नामही प्यार है... एकदुसरेको पुरी तरहसे जाननेके बाद हमें एकदुसरेकी छोटी छोटी बातोंका खयाल रहता है... डॅनियल सोच रहा था. तभी कुछ याद आए जैसा वह एकदम उठकर बैठ गया. '' गिब्सन कहां गया ?'' उसने बगीचेमे इधर उधर देखते हूए सुझानसे पुछा. सुझानभी घबराकर उठकर खडी हो गई. और बगीचेमें इधर उधर जाते हूए गिब्सनको ढूंढने लगी. बगीचेमें एक तरफ डॅनियल तो दुसरी तरफ सुझान गिब्सनको ढूंढ रहे थे. इधर उधर ताकते झांकते हूए सुझान गिब्सनको ढूंढते हूए एक पौधेके पास गई. उसकी ढूंढती हूई नजर एक जगह स्थिर हो गई. उसके चेहरेसे डर, चिंता जाकर अब उसकी जगह खुशी झलकने लगी. '' तूम यहां क्या कर रहे हो बेटे ?'' सुझानने कहा. .उसके सामने उनका 3-4 सालका लडका - गिब्सन मट्टी खेल रहा था. सुझान और डॅनियलने उनके लडकेका नाम सुझानके भाईके यादमें गिब्सनही रखा था. '' मै मेरे दोस्तके साथ खेल रहा हूं '' वह छोटा गिब्सन अपने तोतले बोलसे बोला. '' दोस्त ?... किधर है तुम्हारा दोस्त ?'' सुझानने आसपास ढूंढते हूए पुछा. छोटे गिब्सनने इर्द गिर्द देखा और आवाज लगाई , '' स्टेला ... स्टेला तूम कहां हो ?''एक 3-4 सालकी लडकी - स्टेला एक पौधेके पिछेसे दौडते हूएही उसके पास आ गई. वहभी मट्टी खेल रही थी और उसके छोटे छोटे हाथ मट्टी और किचडसे सने हूए थे.

Thanks to sunil for this wonderfull story.
written by
सुनिल डोईफोडे
समाप्त

Black Hole CH 53 जाकोब दिखाई दिया ?

जब स्टेला हॉस्पीटलमें जा रही थी, उसे डॉ. स्टिव्हन दरवाजेमेंही बाहर आते हूए मिले. एकदुसरेके आमने सामने आतेही, '' जाकोब दिखाई दिया ?'' दोनोंका एकही सवाल था. स्टेला थोडी चिंताग्रस्त दिखने लगी. '' मैने उसे दुर्घटनाकी जगह, सुझान के घर, मेरे घर ... सब जगह ढूंढा ... लेकिन वह कही नही मिला '' स्टेलाने कहा. '' मुझे तो चिंता हो रही है ... की इतनी मशक्कत के बाद मै उसे ढूंढनेमें कामयाब हो गई थी... और अब मै उसे कही फिरसे ना खो दूं ?'' स्टेलाने अपना डर जाहीर किया. '' चिंता मत करो ... हम उसे ढूंढ लेंगे ...'' डॉ. स्टिव्हनने उसे सांत्वना देते हूए कहा. फिर अचानक कुछ ध्यानमें आए जैसे उसने पुछा, '' तुमने उसे उस हवेलीमें ढूंढा ?'''' नही.'' स्टेलाने कहा. '' मुझे यकिन है ... वह वही होगा '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. अब कहां उसे राहतसी होने लगी. '' सुझान कैसी है ?'' स्टेलाने पुछा. '' नही मुझे मालूम नही ... मै भी अभी अभी यहां आया हूं '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. सुझान हॉस्पिटलके एक कमरेमें बेडपर लेटी हूई थी और डॉक्टर उसकी जांच कर रहे थे. सुझानका पती डॅनियल और स्टेलाका अदृष्य साया वहीं सुझानके बगलमें खडे होकर डॉक्टर क्या बताते है इसकी बेचैनीसे राह देख रहे थे. डॉक्टरने जांच खत्म की और कमरेके बाहर जाने लगे. स्टेलाकी रुह और डॅनियल डॉक्टरके पिछे पिछे जाने लगे. '' डॉक्टर ... कैसी है वह ?'' डॅनियलने डॉक्टरके पिछे चलते हूए पुछा. '' सब कुछ ठिक है ... वैसे चिंता करनेकी कोई जरुरत नही ...'' डॉक्टर आगे चलते हूए बोले. स्टेलाकी रुह सुझानके पास वापस गई. डॉक्टर कमरेका दरवाजा खोलकर बाहर आ गए. डॅनियलभी उनके पिछे पिछे कमरेसे बाहर आ गया. बाहर आनेके बाद डॉक्टरके चलनेकी गति कम हो गई. '' सच कहूं तो ... मुझे तुमसे एक महत्वपुर्ण बात करनी थी '' डॉक्टरने कहा. अचानक डॅनियलके चेहरेपर फिर चिंता और मायूसी छा गई. '' नही ... वैसे चिंता करनेवाली बात नही है .... आवो इधर मेरे साथ '' डॉक्टरने उसे आश्वस्त करते हूए कहा. डॉक्टर अपने कॅबिनमे घुस गए और डॅनियलभी उनके पिछे पिछे कॅबिनमें गया. डॅनियल और डॉक्टर जब कॅबिनमें गए तब वही सुझानके कमरेके बाहर डॉ. स्टिव्हनकी रुह बैठी हूई थी. स्टेला सुझानके कमरेसे बाहर आ गई और वही बगलमें बैठे डॉ. स्टिव्हनके रुहके पास चली गई. डॉ. स्टिव्हनने उठकर खडे होते हूए पुछा, '' कैसी है वह ?''तभी जल्दी जल्दी डॅनियल डॉक्टरके कॅबिनसे बाहर आ गया और लगभग दौडते हूए सुझानके कमरेमें घुस गया. '' सबकुछ ठिक तो है ना ?'' डॉ. स्टिव्हनने डॅनियलको सुझानके कमरेमें दौडकर जाते हूए देखकर चिंतायूक्त स्वरमें पुछा. '' वह अब ठिक है ... और खतरेसे बाहर है ... उसके चेहरेपर देखा कैसे खुशी समाए नही समा रही है '' स्टेलाने कहा. स्टेला और डॉ. स्टिव्हनभी डॅनियलके पिछे पिछे सुझानके कमरेमें घुस गए. डॅनियलने सुझानके कमरेमें आतेही प्यारभरी नजरसे उसकी तरफ देखते हूए उसके सरपरसे अपना हाथ फेरा. स्टेला और डॉ. स्टिवनकी रुह डॅनियलके बगलमें खडी होकर सुझानकी तरफ देखने लगी '' ओ माय गॉड!'' तभी अचानक, चिंतायूक्त स्वर डॉ. स्टिव्हनके मुंहसे निकल गया. डॉ. स्टिव्हनके चेहरेपर एकके बाद एक भाव आ रहे थे, कभी आश्चर्य, कभी डर तो कभी चिंताके भाव उनेके चेहरेपर दिखने लगे. '' क्या हूवा ?'' स्टेलाने डॉ. स्टिव्हनके चेहरेकी तरफ देखते हूए घबराकर पुछा. '' आखिर वही हुवा ... जिसकी आशंका थी '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. '' ऐसी पहेलियां मत बुझावो ... आप मुझे बताओगे... कि क्या हुवा ?'' स्टेलाने अधिर होकर पुछा. '' देखो ... वह गर्भवती है ... और तुम्हारा जाकोब उसकी गर्भमें अटका हूवा है '' आखिर डॉ. स्टिव्हनने स्टेलाको बताया. स्टेला तुरंत सुझानके गर्भमें ध्यान देकर देखने लगी. उसे जाकोबकी एकदम सुक्ष्म आकृती सुझानके गर्भमें अटकी हुई दिखाई देने लगी. ऐसा लग रहा था की वह सुक्ष्म आकृती कुछ बोलनेका प्रयास कर रही थी लेकिन स्टेलाको कुछ सुनाई नही दे रहा था. स्टेलाने उसे गर्भसे निकालनेका प्रयास किया, लेकिन व्यर्थ! अचानक सुझानके गर्भामें उपस्थित मांसका गोला अब जाकोबको खिंचकर अपने अंदर समा रहा था. '' देखो ... वह अब अंदर खिंचा जा रहा है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. जाकोब अब एक नलीकासे तेजिसे गुजरने लगा था. '' देखो वह अब उस ट्यूबसे अंदर जा रहा है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेला आश्चर्य और संभ्रमसे वह सारी घटना असाहायतापुर्वक देख रही थी. आखिर जाकोबकी वह आकृती सुझानके गर्भाशयमें बढ रहे उस गर्भमें पहूंच गई और गायब हो गई. '' अब उसकी वहांसे मुक्ती नही ... वह पुरी तरहसे वहा बंधक बन चूका है ... वहभी एक तरहका ब्लॅकहोल है ... वह एक अलग दुनिया है ... जहांके सब कायदे नियम अलग है ...'' डॉ. स्टिव्हन बोल रहे थे..'' ब्लॅक होल... अलग दुनिया?'' स्टेलाके मुंहसे आश्चर्यसे निकल गया. '' हां ब्लॅक होल... एक अलग दुनियामें जानेका प्रवेशद्वार...'' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेलाके चेहरेपर अब जुदाईका दर्द दिखने लगा. उसे अब पुरी तरह अहसास हो गया था की उसका जाकोब... उसका गिब्सन उससे दुर... बहुत दुर जा चूका है ... उसकी आंखोसे आंसू बहने लगे थे. क्रमश:...

Black Hole CH 52 जख्मी सुझान

एक जगह रास्तेके किनारे दुर्घटनाग्रस्त सुझानकी कार उलटी पडी हूई थी. कारने एक बडेसे पेढके तनेको जोरकी टक्कर मारी थी. टक्कर इनते जोरसे बैठी थी की जहां टक्कर लगी थी वहां पेढके तनेका काफी हिस्सा उखड चूका था. कारके ड्रायव्हींग सिटपर अबभी सुझान जखमी हालमें पडी हूई थी. कारके दुसरी तरफ बैठी हूई स्टेलाकी आकृती कारके बाहर आ गई और पिछेके सिटपर बैठी हूई डॉ. स्टिव्हनकी आकृतीभी बाहर आ गई. बाहर आनेके बाद वे जख्मी हालमें पडे हूए सुझानके पास गए. '' मैने उसे पहलेसेही चेतावनी दे रखी थी.... लेकिन उसने मेरा नही सुना '' डॉ. स्टिव्हन सुझानके पास आते हूए बोले. स्टेलाने झुककर सुझानकी नब्ज टटोलनेका प्रयास किया. लेकिन उसके हाथमें उसकी कलाई नही आ रही थी. डॉ. स्टिव्हन उसके पास खडे होकर मनही मन मंद मुस्कुराते हूए उसकी तरफ देख रहे थे. '' अब तुम्हे तुम्हारी हर आदत बदलनी पडेगी ... यहा सारे नियम अलग है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. फिर स्टेलाने उसकी सांस चल रही है या नही यह गौरसे देखा. '' थॅंक गॉड... उसकी सांसतो चल रही है ऐसा लग रहा है '' स्टेलाने कहा. लेकिन कुछ खयालमें आए जैसे इधर उधर देखते हूए उसने कहा, '' लेकिन जाकोब कहा है ?''स्टेला और डॉ. स्टिव्हनने उठकर खडे होते हूए इधर उधर अपनी नजर दौडाई. लेकिन जाकोबका कही अता पता नही था. स्टेला अब कारके दुसरी तरफ जाने लगी. '' उसे हम बादमेभी ढूंड सकते है ... लेकिन पहले इसे बचाना सबसे जरुरी है ' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेलाकोभी उनकी बात सही लगी. इसलिए वह फिरसे सुझानके पास चली गई और झुककर उसे आधार देनेका प्रयत्न करने लगी. लेकिन वह उसे आधार नही दे सकती यह उसके खयालमें आनेके बाद वह पलटकर डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखने लगी. उसे वह सुझानको मदद नही कर सकती है इस बातका बुरा लग रहा था. फिरसे वह उठ खडी हो गई और मददके लिए आसपास कुछ दिखता है क्या यह देखने लगी. लेकिन आसपास कोई नही था. रास्तेपर चारो ओर एकदम सन्नाटा छाया हूवा था और गहरा अंधेरा फैला हूवा था. वह अब सामने रास्तेपर कोई मददके लिए मिलता है क्या यह देखते हूए आगे बढने लगी. थोडा फासला चलनेके बाद वह दौडने लगी. उसे मालूम था की सुझानको अगर बचाना है तो जल्दी करनी पडेगी. आगे रास्तेपरभी कोई नही मिल रहा था. उसके चेहरेपर निराशा और मायूसी फैलने लगी थी. तभी एक कार तेजीसे उसके सामनेसे आती हूई दिखाई दी. उसने कार रोकनेके लिए हाथ हिलाया. लेकिन वह कार रुकी नही. फिर उसके खयालमें आगया की उस कार ड्रायव्हरको शायद वह दिखी नही होगी. इसलिए वह जोरसे उस कारके पिछे दौडने लगी. दौडते हूए उसके खयालमें आगया की वह इस रुपमें बहुत जोरसे, हवाकी तरह हलकी हो ऐसे दौड सकती है. दौडते हूए उसने उस तेजीसे दौडरहे कारमें प्रवेश किया. और फिर उसने उस ड्रायव्हरके शरीरमें प्रवेश कर सारे सुत्र अपने हाथमें लिए. वह ड्रायव्हर अपनी कार तेज गतिसे जहां हादसा हूवा था उस जगहकी तरफ ध्यान ना देते हूए आगे निकल चूका था. दुर्घटनाके जगहसे कुछही अंतर तय करनेके बाद अचानक उस ड्रायव्हरने अपनी कार जोरसे ब्रेक दबाकर रोकी. और फीर कार मोडकर वह ड्रायव्हर जहां हादसा हूवा था उस जगहपर आ गया. अपनी कार रोककर ड्रायव्हर तुरंत अपने गाडीसे उतरा और सिधे सुझान जहां जख्मी हालतमें पडी हूई थी वहां दौडते हूए गया. ड्रायव्हरने उस उलटे कारका सामनेका दरवाजा खोलकर सुझानको बाहर निकाला. बाहर निकालकर, उसे उठाकर उसने सुझानको अपने कारके पिछले सिटपर सुलाया. ड्रायव्हरने पिछला दरवाजा बंद किया और एक पलभी ना गंवाते हूए अपनी ड्रायव्हींग सिटपर बैठकर गाडी तेज गतिमें दौडाई. धीरे धीरे अंधूकसा स्टेलाका साया ड्रायव्हरके शरीरमें दिखने लगा और डॉ. स्टिव्हनका साया सुझानके बगलमें, पिछले सिटपर अवतरीत हूवा. क्रमश:...

Black Hole CH-51 दुर्घटना

सुझान और डॅनियल बेडरुममें गहरी निंदमें सोए हूए थे. अचानक सुझान निंदमेंही अस्वस्थ दिखने लगी. वह बेचैनीसे करवटे बदलने लगी. उसके पुरे शरीरमें पसिना आया था. कुछ पसिनेकी बुंदे चेहरेपरभी दिखने लगी. अचानक घबराकर सुझानने चौंककर अपनी आंखे खोली और वह उठकर बैठ गई. उसे इतनेंमें सपनेमें रह रहकर एक पथरीली गुंफा और उसमें हूवा विस्फोट दिखाई देता था..हवेलीके सामने विस्फोट होनेके बादही उसे यह अजीब सपना दिखने लगा था.....और तबसे उसमें हूए परिवर्तनका उसेभी अहसास था... .लेकिन वह कुछ नही कर सकती थी और ना किसीसे खुलकर बात कर सकती थी. ....वह बेडसे निचे उतर गई और बेडरुमके दरवाजेकी तरफ जाने लगी. उसने बेडरुमका दरवाजा खोला. उसकी सब हरकते किसी यंत्रकी तरह हो रही थी. मानो वह हरकते उसकी अपनी खुदकी ना होकर दुसराही कोई और उसे नियंत्रीत कर रहा हो. बेडरुमके खुले दरवाजेमें खडे होकर उसने मुडकर एक बार डॅनियलकी तरफ देखा. शायद वह अबभी गहरी निंदमें है या नही इसकी वह तसल्ली करना चाहती हो. डॅनियल गहरी निंदमें था. लगभग आधी रात हो गई थी. सुझानके घरके सामने पुरी तरहसे अंधेरा छाया हूवा था. झिंगुरोंका किर्र किर्र आवाज आ रहा था. तभी सुझानके घरका सामनेका दरवाजा खुला और घरसे सुझान बाहर आ गई. बाहर आतेही उसने सामनेका दरवाजा खिंचकर बंद कर लिया और वह अपनी कारकी तरफ चल पडी. बाहरका वातावरण भयानक लग रहा था. दूर कही कुतोंके रोनेजैसी आवाजे आ रही थी. लेकिन उसका सुझानपर कोई असर दिखाई नही दे रहा था. वह ना रुकते हूए, ना गडबडाते हूए अपने कारकी तरफ सिधी चली जा रही थी. वह कारके पास पहूंचतेही उसने कारका दरवाजा खोला, और अंदर बैठकर दरवाजा खिंचकर बंद कर लिया. कार शुरु कर उसने रिव्हर्स गियर डालकर पार्कीगसे बाहर निकाली. कार रास्तेपर आतेही उसने अपनी कार तेज गतिसे दौडाई. सुझान कार चला रही थी. तभी स्टेलाके बगलवाली सिटपर स्टेलाका अंधूकसा साया दिखने लगा. फिरभी सुझान अपनी कार चलानेमें लीन थी. कारके पिछले सिटपर अब डॉ. स्टिव्हनका अंधूकसा साया दिखने लगा. '' जाकोब, मै तुम्हे फिरसे चेतावनी देता हूं ... यह सब मत करो ... वह बहुत खतरनाक है '' डॉ. स्टिव्हनके सायेने चेतावनी दी. अब सुझानके शरीरमें जाकोबका धुंधलासा साया दिखने लगा. '' जाकोब... मुझे लगता है तुमने डॉ. स्टिव्हन जो कह रहे है वह सुनना चाहिए '' स्टेलाके सायेने समर्थन किया. '' नही ... मै अपने फैसलेपर एकदम अटल हूं '' सुझानके शरीरमें दिखनेवाला जाकोबका साया पहली बार बोल पडा. तभी अचानक सामनेसे एक कार तेजीसे एकदम सुझानके कारके सामने आ गई. यह सब कुछ इतने जल्दी हो गया की एक पल तो सुझानको लगा की टक्कर होनेवाली है. लेकिन उसने झटसे अपनी कार बायी ओर मोडकर टक्कर बचानेका प्रयास किया. और टक्कर बचभी गई. सुझान, स्टेला और डॉ. स्टिव्हनने टक्कर बच गई है यह देखकर राहतकी सांस ली. लेकिन यह क्या ? अगलेही पल उनके चेहरेपर फिरसे डर और चिंता झलकने लगी. सुझानके खयालमें आ चूका था की अब उसके कारकी रास्तेके किनारे खडे एक बडे पेढके तनेसे टक्कर होने वाली है . कारमें बैठे सब लोक एकदम जोरसे चिल्लाये. सुझानने जितने जल्दी, जितने जोरसे हो सकता है उतने जोरसे अपने कारके ब्रेक दबाये. सुझानकी कार अब बेकाबू होकर तेडेमेडे रास्तेसे मुडने लगी. और आगे रास्तेके किनारे खडे एक दुसरे बडे पेढके तनेसे जा टकराई. क्रमश:..

Black Hole CH-50 वह कहा गई ?

डॅनियल अपने बेडरुममें सोया हूवा था लेकिन उसे ठिकसे निंद नही आ रही थी. वह निंदमें रह रहकर अपनी करवट बदल रहा था. अचानक वह चौंककर निंदसे जाग गया. उसने वैसेही पडे हूए स्थितीमें अपने बेडरुमके खिडकीसे बाहर झांका. लगभग आधी रात हो गई थी. उसने बेडपर उसके बगलमें सुझानके लिए देखा. लेकिन वह वहां नही थी. उसकी रही सही निंदभी चली गई. वह झटसे उठकर बैठ गया और उसने बेडरुममें अपनी ढूंढती हूई नजरें चारों तरफ घुमाई. सुझान बेडरुममें कही नही थी. अटॅच्ड बाथरुमका दरवाजाभी बाहरसे बंद था. वह तुरंत बेडसे निचे उतर गया और बेडरुमके बाहर चला गया. पहले उसने सुझानको किचनमें ढूढा. वह वहांभी नही थी. कहां गई होगी ?...और इतने रात गए ...वह बादमें ड्रॉईंगरुममें गया. वह वहाभी नही थी. अब उसे चिंता होने लगी थी. वह घरसे बाहर तो नही गई होगी ?...वह सामनेके दरवाजेके पास गया. सामनेका दरवाजा अंदरसे खुलाही था. मतलब वह बाहरही गई होगी....वह तुरंत उसे ढूंढनेके लिए घरके बाहर निकल गया. बाहर आंगनमें उसने उसे ढूंढा. वह आंगनमेंभी नही थी. दूर कहीसे कुतोंके रोनेकी आवाज आ रही थी. सुझानभी दिख नही रही थी और उस दर्दभरे आवाजने उसे और ही बेचैन कर दिया. वह आंगन लांघकर कंपाऊंड गेटके पास गया. गेट खोलकर उसने बाहर झांककर देखा. उसे इतनीभी सुध नही थी की गेट अंदरसे बंद था मतलब वह बाहर नही गई होगी. फिरभी उसने गेट खोलकर बाहर झांककर देखा. बाहर रस्तेपर अंधेरेके सिवा कुछ नजर नही आ रहा था. अचानक उसे अहसास होगया की उसके मकानके छतपर कुछ है. उसने पलटकर देखा. उसे छतपर सुझान अकेली बैठी हूई दिखाई दी. उपर आंसमानमें पुरा चांद दिख रहा था और उस चांदकी रोशनीमें उसे उधर मुंह करके बैठी हूई सुझानकी आकृती दिखाई दि. वह एकदम स्तब्ध अपने हाथकी तरफ या हाथमें पकडे किसी वस्तूकी तरफ अपना होशो हवास खोकर एकटक देख रही थी ऐसा प्रतित हो रहा था. डॉनियल हल्के पैरसे, कोई आवाज ना हो इसका ध्यान रखते हूए, धीरे धीरे उपर छतपर जानेके लिए सिढीयां चढने लगा. सिढीयां चढकर छतपर पहूंचनेके बाद वह एक जगह निश्चल खडा हो गया. इतनी रात गए वह अकेली यहां क्या कर रही होगी ?...उसे उसको मालूम ना होते हूए देखना था की वह क्या कर रही है. फिरसे वह धीरे धीरे अपने चलनेका आवाज ना हो इसका ध्यान रखते हूए उसकी तरफ जाने लगा. अबभी सुझानका पिछला हिस्साही उसे दिख रहा था. और आगे जानेके बाद उसे उसका सामनेका हिस्साभी दिखने लगा. वैसेतो वह अपने विचारोंमें खोई हूई दिख रही थी. लेकिन उसके हाथमें कोई छोटी चिज थी, जिसके साथ वह खेल रही थी ऐसा उसे अहसास हो गया. उसने और नजदिक जाकर देखा. वह जिस वस्तूके साथ खेल रही थी वह 'वह' चमकिला पत्थर था, जो उसे हवेलीके सामने जमिनपर पडा हूवा मिला था. वह देखतेही डॅनियलके चेहरेपर उसके बारेमे घोर चिंता के भाव उभरने लगे. क्रमश:...

Black Hole CH-49 बुक स्टोअर

एक बुक स्टोअरमें डॅनिययलने रॅकपर रखी हूई एक किताब उठाई और वह उस किताबके पन्ने पलटने लगा. उसके बगलमेंही सुझान खडी थी. लेकिन वह अपनेही सोचमें डूबी हूई लग रही थी. '' देखो ... यह किताब इंडियन रेसीपीजके बारेमें है ...'' डॅनियलने किताबके पन्ने पलटते हूए सुझानसे कहा. '' यह देखो .. यहां इंडीयन करी बनानेका विधी बताया है ... तुम्हे करी पसंद है ना ?'' डॅनियलने आगे कहा. डॅनियल अबभी उस किताबके पन्ने पलट रहा था. जब उसने किताबसे अपनी नजर हटाकर बगलमें सुझानकी तरफ देखा, तब उसके खयालमें आया की सुझान वहा खडी नही थी. उसने वह किताब रॅकपर वापस रख दि और ढूंढती हूई नजरोंसे बुक स्टोअरमें सुझानको ढूंढने लगा. उस हॉलमेंतो वह दिख नही रही थी. इसलिए वह बगलके हॉलमें उसे ढूंढनेके लिए गया. वह वहांभी नही थी. अभीतो मेरे बगलमें खडी थी....अभीके अभी कहा गई होगी ?...बगलमेंही एक छोटी मॅगझीनकी रुम थी. वहा उसने झांककर देखा. वह वहांभी नही थी. हालहीमें वह वैसेभी अजिबसा बर्ताव करने लगी है ...भाईभी नही मिला और भाभीभी गायब होनेसे होगा शायद... मुझे यहां अकेला छोडकर घर तो नही चली गई ?...उसके दिमागमें एक सवाल झांककर गया. वह जल्दी जल्दी दुकानके बाहर चला गया. बाहर इधर उधर देखा. वह कहीभी नही दिख रही थी. गाडीकी चाबी उसके पासही थी....गाडी लेकर तो नही गई होगी ?...वह दौडते हूए पार्कीग लॉटकी तरफ गया. पार्कींग लॉटमें पहूंचकर देखता है तो गाडी अपनी जगहपरही थी.गाडी तो जगहपरही है ...मतलब वह यही कहीं होना चाहिए ...स्टोअरके बाहर तो नही है ...फिर एकबार दुकानमेंही ठिकसे देखना चाहिए ...वह फिरसे बुक स्टोअरमें घुस गया. एक एक रुम , एक एक हॉल ठिकसे देखने लगा. वह कहीं नही दिख रही थी. तभी उसके खयालमें आगया की बुकस्टोअरको और एक फ्लोअर है. शायद वह पहले मालेपर गई हो ...वह पहले मालेपर गया. पहले मालेपर तिन चार हॉल होंगे. वह एक एक हॉलमें जाकर ढूंढने लगा. वैसे पहले मालेपर ग्राहक बहुतही कम थे. चारो हॉलमें उसने झांककर देखा. वह वहां नही थी. कहां गई होगी वह ?...अब डॅनियलको चिंता होने लगी थी. पहले मालेसे निचे उतरनेसे पहले उसने वहीं बगलमें एक किताबोंकी छोटी रुम थी उसमें झांककर देखा. उसे वह वहीं एक कोनेमें उधरकी तरफ मुंह करके खडी दिखाई दी. उसने राहतकी सांस ली. उसने उसके करीब जाकर देखा. उसके हाथमें एक काले कव्हरवाली किताब थी. और वह उस किताबमें पुरी तरह मानो डूबकर उस किताबके पन्ने पलट रही थी. '' हनी... तूम यहां क्या कर रही हो ?'' उसने उसके पास जाकर पुछा. '' मै कितना घबरा गया था ... '' उसने आगे कहा. उसने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नही की. अबभी वह उस किताबमें डूबी हूई दिख रही थी. '' सुझान ...'' डॅनियल उसके कंधेपर हाथ रखकर उसका कंधा हिलाते हूए बोला. सुझानने आरामसे वह किताब बंद की, सामने रॅकपर वापस रख दी और डॅनियल की तरफ एक अजनबी नजर डालते हूए वह आगेकी रॅककी तरफ बढ गई. डॅनियल आश्चर्यसे उसकी तरफ देख रहा था. डॅनियलने उसने रॅकपर रखी हूई किताब बाहर निकाली. उसने उस किताब का टायटल पढा. टायटल था - ' ब्लॅक होल'क्रमश:...

Black Hole CH-48 वह चमकिला पत्थर

क्या आप डॉ. स्टिव्हन हॉल्स हो?'' जाकोबके मुंहसे आश्चर्यसे निकल गया. इतनी देरसे उसके इर्दगिर्द घुम रहा बुढा मतलब कोई और ना होकर जिसने वह ब्लॅकहोल्स बनाए वह जेष्ठ संशोधक डॉ. स्टिव्हन हॉल्स है इसका जाकोबको आश्चर्य लग रहा था. '' लेकिन आप ऐसे नकारात्मक बोलोगे इसकी उम्मीद नही थी ... आप एक संशोधक हो ... मुझे तो आपपर बहुत गर्व था... मुझे माफ करदो लेकिन ... आपके मुंहसे ऐसी नकारात्मक बाते शोभा नही देती ...'' जाकोबने कहा. जाकोबको अबभी विश्वास नही हो रहा था की वह बुढा ही डॉ. स्टिव्हन हॉल्स होगा. तभी जाकोबका ध्यान सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी इकठ्ठा हूए पुलिस स्टाफकी तरफ गया. वे एक गृप बनाकर खडे थे. जाकोबने उस गृपकी तरफ देखकर कहा, '' यह संशोधन आगेभी जारी रखनेके लिए कुछ तो रास्ता होगा .... मुझे कुछतो करनाही पडेगा ... क्योंकी मुझे मेरे अंदरका वैज्ञानिक चुप बैठने नही देगा ...'''' तुम्हे लगता है मैने प्रयास नही किया होगा ?'' डॉ. स्टिव्हनने पुछा. जाकोबने डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखा अनदेखा करते हूए वह उस गृप की तरफ बढने लगा जिसमें सुझान, डॅनियल और बाकि लोग खडे थे. उसने नजदिक जाकर देखा तो वे लोग इकठ्ठा होकर वहां जमिनपर कुछ पडा होगा उसकी तरफ गौरसे देख रहे थे. उस गृपकी तरफ बढते हूए जाकोबके चेहरेपर अब एक जितभरी मुस्कुराहट दिखने लगी. उसका चेहरा खुशीसे चमकने लगा. स्टेला जाकोबकी तरफ आश्चर्यसे देख रही थी. उसके मनमें क्या चल रहा होगा यह समझनेका वह प्रयास करने लगी. तभी अचानक जोरसे चिल्लाकर डॉ. स्टिव्हनने जाकोबको हिदायत दी ,'' जाकोब... रुको ... ऐसा मत करो ... वह खतरनाक है ''शायद डॉ. स्टिव्हनको उसके मनमें क्या चल रहा है उसका अंदाजा हो गया था. जाकोब रुकनेके लिए तैयार नही था. उसने डॉ. स्टिव्हनको कोई जवाब नही दिया. उनकी तरफ मुडकर देखते हूए वह सिर्फ अजिब तरहसे मुस्कुराया. स्टेलातो कुछ समझ नही पा रही थी. वह संभ्रमसे कभी जाकोबकी तरफ तो कभी डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देख रही थी. .जाकोब उस इकठ्ठा हूए लोगोंके और करीब गया. '' जाकोब रुको ...'' डॉ. स्टिव्हन फिरसे चिल्लाए. लेकिन जाकोब रुकनेके लिए तैयार नही था. वह अब सुझानके पास गया. जाकोबने फिरसे एकबार स्टेला और डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखा. वह अबभी उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रहा था. स्टेलाको अबभी जाकोबके मनमे क्या चल रहा है और अब आगे वह क्या करने वाला है, कुछ समझमें नही आ रहा था. लेकिन डॉ. स्टिव्हनको शायद उसके मनमें क्या चल रहा है और अब आगे वह क्या करनेवाला है यह पता चल चूका था. '' नही ऐसा मत करो .... उसकी जानको खतरा है '' डॉ. स्टिव्हनने जाकोबको फिरसे चेतावनी दी. लेकिन वह सुननेके स्थितीमें नही था. एक पलकाभी समय ना गवाते हूए वह धीरे धीरे सुझानके शरीरमें प्रवेश करने लगा. '' रुको जाकोब...'' डॉ. स्टिव्हनने आखरी बार चेतावनी दी. लेकिन वह रुकनेके लिए तैयार नही था. वह अब पुरी तरहसे सुझानके शरीरमें प्रवेश कर चूका था. सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी पुलिस कर्मचारी इकठ्ठा खडे होकर जमीनपर पडे उस हिरेकी तरह चमक रहे पत्थरकी तरफ गौरसे देख रहे थे. तभी स्टेला वहां आ गई. उस गृपमें घुसकर उसने वह पत्थर उठानेकी कोशीश की. लेकिन वह पत्थर उसके हाथमें नही आ रहा था. उसका हाथ खोखला हो या फिर वह पत्थर खोखला हो इस तरह उसका हाथ उस पत्थरसे आरपार जा रहा था, लेकिन वह पत्थर उसके हाथमें नही आ रहा था. तभी सुझान सामने आ गई. उसकी हरकते अब धीमी हो गई थी. और वह सुस्त लग रही थी. उसने वह चमकिला पत्थर उठाया और वह उस पत्थरकी तरफ एकटक देखने लगी. क्रमश:...

Black Hole CH-47 आप कौन है ?...

उन्हे कोई सुन नही सकता और देखभी नही सकता यह देखकर जाकोब मायूस हो गया था. वह स्टेलाके सामने जा खडा हो गया और हताशासे बोलने लगा - '' मेरा संशोधन जहां तक डॉ. स्टिव्हन हॉल्स संशोधन करते हूए पहूंच गए थे और जहांसे आगे वह बढ नही पा रहे थे, वहां तक पहूंच गया था. ''स्टेलाने जाकोबकी आंखोमें देखा. उसे अपने पतीके बारेमें गर्व महसूस हो रहा था. '' सिर्फ कृत्रिम जग बनानाही काफी नही था ... तो औरभी बहुत कुछ बाकी और जरुरी था '' जाकोबने आगे कहा. '' जैसे ?'' स्टेलाने पुछा. '' जैसे ... जैसे उन्होने कृत्रिम जग बनाए थे... वैसेही कुछ सचमुछके जग का भी अस्तित्व होना चाहिए '''' हां ... तूमने मुझे यह पहलेभी एकबार बताया था '' स्टॆलाने कहा. '' इसीलिए तो ... उस सचमुछके दुनियामें प्रवेश करनेका और वहांसे वापस आनेका कोई तो रास्ता होना चाहिए...वह रास्ता ढूंढनाभी इस संशोधनके एक हिस्सेके तौर पर उतनाही महत्वपुर्ण है ... अगर वह रास्ता नही मिला तो डॉ. स्टिव्हन हॉल्सने किए संशोधनका कोई मतलब नही बनता ... या यूं कहीए उसके सिवा यह संशोधन अधूरा है '' जाकोबने कहा. अब वह बुढा आदमी उनके पास आकर उनके साथ शामील हो गया. '' माय डियर... इस दुनियामें कुछभी अधुरा नही है ... हर एक चिजका उसका अपना एक अंत निर्धारीत किया हुवा है '' वह बुढा बोला. जाकोब उस बुढेकी तरफ ध्यान ना देते हूए स्टेलाकी तरफ एकटक देखते हूए बोला, '' लेकिन अब हम अपना संशोधन कैसे जारी रखेंगे '''' हां सचमुछ यह मुश्कील है ... अब फिलहाल हम कोई छोटी चिजभी पकड नही पा रहे है '' स्टेलाने कहा. '' मेरे दोस्त ... अब तूम जहांभी हो ... वहां सब नियम अलग है ... यह पुरी तरह एक अलग दुनिया है '' उस बुढे ने कहा. '' वह कुछभी हो ... एक बात तो तय है ... की वह संशोधन पूरा करनेके लिए हमें फिरसे वापस अपनी दुनियामें जाना चाहिए '' जाकोबने पक्के निर्धारके साथ कहा. वह बुढा अब गुढतासे बोलने लगा था - '' कोई एक ज्ञात अज्ञात ढूंढनेके लिए निकला ढूंढेगा वह अज्ञात जी जानसे खेलकर फिरभी दुनिया को वह कैसे बतायेगा अगर वह खुद अज्ञात हो चला'''' वापस अपनी दुनियामें जाना ? ... माय डियर... बदकिस्मतीसे पहलेकी दुनियामें जाना मुझे तो मुमकिन नही लग रहा है '' वह बुढा बोला. लेकिन अब जाकोबसे रहा नही गया, उसने पलटकर उस बुढेकी आंखोसे आंखे मिलाते हूए गुस्सेसे देखते हूए पुछा, '' मुमकिन क्यो नही होगा ?'''' क्योंकी ऐसा पहले ना कभी हुवा है ना भविष्यमें होगा ...'' उस बुढेने जवाब दिया. जाकोबने ध्यानसे और उत्सुकतासे उस बुढेकी तरफ एकटक देखते हूए पुछा, '' बाय द वे... आप कौन है ?... और आप हमारे पिछे क्यों लगे हो ?... मेहरबानी करके हमें हमारी स्थितीपर छोड दो '' जाकोबने झल्लाकर कहा. '' मै डॉ. स्टिव्हन हॉल्स हूं '' उस बुढेने गुढतासे कहा.क्रमश:...

Black Hole CH-46 एक अलग दुनिया

सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकि पुलिस कर्मचारी हवेलीसे बाहर आकर विस्फोट हूए कुंएके इर्दगिर्द इकठ्ठा हो गए थे. आश्चर्यकी वजहसे उनकी हरकते एकदम धीमी हो गई थी. यह क्या होगया ? और क्यों होगया ? सब उनके समझ के बाहर था. स्टेला और जाकोबको सुझान दिखतेही उनके चेहरे खुशीसे दमक उठे. वे धीरे धीरे सुझानकी तरफ जाने लगे. लेकिन सुझानका उनकी तरफ कहा खयाल था. उसकी ढूंढती हूई नजर आसपास पत्थरोंके ढेरोंपर जा रही थी. '' सुझान...'' जाकोबने उसे आवाज दिया. उसे अब वही उसका भाई है यह बतानेकी जल्दी हो गई थी. लेकिन वह उसपर यकिन करेगी ?...उसके मनमें आशंका उठी. '' सुझान..'' जाकोबने फिरसे आवाज दिया. लेकिन यह क्या ? सुझान कोई प्रतिक्रिया नही दिखा रही थी. मानो उसे उसका आवाज सुनाई नही दे रहा हो. स्टॆलाने और जाकोबने एकदुसरेकी तरफ असमंजसभरी निगाहोसे देखा. '' सुझान ...'' अब स्टेलाने, और जोरसे आवाज दिया. फिरभी सुझानपर उसका कोई असर नही दिख रहा था. वे अब उसके और करीब गए. जाकोबने अपना हाथ उसके कंधेपर रख दिया. लेकिन आश्चर्य!. उसका हाथ उसके कंधेपर ना टीकते हूए निचे गिर गया. उसका हाथ मानो खोखला हो या उसका शरीर खोखला हो ऐसे उसका हाथ उसके शरीरमें जाकर बाहर आगया. एक बडा आश्चर्यका आघात हूवा हो ऐसे स्टेला और जाकोब एकदुसरेकी तरफ देखने लगे. स्टेलानेभी अपनी तरफसे सुझानका हाथ पकडनेकी कोशीश की, लेकिन उसके हाथमेंभी उसका हाथ नही आया. फिरसे वे दोनों एक दुसरेकी तरफ विस्मय और आश्चर्यसे देखने लगे. स्टेला सुझानकी तरफ मुडी और उसे फिरसे जोरसे आवाज देते हूए बुलाने लगी, '' सुझान..'' ''... तूम मुझे सुन रही हो ना ?''सुझानपर उसके बुलानेका कोई असर नही दिख रहा था. सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकि पुलिस कर्मचारी इधर उधर आश्चर्यसे देख रहे थे. वे मानो सबके सब स्टेला और जाकोबके वहांके उपस्थितीसे पुरी तरह अनभिज्ञ थे. जाकोब अब डॅनियलकी तरफ गया और उसके सामने जाकर उसका रास्ता रोकते हूए खडा हो गया. '' डॅनियल..'' जाकोबने उसे आवाज दिया. '' तूम मुझे सुन रहे हो ना ''लेकिन डॅनियल मानो जाकोबके वहांके अस्तित्वको नकारते हूए सामने सिधा चलने लगा. और क्या आश्चर्य उसे चलते हूए जाकोबकी कोई बाधा या अवरोध ना होते हूए वह सिधा उसके शरीरसे होते हूए दुसरी तरफ आगे निकल गया. लेकिन जाकोब अपनी कोशीश छोडनेके लिए तैयार नही था. वह ब्रॅटके सामने जाकर खडा हो गया, '' ऑफीसर... मेरी तरफ देखो '' जाकोब उसके आंखोकी सामने अपना हाथ हिलाकर उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षीत करनेका प्रयास कर रहा था. लेकिन कोई फायदा नही हो रहा था. तभी इतने लोगोंमेंसे कोई एक अपनी तरफ देख रहा है ऐसा जाकोबके ध्यानमें आगया. वह एक बुढा था. वह सिर्फ उसकी तरफ देखही नही रहा था बल्की उसकी तरफ देखते हूए मंद मंद मुस्कुराभी रहा था. '' तुम्हे कोईभी सुन नही पाएगा ... और देख भी नही पाएगा '' उस बुढेने जाकोबसे कहा. स्टेलाने उत्सुकतावश उस बुढेकी तरफ देखते हूए पुछा, '' लेकिन क्यो?'' '' क्योंकी तुम एक अलग विश्वमें हो '' उस बुढेने कहा. '' फिर आप कैसे हमें देख सकते हो और सुनभी सकते हो '' स्टेलाने पुछा. उसपर उस बुढेने जोरसे ढहाका लगाया और कहा, '' क्योंकी तूम मेरे विश्वमें हो... ... तूम, वह और मै एक अलगही विश्वमें पहूंच गए है ... या यूं कहीए हम मर चूके है ऐसा कहा तो भी चलेगा...... क्योंकी इन लोगोंकी दुनियाके लिए हम मरही चूके है ... कुछ लोग हम जैसोंको आत्मा कहते है तो कोई भूत.... लेकिन यह सच है की हम इन लोगोंको देख सकते है, सुन सकते है लेकिन वे हमे देखभी नही सकते और ना सुन सकते है ''जाकोबने और स्टेलाने असाहयतावश अपने आसपास खडे लोगोंकी तरफ देखा. सचमुछ जाकोब और स्टेला उन्हे देख, सुन सकते थे लेकिन वे उन्हे देखभी नही सकते थे और सुनभी नही सकते थे. क्रमश:...

Black Hole CH-45 इम्प्लोजन

हवेलीके सामने सब तरफ पत्थरोंके टूकडे फैले हूए थे और कुंएके पासतो पत्थरोंके छोटे छोटे ढेर बन गए थे. सब तरफ एक डरावना सन्नाटा फैला हूवा था. और कुंएमेंका वह ना खत्म होनेवाला अंधेरा खत्म होकर वहा कुंएके तलमें पाणी चमकने लगा था. कुंएके पास एक पत्थरके ढेरमें कुछ हरकत हो गई. उस ढेरसे धीरे धीरे एक आकृती उठकर खडी हो गई. वह स्टेला थी. खडी होनेके बाद उसने अपनी ढूंढती हूई निगाहे आसपास दौडाई. वह जाकोबको ढूंढ रही थी. वही एक जगह उसे जाकोब निचे गिरा हूवा दिखाई दिया. वह तुरंत उसके पास गई. उसने उसे सिधा कर उसका चेहरा अपनी तरफ किया. '' जाकोब ...'' खुशीसे वह उसे आवाज देते हूए बोली. लेकिन वह एकदम निश्चल था. उसने उसके शरीरको हिलाकर देखा. लेकिन कुछभी हरकत नही दिख रही थी. उसकी खुशी अब निराशामें बदलने लगी थी. '' जाकोब ... चलो उठो ... .'' वह उसे और जोरसे हिलाकर चिंतायूक्त स्वरमें बोली. फिरभी उसके शरीरमें कोई हरकत नही दिख रही थी. वह अब उसकी सांसे जांचकर देखते हूए उसे जोर जोरसे हिलाने लगी. जैसे ही उसने जाकोबके एक हाथकी उंगलियोंमे कंपन महसूस किया उसका चेहरा फिरसे खुशीसे खिल उठा. थोडीही देरमें जाकोबने धीरे धीरे अपनी आंखे खोली. उसके सामने उसकी स्टेला थी. दोनोंने आवेगसे एक दुसरेंको बाहोंमे भर लिया. उनके चेहरेपर खुशी समाये नही समा रही थी. '' सचमुछ भगवानका शुक्रिया अदा करना चाहिए की हम सही सलामत बाहर निकल गए. '' जाकोबने कहा. वे एक दुसरेकी बाहोंसे बाहर आ गए. स्टेलाने आधार देकर उसे खडे होनेमें मदद की. उनके शरीरपर जगह जगह चोटें आई थी और जख्म हो गए थे. उस ब्लॅकहोलसे बाहर निकलनेके लिए लगातार दौडनेसे वे काफी थक भी चूके थे. वे एकदुसरेको सहारा देते हूए धीरे धीरे चलने लगे. '' लेकिन यह सारे विस्फोट क्यो होगए?... कुछ तो कारण होगा ?'' स्टेलाने पुछा. '' तुम्हे पता है ... यह सब ब्लॅकहोल्स कैसे बने ?'' जाकोबने पुछा. '' नही ... कैसे बने ?'' स्टेलाने पुछा. '' ये सारे ब्लॅकहोल्स तैयार होगए वे 'इम्प्लोजन' इस प्रक्रियासे ... और वे एक दिन 'एक्सप्लोजन' इस प्रक्रियासे नष्ट होनेही वाले थे. ...'' जाकोबने कहा. '' 'इम्प्लोजन' ?'' स्टॆलाने आश्चर्यसे पुछा. '' हां 'इम्प्लोजन' यह ... 'एक्सप्लोजन' के एकदम उलटी प्रक्रिया है ... मुझे लगता है वे कृत्रिम तरीकेसे बनाए गए थे इसलिए जल्दी नष्ट हो गए. ...'' जाकोबने कहा. '' मतलब ?... कही यह विश्वभी एक दिन ऐसेही विस्फोट होकर नष्टतो नही होनेवाला ?'' स्टेलाने उसके कहनेका मतलब समझकर पुछा. '' हां एकदम बराबर ... लेकिन वह समय मानवी जिवनके हिसाबसे काफी बडा होनेसे वह इतने जल्दी नही आयेगा... कभीना कभी वह वक्त आयेगा यह निश्चित है .. लेकिन वह वक्त काफी लंबा होगा. '' जाकोबने कहा. क्रमश:...

Black Holes CH-44 हवेलीके बाहर

जैसेही जाकोब और स्टेला 'ए' लेव्हलके पथरीली गुंफामें निचे जमिनपर गिर गए, वे तुरंत उठकर खडे होते हूए दौडने लगे. क्योंकी उन्हे पता था की उनके पास अब बहुत कम समय रह गया है. उसके सबुतके तौर परही शायद वे जब 'ए1' कुंएसे थोडेही सामने गए होगे तब 'ए1' कुंएमेभी भयानक विस्फोट हो गया. सब तरफ पत्थरके टूकडे फैल गए. कुछ पत्थरके टूकडे उन्हे लगे भी. लेकिन उन्हे रुकनेके लिए, या कहां लग गया है यह देखनेके लिए अब बिलकूल वक्त नही था. वे वैसेही जख्मी हालतमें ना रुकते हूए और पिछेभी ना देखते हूए दौडते रहे. उन्हे पता था की अब आखरी लेव्हल, जो एक बार पार करनेके बाद वे सकुशल बाहर निकल सकते है. दौडते हूए वे 'ए3' कुंएके पाससे गुजर गए. और थोडीही दुर गए होगे जब 'ए3' कुंएमेंभी एक भयानक विस्फोट हो गया. इस बार वे एकदम उस कुंएके पास थे. इसलिए वे उस विस्फोटके साथ पत्थरोंके टूकडोंके साथ हवामें उछाल दिए गए. इसबार उन्हे काफी चोटें आयी थी. लेकिन अब उनके बसमें कुछ नही बचा था. उस विस्फोटका बहाव उन्हे जहां ले जा रहा था उधर वे पत्थरोंके साथ हवामें उड रहे थे. उन्हे पता था की वे एकबार निचे गिर गए की उन्हे सबकुछ पथरीला होनेके कारण जोरोंकी चोटें आयेगी. शायद उस मारसे वे बचभी ना पाएं. लेकीन जब वे निचे गिरने लगे, उनके खयालमें आ गया की वे एकदम 'एक्झीट' कुंएके उपरही है. और निचे गिरनेके बाद वे बराबर 'एक्झीट' कुंएमेंही गिरने वाले है. इतनी भयानक परिस्थीतीमेंभी उनके चेहरेपर एक खुशीकी लहर दौड गई. एकबार वे उस कुंएमें गिरकर बाहर निकल गए की वे इस भयानक हालातसे छूटनेवाले थे. वे धीरे धीरे पत्थरोंके टूकडोंके साथ 'एक्झीट' कुंएमें गिरने लगे. गिरते हूए उन्हे पत्थरोंके टूकडोंसे चोटेंभी आ रही थी. लेकिन उन चोटोंके दर्दसे हम थोडीही देरमें इस गुंफासे बाहर निकलने वाले है यह खुशी जादा महत्वपुर्ण थी. अब वे 'एक्झीट' कुंएके उपरही थे. तभी जाकोबके कलाईपर जो चमकिला पत्थर बंधा हूवा था वह, शायद पत्थरोंकी मारकी वजहसे उसके कलाईसे खुल गया और निचे गिरने लगा. वह पत्थर उन दोनोंके पहलेही उस कुंएमें गिरने लगा. और उस पत्थरके पिछे अब जाकोब और स्टेलाभी धीरे धीरे उस कुंएमें गिरने लगे. लेकिन यह क्या ... वे उस 'एक्झीट' कुंएमें कुछ ही फासलेतक पहूंचे होगे तब उस 'एक्झीट' कुंएमेही अचानक एक भयानक विस्फोट हो गया. पत्थरोंके टूकडे सब तरफ फैल गए. वे पत्थरोंके टूकडे इधर उधर गिरकर, आसपासके पत्थरोंसे टकराकर आवाज होने लगा था. और वह सब खत्म होनेके बाद सब तरफ सन्नाटा और अंधेरा फैल गया. तुफानके बाद वाला सन्नाटा और आंखे चौधानीवाली रोशनीके बादवाला अंधेरा! बाहर उस हवेलीमें ब्रॅट, डॅनियल, सुझान और बाकि पुलिस कर्मचारी अबभी स्टेला और गिब्सनको ढूंढ रहे थे. उन्हे वे तो मिलही नही रहे थे, लेकिन उनका कुछ नामोनिशानभी नही मिल रहा था. ब्रॅट उसके सहकर्मीयोंपर लगातार चिढकर चिल्लाए जा रहा था. 'इधर देखो''उधर देखो ' ऐसे निर्देश दे रहा था. उसके सहकर्मी उन्हे ढूंढ ढूंढकर थक चूके थे. तभी उन्हे एक भयानक विस्फोटका आवाज सुनाई दिया. कुछ क्षण तो उन्हे कुछभी समझमें नही आया. पागलों जैसे वे सब लोग अपनी अपनी जान बचाते हूए इधर उधर दौडने लगे. आखिर उनके खयालमें आ गया की विस्फोट हवेलीमें ना होकर हवेलीके बाहर हो गया है. लेकिन विस्फोट इतना बडा था की पुरी हवेली कांप गई थी. वे तुरंत हवेलीके बाहर दौडते हूए आ गए. जब वे हवेलीके मुख्य दरवाजेमें खडे होकर बाहर देखने लगे, वे भौंचके होकर स्तब्धतासे बाहरका दृष्य देखने लगे. बाहर जहां कुंआ था उसके आसपास और हवेलीके सामने सब तरफ पत्थरोंके टूकडे फैले हूए थे. अबभी विस्फोटसे बना हूवा धूल का घना बादल धीरे धीरे निचे आता हूवा दिखाई दे रहा था. क्रमश:...

Black Hole CH-43 स्फोट

स्टॆला और जाकोब उनके सामने गिरकर, टूकडे होकर बिखर गए पत्थरकी तरफ अबभी डर और आश्चर्यसे देख रहे थे. वे उन हादसेसे संभलते ना संभलते तभी उस गुंफाके एकदम दूसरे किनारे एक कुंएमें बडासा विस्फोट होगया. उनके चेहरे डरके मारे एकदम सफेदसे हो गए. उनके शरीरकी एक एक कोशीका डरके मारे शिथील हो गई थी. एक बडे पत्थरके पिछे छूपनेके लिए वे दौड पडे. पुरी गुंफामें उस विस्फोटकी वजहसे पत्थरोंके टूकडे इधर उधर फैल गए थे. कुछ टूकडे तो उनके एकदम सामने आकर गीर पडे थे. जिस कुंएमें विस्फोट होगया था वह अब कुंवा नही बचा था, वह एक पत्थरोंका बडासा एक ढेर बन गया था. '' यह क्या हो रहा है ?'' स्टेलाने डरसे और सांस फुली हालमें पुछा. '' चलो जल्दी... कुछ गडबड दिख रही है ... हमें यहांसे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहिए.....'' जाकोबने कहा. एकदूसरेका हाथ कसकर पकडकर वे 'exit' कुंएकी तरफ दौडने लगे. 'exit' कुंएके पास पहूंचतेही उन्होने तुरंत दौडते दौडतेही उस कुंएमें छलांग लगाई. 'डी' लेव्हलसे स्टेला और जाकोब अब 'सी' लेव्हलके एक गुंफामें जमिनपर गिर गए थे. वे तुरंत उठकर खडे होगए. '' चलो जल्दी उठो '' जाकोब उठते हूए उसका हाथ पकडकर उसे उठाता हूवा बोला. उसने उसे उठकर खडे होनेमें मदत की. और उठे बराबर वे दोनोंभी 'सी' लेव्हलकी 'एक्झीट' कुंएकी तरफ जोरसे दौडने लगे. जाकोब उसका हाथ अपने हाथमें पकडकर, उसे लगभग खिंचते हूए सामने दौड रहा था और स्टेला उसके दौडनेके गतिसे अपने दौडनेकी गति मिलानेकी जी तोड कोशीश करते हूए दौड रही थी. जब वे लगभग 'एक्झीट' कुंएके पास पहूंचेही थे , दुसरा एक कुंआ 'सी2' में एक भयानक स्फोट हो गया. '' देखो .. संभलकर ... उन पत्थरोंके टूकडे अपनी तरफ आ सकते है '' स्टेला दौडते हूए बोली. फिरभी ना रुकते हूए उन्होने दौडते हूए 'एक्झीट' कुंएमें छलांग लगाई. वे 'एक्झीट' कुंएमें लगभग आधे अंतरतक पहूंचे होगे, तब उसी लेव्हलका और एक कुंआ 'सी1' मेंभी भयानक स्फोट हो गया था. जाकोब और स्टेला 'बी' लेव्हलके पथरीले गुंफामें निचे जमिनपर गिर गए और उनके पिछे पिछे 'सी' लेव्हलके पत्थरके टूकडेभी उनके शरीरपर गिरने लगे. जाकोबने स्टेलाका शरीर अपने शरीरसे ढंकते हूए, उसका रक्षण करनेके लिए मानो अपने शरीकी ढाल बनाई थी. थोडी देर बाद एकदूसरेको आधार देते हूए, पत्थरोंके टूकडे बाजू हटाते हूए, वे उठकर खडे होगए . उन्हे कुछ मामूली चोटे आई थी. उठनेके बाद उन्होने अपने टॉर्चेसके रोशनीमें 'एक्झीट' कुंआ ढूंढनेके लिए अपनी नजरे इधर उधर दौडाई, तो उन्हे 'बी2' कुंआ वे वहां आनेके पहलेही विस्फोटसे नष्ट हूवा दिखाई दिया . उस कुंएके जगह सिर्फ एक पत्थरोंका ढेर बचा था और पत्थरोंके टूकडे उस गुंफामें सब तरफ बिखरे हूए दिख रहे थे. उस सब तरफ बिखरे पत्थरोंके ढेरसे वे 'एक्झीट' कुंएकी तरफ जानेके लिए रास्ता ढूंढने लगे. 'एक्झीट' कुंआ तो उन्हे दिख रहा था, लेकिन बिचमें पत्थरके ढेर आ रहे र्थे, जो लांघकर उने दुसरी तरफ जाना था. वे बिचमें आ रहे पत्थरोंके ढेरपर चढ गए. चढते हूए उन्हे कोई दिक्कत नही हूई. लेकिन दुसरी तरफसे निचे उतरते हूए वे लगभग गिरते लूढकते हूए निचे गिरने लगे. उन पत्थरोंके बिचसे रास्ता निकालते हूए अचानक स्टेला जोरसे चिखी. '' क्या हूवा ?'' जाकोबने पुछा. जाकोबने देखा तो वह जंगली कुत्ता एक जगह पत्थरोंके ढेरके निचे कुचलकर मर गया था. उसका खून सब तरफ फैला हूवा था और आसपासके पत्थरभी उसके खूनसे सने थे. पत्थरके ढेरसे लूढकते हूए निचे पहूंचनेके बाद, वे दोनों तुरंत उठ गए, और जितना हो सकता है उतने जोरसे 'एक्झीट' कुंएकी तरफ दौडने लगे. दौडते और चिल्लाते हूए उन्होने 'एक्झीट' कुंएके पास पहूंचतेही उस कुंएमें छलांग लगाई. उनके चिल्लानेका आवाज कम कम होते गया. वे उस कुंएमें लगभग बिचतक पहूंचे होगे तब अचानक उन्होने जिस 'एक्झीट' कुंएमें छलांग लगाई थी उसी कुंएमें एक भयानक स्फोट हो गया. क्रमश:...

Black Hole CH-42 चेतना

जब जाकोब 'D' लेव्हलकी गुंफामें जमिनपर गिर गया, उसकी आंखे बंद थी. उसके शरीरमें कुछभी हरकत नही थी, लेकिन उसके शरीरमें एक सुक्ष्म स्तरपर कुछ हरकत चल रही थी. उसके शरीरसे एक चेतना बाहर निकलनेके लिए बेताब थी. वह चेतना उसके शरीरसे बाहर निकलनेके लिए जी तोड कोशीश कर रही थी, क्योंकी वह चेतना गिब्सनकी थी और शरीर अलगही था. बहुत प्रयास करनेके बाद, कोई रबड खिंचा जाए ऐसी वह चेतना उस शरीरसे बाहर निकल गई. लेकिन उस चेतनाका बेचैन उगम अबभी उस शरीरमें मौजूद था. वह जाकोबके शरीरसे बाहर निकली हूई चेतना सिधे जाकर स्टेलाके बेडरुममें पहूंच गई. स्टेला बेडरुममें गहरी निंदमें सो रही थी. जैसेही वह चेतना उसके पास पहूंच गई, स्टेला घबराकर जैसे सपनेसे जाग गई हो ऐसे उठ गई. उसी समय उस चेतनाका उगम जो गुंफामें उस शरीरमें बेचैनीसे तडप रहा था, वह उस चेतनाको अपनी ओर खिचने लगा और वह चेतना बेडरुमसे खिडकीके मार्गसे अदृष्य हो गई. जाकोबके शरीरमें जो उस चेतनाका उगम बडी बेचैनीसे तडप रहा था, उसकी वजहसे वह चेतना उस शरीरमें फिरसे खिंच ली गई और हमेशाके लिए उस शरीरमें कैद होकर रह गई, क्योंकी भलेही दिखनेमें वह शरीर अलग हो, उस शरीरका कण कण उस चेतनाका था. उस शरीरके हर कणपर उस चेतनाका हक था. अचानक उस शरीरने - जाकोबने उस गुंफामें पडे हूए अवस्थामें अपनी आंखे खोली ...... 'D4' कुंएके किनारे खडा होकर जाकोब अपनी आपबीती स्टेलाको बता रहा था. स्टेला आश्चर्यसे उसकी कहानी सुनती हूई उसकी तरफ एकटक देख रही थी. जाकोब उस कुंएके बगलमें खडे पत्थरपर तराशे प्रिझमजैसी आकृतीको स्पर्ष करते हूए बोला, '' जैसे तुम्हे पता हैही की ब्लॅकहोल 'A3' में 15 मिनट बाहेरके अंदरके 1 घंटे बराबर होते है ..... यानीकी वहां वक्त अपने वक्तके तुलनामें सामने दौडता है ..'' जाकोब अपना हाथ घडीकी दिशामें घुमाकर दिखाते हूए बोला. उसने उसके टॉर्चकी रोशनी अब दुसरे कुंएके किनारे खडे एक पत्थरपर डाली, जिसपर 'D5' ऐसी खुदे हूए अक्षर दिख रहे थे. '' और इस 'D5' ब्लॅकहोलमें वक्त उलटी दिशामें दौडता है ...'' जाकोब अपना हाथ घडीके उलटी दिशामें घुमाता हूवा बोला. जाकोब फिरसे अपने हाथसे 'D4' कुंएके पास खडे पत्थरपर तराशे प्रिझमको हलकेसे छूकर बोला, '' लेकिन इस 'D4' ब्लॅकहोलमें वक्तका परिमाण पुरी तरह अलग है ... यहां वक्त आगे पिछे ... दोलायमान होता है ...'' जाकोबने अपना हाथ एक बार घडीकी दिशामें और फिर घडीके विरुद्ध दिशामें घुमाते कहा. '' दोलायमान होता है मतलब ?'' स्टेलाने पुछा. '' मतलब वहां वक्त किसी पेंडूलमकी तरह आगे पिछे दौडता है ...'' जाकोबने अपना हाथ पेंडूलमजैसा आगे पिछे करते हूए कहा, स्टेला अबभी जाकोबकी तरफ आश्चर्यसे एकटक देख रही थी. उसकी आश्चर्यसे बडी हूई आंखोमें अब प्रेमका अंशभी दिख रहा था. जाकोब उसकी आंखोमें खोकर उसकी तरफ प्यारसे देखने लगा. वे एकबार फिरसे कसकर अलिंगणमें बद्ध होगए . '' लेकिन इतने दिन तूमने मुझे यह सब क्यों नही बताया ?'' स्टेलाने पुछा. वे अबभी आलिंगनमें बद्ध थे. जाकोब आलिंगणसे बाहर आते हूए बोला, '' अपना पती ... वह भी एक पुरी तरह अलग शरीरमें ... मुझे आशंका थी की तूम इस बातपर यकिन कर पाती या नही ...''उसने उसका हाथ अपने हाथमें लेकर थपथपाया और आगे कहा, '' इसलिए मैने तुम्हे यह सब धीरे धीरे ... इस गुंफामें सब बतानेके बाद, यानीकी तुम्हे यह टाईम, स्पेस और दुसरे विश्वकी थिअरी पुरी तरह समझनेके बाद बतानेका तय किया था '' अब वे हाथमें हाथ लेकर धीरे धीरे उस गुंफामें चलने लगे थे. '' मेरा मुझेही पता है की मै तुम्हारेसिवा यह सब दिन कैसे बिता सकी... तुम्हारे सिवा और फिरभी तुम्हारे साथ..'' स्टेलाने कहा. '' मै तुम्हारी भावनाएं समझ सकता हूं ... फिरभी मुझे कहीं लगही रहा था की तुम सच एक दिन जरुर जानोगी'' जाकोब उसकी आंखोमें देखते हूए बोला. तभी 'धप्प' अचानक एक बडासा पत्थर उनके सामने आकर गिरा. गिरनेके बाद उस पत्थरके टूकडे टूकडे होकर इधर उधर बिखेर गए थे. घबराकर और चौंककर वे एकदमसे दो कदम पिछे हट गए. क्रमश:...

Black Hole CH-41 कुंआ 'D4'

काफी समयतक स्टेला और जाकोब एकदुसरेके बाहोंमें अलिंगणबद्ध थे. उसे आखिर समझ चूका था की जाकोब ही गिब्सन है . वह जाकोबकी बाहोंसे बाहर आगई और उसका चेहरा अपने हथेलियोंमें लेकर उसके चेहरेकी तरफ एकटक देखे जा रही थी. गिब्सनके और जाकोबके चेहरेमें बिलकूल समानता नही थी. '' लेकिन हनी, यह कैसे हूवा ?'' उसने उसके चेहरेकी तरफ गौरसे देखते हूए पुछा. उधर बाहर सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी पुलिस स्टाफने हवेलीका चप्पा चप्पा छान मारा था लेकिन स्टेला उन्हे कही नही दिख रही थी. ब्रॅटको उम्मीद थी की आज उसे गिब्सनभी मिलेगा. लेकिन उसकी उम्मीदके अनुसार कुछ नही हो रहा था. ब्रॅट अब चिढ चूका था. ठिक है गिब्सन मिल नही रहा है लेकिन यह स्टेला कहा गई. ?...उसे जमिन निगल गई की आसमान खा गया....वह उसका गुस्सा आपने साथीयोंपर निकाल रहा था. स्टॆला और जाकोब जिस कुंएके पास खडे थे वहा एक पत्थरपर 'D4' ऐसा खुदा हूवा था. उस पत्थरपर 'D4' के निचे 'खतरा ' ऐसा लिखा हूवा था और उसके और निचे प्रिझमकी तरह एक आकृती बनाई हूई थी. जाकोबने उस प्रिझमजैसे आकृतीको स्पर्ष किया और वह उस स्पर्षका अहसास करते हूए बोला, '' यही वह ब्लॅकहोल है जो इन सब बातोंके लिए जिम्मेदार है '' स्टेला उसकी तरफ देखते हूए वह और आगे क्या कहता है इसकी राह देखने लगी. जाकोब अपनी कहानी बताने लगा ......... गिब्सन जब 'D' लेव्हलपर पहूंचा तब किसी अजनबीकी तरह अपने टॉर्चकी रोशनीमें इधर उधर देख रहा था. अपने हाथमें पकडे कागजादका संदर्भ लेकर वह धीरे धीरे चलते हूए 'D4' कुंएके पास आगया. उसने झुककर उस कुंएमें झांककर देखा. उसने अपने हाथमें पकडे कागजाद कुंएके किनारे एक जगह रखकर उसपर एक छोटा पत्थर रख दिया और दो कदम पिछे हटकर, दौडते हूए आकर उस कुंएमें छलांग लगा दी. गिब्सन एक दुसरे पथरीले गुंफामें जमिनपर गिर गया. इधर उधर देखते हूए, अपने टॉर्चकी रोशनी गुंफामें डालकर वह उठकर खडा हो गया. उसने उसके सामने पत्थरके दिवारकी तरफ देखा. वह उस दिवारकी पास गया और उसने उस दिवार पर एक सफेद भूरभूरे पत्थरसे लिखा, ' वर्ल्ड इज ए मॅथेमॅटीकल एक्स्प्रेशन विच इज ए फन्क्शन ऑफ स्पेस ऍन्ड टाईम' पुरा वाक्य लिखनेके बाद वह उन शब्दोंकी तरफ गौरसे देखने लगा. उसके खयालमें आगया की वे शब्द जिस क्रमसे लिखे गए थे उसी क्रममें एक एक करके उस दिवारसे गायब हो रहे है. उसने गुंफामें चारो तरफ नजर घुमाई. उसने अपने टॉर्चकी रोशनी गुफांमे इधर उधर डालकर उस गुंफामें 'Exit' कुंआ ढूंढा और वह उस कुंएकी तरफ चलने लगा. वह चल रहा था और उसके शरीरपर पहने कपडे एक एक करके गायब होने लगे... फिर उसके हाथमें पकडा टॉर्च गायब होगया ....बादमें तो जो बदल हो रह थे उसकी गती और तेज हो गई. धीरे धीरे गिब्सनकी उम्र कम होने लगी .... इतनी कम की अब वह 7-8 सालका लडका हो गया था. ....उसकी उम्र और कम होकर अब उसका लगभग 4-5 माहके छोटे बच्चेमें रुपांतर हो गया ....आखिर तो वह पुरी तरह गायब होगया... वह जहा खडा था वह अब कुछ भी बाकी नही बचा था ....आगे तो जो गुंफा दिख रही थी वह गुंफाभी धीरे धीरे अदृष्य होने लगी... एक क्षण ऐसा आगया की पुरी गुंफा अदृष्य होकर वहा कुछभी नही बचा... ..........अचानक मानो शून्यसे फिरसे वह गुंफा फिरसे अवतिर्ण होने लगी....पुरी गुंफा अवतिर्ण होनेके बाद थोडी देरमें ...अचानक वह जहां खडा था वहा फिरसे एक बालक अवतिर्ण होगया .....और धीरे धीरे उस बालककी उम्र बढने लगी .....वह बालक धीरे धीरे बडा होकर उसका एक लडकेमें रुपांतर होने लगा... वह लडकाभी अब धीरे धीरे उम्रसे बढने लगा. .....वह लडका धीरे धीरे बढकर उसका अब एक आदमीमें रुपांतर होने लगा... लेकिन वह आदमी अब गिब्सन नही बचा था... वह पुरी तरहसे अलग आदमी... जाकोब बन गया था .....धीरे धीरे उसके शरीरपर पहने कपडे वापस आ गए ....उसके हाथमें पकडा टॉर्चभी वापस आ गया .....अब घट अरही घटनाओंकी गती फिरसे कम हो गई. जाकोबको उसके सामने अब टॉर्चके रोशनीमें 'Exit'कुंआ फिरसे दिखने लगा. उसने सामने दिवारपर देखा, उस दिवारपर उसने लिखे शब्द धीरे धीरे फिरसे अवतिर्ण होने लगे - ' वर्ल्ड इज ए मॅथेमॅटीकल एक्स्प्रेशन विच इज ए फन्क्शन ऑफ स्पेस ऍन्ड टाईम'जाकोब वह वाक्य पुरी तरहसे उस दिवारपर अवतिर्ण होनेकी राह देख रहा था. जैसेही वह वाक्य पुरी तरहसे उस दिवारपर अवतिर्ण हो गया, जाकोब उसके सामने दिख रहे 'Exit' कुंएकी तरफ तेजीसे दौडने लगा. कुंएके नजदिक पहूंचतेही , एक पलभी ना गंवाते हूए उसने झटसे उस कुंएमें छलांग लगा दी. क्रमश:...

Black Hole CH-40 तूम कौन हो ?

हवेलीके सामने अब स्टेला और पुलिसकी गाडीके बाजुमें और एक गाडी आकर खडी होगई. उसमेंसे ब्रॅट जल्दी जल्दी निचे उतर गया और पिछे मुडकर ना देखते हूएही उसने गाडीका दरवाजा जोरसे पिछे धकेलते हूए बंद किया. वह उतरतेही उसके लिए रुका पुलिस तुरंत अदबके साथ उसके सामने आकर खडा होगया. '' अपनी टीम कहा है ? '' ब्रॅटने पुछा. '' सर वे अंदर ... हवेलीमें गए हूए है '' उस पुलिसने जवाब दिया. ब्रॅट उस हवेलीकी तरफ बढते हूए, उस पुलिसकी तरफ ना देखते हूए बोला, '' चलो''वे दोनो जल्दी जल्दी हवेलीमें जाने लगे. स्टेलाने अंदर एक ब्लॅकहोलमें फिरसे छलांग लगाई. उसने छलांग लगातेही वह जंगली कुत्ता एक पत्थरके पिछेसे, मुंहमे एक हड्डी लेकर उसे चबाते हूए उस कुंएके पास आगया. उस हड्डीको अबभी कही कही मांस बाकी था. वह उस कुंएके किनारेपर खडा होकर, वह हड्डी चबाते हूए अंदर झुककर, शायद स्टेलाको देखने लगा. स्टेला दुसरे एक लेव्हलके पथरीली गुंफामें जमिनपर गिर गई थी. वह तुरंत उठकर खडी हो गई. तभी 'थड' एक आधा अधूरा खाया हूवा, कही कही मांस लगा हूवा हड्डीका टूकडा उसके सामने आकर गिरा. डरके मारे घबराकर उसके मुंहसे एक चिख बाहर निकल गई और वह उस हड्डीके टूकडेसे दो कदम पिछे हट गई. हवेलीके सामने स्टेला और पुलिसकी गाडीयोंके बगलमें अब सुझानकीभी कार आकर रुक गई. उस हवेली और आसपासके परिसरकी तरफ अवाक होकर देखते हूए सुझान और डॅनियल कारसे उतर गए. '' ऐसे इस डरावनी जगहपर वह क्या कर रही होगी ?'' डॅनियलने पुछा. '' चलो जल्दी अंदर चलते है ... अबतक ब्रॅटने उसे ढूंढाभी होगा .'' सुझान हवेलीमे जानेकी जल्दी करते हूए बोली. सुझान सामने और डॅनियल पिछे पिछे, ऐसे दोनोभी जल्दी जल्दी हवेलीमें घूस गए. स्टेला अंदर एक 'D' लेव्हलके गुंफामें थी. वह अपने टॉर्चकी रोशनी गुंफामें चारो ओर घूमाकर देख रही थी. आखिर उसके टॉर्चकी रोशनी एक कुंएके बगलमें खडे पत्थरपर आकर स्थिर होगई. उस पत्थरपर 'D1' ऐसा खुदा हूवा था. स्टेला फिरसे अपने टॉर्चकी रोशनी अब उस कुंएके आसपास डालकर देखने लगी. तभी वह चौक गई, उसे जाकोब एकदम उसके सामने खडा हूवा दिखाई दिया. उसके एक हाथमें बडासा एक छूरा था और दुसरे हाथमें एक पत्थर. जैसेही रोशनी उसके उपर गिर गई, वह धीरे धीरे स्टेलाकी तरफ बढने लगा. स्टेलाभी ना डरते हूए उसकी तरफ चलने लगी. '' तूम यहां क्या कर रही हो ?...'' जाकोबने उसे पुछा. स्टेलाने एक अर्थपूर्ण कटाक्षसे उसकी तरफ देखा और वह उसकी तरफ एकटक देखती रही. धीरे धीरे उसकी आंखोमें आंसू आने लगे. '' तूम कौन हो ?'' स्टेलाका गंभीर स्वर गुंजा. जाकोब उसकी तरफ बढते हूए वहीं रुक गया. '' बोलो तूम कौन हो ?... मैने तुम्हे पुरी तरहसे पहचान लिया है '' स्टेलाने कहा. जाकोबकी उसके हाथमें पकडे छूरेपर और पत्थर पर पकड कस गई. वह अब उसके एकदम सामने आकर उसकी आंखोके भाव समझनेकी कोशीश करने लगा. '' मुझे यकिन था की एक ना एक दिन तुम्हे सच पता चलेनाही था ..'' जाकोबने कहा. वह और सामने आकर उसके चेहरेके सामने खडा हो गया. उसकी हाथमें पकडे छूरे पर और पत्थपर पकड ढीली होकर वे उसके हाथसे छूटकर निचे गिर गए. वहभी अब उसकी तरफ एक अर्थपुर्ण नजरसे देखने लगा. '' हनी... तूमने मुझे सही पहचाना... हां मै गिब्सनही हूं ... तुम्हारा गिब्सन..'' वह अपने दोनो हाथ उसके कंधेपर रखकर बोला. वह और नजदीक जाकर उसकी आंखोंमें देखने लगा. वे अब इतने नजदिक आ गए थे की उनको एकदुसरेके सांसोंकाभी अहसास हो रहा था. एकदम आवेगके साथ दोनोने एक दुसरोकों कसकर एक प्रदिर्घ आलिंगनमें बद्ध किया. क्रमश:...

Black Hole CH-39 'थड' - एक भयानक आवाज

उस पुराने हवेलीके सामने एक कार आकर रुक गई. कारका दरवाजा खुला और कारसे जल्दी जल्दी स्टेला उतर गई. उतरनेके बाद लगभग दौडते हूएही वह कुंएकी तरफ गई. कुंएके पास जातेही एकभी पल ना गवांते हूए उसने कुंएमें छलांग लगा दी. थोडीही देरमें हवेलीके सामने स्टेलाके कारके बगलमें पुलिसकी जीप आकर रुक गई. जीप रुकतेही तुरंत पुलिसकी एक हत्यारबंद तुकडी बाहर निकल गई. उतरनेके बाद पहले उन्होने स्टेलाको उसके कारमें ढूंढा. वह कारमें नही थी. फिर वे उसे आसपास ढूंढने लगे. उनमेंसे एक पुलिसने तुरंत वायरलेसपर ब्रॅटसे संपर्क कर उसे जानकारी दी , '' सर वह अभी कुछ देर पहले यहां एक हवेलीके सामने रुक गई है ... इसी रास्तेपर आगे बाई तरफ ...'' उधरसे उसे ब्रॅटने कुछ निर्देश और आदेश दिए होंगे क्योंकी वह बिच बिचमें, '' यस सर...''''सर''''सर'''' राईट सर'''' यस सर''ऐसा बोलता रहा. जब उधरसे फोन कट होगया उसने वायरलेसका उपकरण अपने जेबमें वापस रख दिया. '' वह यहां तो कही नही दिख रही है '' उनमेंसे एक पुलिस बोला. '' वह जरुर इस हवेलीमें गई होगी. '' उनमेंसे एक उस हवेलीकी दिवारोंको विस्मयसे उपरसे निचेतक देखता हूवा बोला. '' चलो जल्दी... सबलोग हवेलीमे चलो '' उनमेंसे एक वरिष्ठ पुलिसने आदेश दिला.'' और तैयार रहो ... अंदर और कितने लोग है यह हमें अभी कोई अंदाजा नही है ..'' उस वरिष्ठ अधिकारीने आगे कहा. वह वरिष्ठ अधिकारी आग़े और उसके पिछे उसकी सारी टीम हवेलीके तरफ चलने लगे. कुछ फासला तय करनेके बाद वह वरिष्ठ अधिकारी एकदमसे रुका और पिछे मुडकर एक पुलिससे बोला, '' तुम यही बाहर रुको ... मि. ब्रॅट इतनेमेंही आयेंगे ...'''' यस सर'' वह पुलिस नम्रतासे बोला और वही पिछे रुका रहा .बाकी टीम उस वरिष्ठ पुलिस अधिकारीके पिछे पिछे उस हवेलीमें प्रवेश करने लगी. स्टेला निचे पथरीली गुंफामें गिरनेके बाद तुरंत उठकर खडी हो गई और अपना टॉर्च शुरु कर उसकी रोशनी गुंफामें इधर उधर डालने लगी. 'A1' कुंएके पासवाला पत्थर दिखतेही उसने अपने टॉर्चकी रोशनी वहां स्थिर की और तेजीसे उस कुंएकी तरफ बढने लगी. जाते जाते अचानक 'थड' - एक भयानक आवाज हूवा. वह घबराकर दो कदम पिछे हट गई. देखती है तो उसके सामनेही एक पत्थरका बडासा टूकडा उपर छतसे टूटकर गिर गया था. यह ऐसा कैसे हूवा ?...ऐसा तो पहले कभी नही हूवा था ?..वह उपर छतकी तरफ देखते हूए सोच रही थी. छतपर कुछ नही था. सिर्फ एक गढ्ढा दिख रहा था, जहांसे शायद वह पत्थरका टूकडा टूटकर गिरा था. क्रमश:...

Black Hole CH-38 स्टेला किधर जाने लगी ?

सुझानने ब्रॅटसे फोनपर बात की और फोन रखतेही बाहर जानेके लिए तूरंत सामनेके दरवाजेके तरफ निकल पडी डॅनियलभी कुछ ना समझते हूए उसके पिछे पिछे जाने लगा. '' चलो जल्दी ... हमें तुरंत जाना चाहिए.'' सुझानने डॅनियलसे कहा. '' कहां ?'' इतनी देरसे बोलनेका मौका मिलतेही डॅनियलने पुछा. '' उसे ढूंढनेके लिए '' सुझान घरके बाहर निकलते हूए बोली. '' कहां गई वह ?'' डॅनियलने पुछा. '' अब मुझे क्या मालूम ?'' सुझान चिढकर बोली. '' फिर हम कहा जा रहे है ?'' डॅनियलनेभी चिढकर पुछा. '' तूम सिर्फ मेरेसाथ चलो ... अब फिलहाल मेरे पास समय नही है ... रास्तेमें मै सबकुछ बताऊंगी '' सुझान जितना मुमकिन है उतना शांत रहनेका प्रयास करते हूए बोली.वे दोनों घरके बाहर निकल पडे. एक कार तेजीसे रास्तेपर दौड रही थी. कारके खिडकीसे स्टेला कार चलाते हूए दिख रही थी. एक मोडपर उसने कारके कसकर ब्रेक दबाए और वह दाई तरफ मुड गई. अब उस कारके पिछे एक पुलिसकी पॅट्रोल जिप उस कारका पिछा करते हूए दिखने लगी. लेकिन स्टेलाका उस जिपकी तरफ एकतो ध्यान नही था या उसे उस जिपसे कुछ लेना देना नही था. स्टेलाकी कार फुल स्पिडमें दौड रही थी. तभी एक औरत रोड क्रॉस करते हूए सामनेसे आ रही स्टेलाकी कार देखकर, कुछ ना सुझते हूए, गडबडाकर रास्तेके एकदम बिचोबिच रुक गई. स्टेलाको जोरसे ब्रेक दबानेके अलावा कोई चारा नही था. कारके ब्रेकका चिखने जैसा आवाज हूवा और कार उस औरतके एकदम सामने रुक गई. इतनी देरसे मानो बर्फकी तरह जमी हूई वह औरत अब रोडके उस तरफ दौडने लगी. स्टेलातो एकदम पसिना पसिना हो गई थी. लेकिन वह औरत बच गई यह देखकर उसने राहतकी सांस ली. उसने अपने माथेपर आए पसिनेकी बुंदे पोंछ ली और फिरसे उसकी कार आगे चलने लगी. उसके पिछे पिछे वह पुलिसकी पॅट्रोल कार एक सुरक्षीत अंतर रखकर उसका पिछा करने लगी थी. शायद वे उसका पिछा कर रहे है यह उसके खयालमें ना आए इसलिए वह एक सुरक्षीत अंतर रखे हूए थे. या फिर उन्हे पुलिस ऑफीसर ब्रॅटका वैसा आदेश था. ब्रॅटकी जिपभी अब तेजीसे रास्तेपर दौड रही थी. वह लगातार वायरलेसपर स्टेलाका पिछा कर रहे पॅट्रोल जिपसे संपर्क रखे हूए था. तभी उसे उसके वायरलेसपर स्टेलाका पिछा कर रहे पुलिसका संदेश आ गया, '' सर हम उसके एकदम पिछेही है '''' गुड... उसे बिलकुल नजरसे ओझल मत होने देना ... थोडीही देरमें मै तुम्हे जॉईन होता हूं '' ब्रॅट वायरलेसपर बोला. शहरसे बाहर निकलकर काफी दूर जानेके बाद स्टेलाकी कार प्रमुख रास्तेसे बाई तरफ मुडकर एक कच्चे रास्तेपर दौडने लगी. धूलके बडे बडे बादल उठने लगे थे. स्टेलाके कारको बाई तरफ मुडा हूवा देखतेही उसका पिछा कर रहे पुलिसके जिपकी गती कम हो गई. वे अब उसकी कार आगे जानेकी राह देखने लगे ताकी वे उसका पिछा कर रहे है यह उसके खयालमें ना आए. इधर सुझान और डॅनियलकी कारभी शहरमें रास्तेपर तेजीसे दौड रही थी. डॅनियल कार ड्रायव्हींग कर रहा था और सुझान किधर मुडना है वैगेरा सारे निर्देश डॅनियलको दे रही थी. सुझानने अपने मोबाईलपर ब्रॅटका फोन डायल किया, '' हमभी अभी थोडीही देर पहले निकले है '' सुझानने कहा. '' चिंता मत करो ... हमारी एक टीम उसके पिछेही उसपर नजर रखनेके लिए तैनात है '' उधरसे ब्रॅटका आवाज आया.'' वह अब कहा है ?... और आप कहां हो ?'' सुझानने पुछा. '' मै थोडीही देरमें मेरे टीमको जॉईन होऊंगा ... मै अब ...'' ब्रॅटने जगहका नाम बतानेके लिए जिपके खिडकीसे बाहर झांककर देखा. स्टेलाके गाडीके पिछे अब उसका पिछा कर रहे पुलिसने अपनी गाडी कच्चे रस्तेपर मोड दी. गाडी कच्चे रास्तेपर मुडानेके बाद उन्होने वायरलेसपर ब्रॅटको इत्तला किया, '' सर ऐसा लग रहा है की वह जंगलकी तरफ जा रही है '' '' उसका पिछा करते रहो '' ब्रॅटने उधरसे ताकीद दी. '' यस सर..'' पिछा कर रहे पुलिसने कहा. डॅनियल कार चला रहा था और सुझानका अबभी मोबाईलपर संभाषण जारी था. वह अब अगले निर्देशकी राह देखने लगा. सुझानने मोबाईलपर चल रहा अपना संभाषण खत्म किया और डॅनियलको निर्देश दिया, '' अगले सिग्नलपर गाडी बाई तरफ मोड लो ''क्रमश:..

Black Hole CH-37 पाठलाग पिछा

स्टेला सिधे घरके बाहर निकल गई और कारमें बैठकर उसने कारका दरवाजा जोरसे अंदर खिंचकर बंद किया और कार शुरु की. सुझान घरके खुले दरवाजेमें खडी होकर आश्चर्यसे उसकी तरफ देख रही थी. '' स्टेला..'' सुझानने आवाज दिया. लेकिन यातो स्टेलाको सुनाई नही दिया होगा या वह सुननेके मनस्थितीमें नही थी. उसने कार गेटके बाहर निकालकर पुरे गतिसे रास्तेपर दौडाई. यह सब क्या मामला है यह सुझान समझ पाती उसके पहलेही स्टेला जा चूकी थी. सुझानने दरवाजेमें खडे होकर थोडी देर सोचा और कुछ नतिजेपर पहूंचकर, कुछ फैसला लेकर वह घरके अंदर वापस चली गई. घरमें वापस आतेही सुझानने कोनेमें रखे फोनपर कब्जा किया. वह रिसीव्हर कानको लगाकर एक फोन नंबर डायल करने लगी. उतनेमें अंदरसे डॅनियल वहां आ गया. '' क्या हूवा हनी?'' डॅनियलने उसका उखडा हूवा चेहरा देखकर पुछा. उसने उसे कुछ जवाब नही दिया. सुझानका शायद फोन लग गया होगा क्योंकी वह माऊथपीसमें बोली, "' क्या मै मि. ब्रॅटसे बात कर सकती हूं ?'''' हनी ... मुझे कुछ मालूमभी होगा ?... की इस घरमें क्या चल रहा है ... सबलोग कैसे अजिब तरहसे बरताव कर रहे है ..'' डॅनियलने वह कुछभी जवाब नही दे रही है यह देखकर चिढते हूए कहा. सुझानने उसे इशारेसेही शांत रहनेके लिए कहा. पुलिस स्टेशनमें लगातार फोनकी घंटी बज रही थी. काफी समयतक घंटी बजनेके बाद एक सुस्ताया हूवा पुलिस कर्मचारी वहां आ गया और उसने फोन उठाया, '' हॅलो''थोडीदेर फोनपर उधरकी व्यक्तीसे बात करनेके बाद फोन वैसेही खुला टेबलपर छोडकर वह किसीको बुलानेके लिए वह अंदर गया. काफी समय बाद ब्रॅट अपनी धीमी सुस्ताई हूई चालसे वहां आगया और उसने फोन उठाया, '' हॅलो''फोन किसका है यह मालूम होतेही मानो ब्रॅटके शरीरसे उत्साहसे भरी बिजली दौडने लगी. उधरसे सुझान बोल रही थी. उसने पहले काफी बार सुझानको उसके भाईके गायब होनेके संदर्भमें कोई जानकारी मिलनेके बाद तुरंत उसे फोन करनेके लिए कहा था. काफी समयतक दोनोंकी बातें चलती रही. ब्रॅटने जब सुझानका फोन निचे रख दिया तब उसके चेहरेपर एक अजिब मुस्कुराहट दिख रही थी. और उसकी सब सुस्ती जाकर उसके शरीरमें चैतन्य दौडने लगा था. ब्रॅटने तुरंत वायरलेस फोनका कब्जा करते हूए पॅट्रोलींग कर रहे शहरके सारे पुलिससे संपर्क किया. उसे यकिन था की स्टेला अबभी शहरसे बाहर नही गई होगी. उसने वायरलेसपर पॅट्रोलींग कर रहे स्टाफ को स्टेलाका और उसकी गाडीका हुलिया बताकर वह मिलनेके बाद उसे तत्काल फोन करनेके लिए कहा. ब्रॅटको जादा देर इंतजार नही करना पडा. थोडीही देर बाद एक पॅट्रोलींग कर रहे पुलिस स्टाफका फोन उसे आ गया, '' सर आपने बताये हूए हुलेएकी एक औरत और एक गाडी हमें मिली है '' '' गुड... उस गाडीका पिछा करो और मुझे उसके बारेमें लगातार जानकारी देते रहो '' ब्रॅटने निर्देश दिया. '' यस .. सर '' उधरसे जवाब आया. फिरसे ब्रॅटने उस पुलिस स्टाफको कुछ निर्देश और जानकारी देकर उसे बातकी गंभिरता समझा दी. ब्रॅट निर्देश दे रहा था और उधरका पुलिस स्टाफ अदबके साथ बिच बिचमें बोल रहा था - '' यस ... सर '''' राईट ... सर'''' ओके ... सर''आखिर सारे निर्देश देनेके बाद ब्रॅटने फोन रख दिया और तुरंत अपना सामान लेकर वह जल्दी जल्दी दरवाजेके बाहर निकल पडा. क्रमश:

Black Hole CH-36 डायरी

जाकोबने वहां बगलमें रखा अपना ओव्हरकोट पहन लिया और वह वहांसे जानेके लिए तैयार हो गया. स्टेला अबभी वही खडी थी. उन दोनोंमे एक अजिब चूप्पी. एक अजिब सन्नाटा छाया हूवा था. वातावरणमेंभी तनाव महसूस किया जा सकता था. '' ओके.. तो मै चलता हूं '' जाकोब किसी तरह बोला. उनकी एकदूसरेसे नजरे मिलानेकीभी हिम्मत नही हो रही थी. फिरभी एक पलके लिए क्यों ना हो उन्होने एक दूसरेकी तरफ देखा. जादा देर वह एकदूसरेसे नजरे नही मिला सके. स्टेलाने झटसे अपनी गर्दन झूकाई तो जाकोब वहांसे चले जानेका बहाना बनाकर दरवाजेकी तरफ मुड गया. एक पलकाभी समय ना गवांते हूए वह लंबे लंबे कदम भरते हूए वहांसे चला गया. जाए या ना जाए इस दुविधामें स्टेला उसके पिछे पिछे दरवाजेतक जाने लगी, लेकिन वह बिचमेंसेही वापस अंदर आ गई.जाकोब जाते हूए उसकी तरफ मुडकर देखते हूए बोला, '' बाय.''उसने मुडकर दरवाजेकी तरफ देखा. तो वह जा चूका था. स्टेला फिरसे दरवाजेके पास गई और उसने दरवाजा बंद कर दिया. दरवाजा बंद कर वह अंदर सुझान और डॅनियलकी तरफ जाने लगी थी तभी उसका ध्यान सोफेकी तरफ गया. सोफेपर कुछ पडा हूवा था. शायद जाकोब भूल गया होगा ...उसने सोफेके पास जाकर देखा तो वह जाकोबकी डायरी थी. जाकोब शायद भूल गया होगा. वह डायरी उठाकर जल्दी जल्दी दरवाजा खोलकर वह घरके बाहर निकल गई. शायद जाकोब अबभी गया नही होगा... बाहर आनेके बाद वह आसपास कही जाकोब दिखता है क्या यह देखने लगी. वह कही नही दिख रहा था. वह और सामने गेटतक चली गई और बाहर देखने लगी. लेकिन जाकोब नही दिख रहा था. आखिर वह नही मिल रहा है यह देखकर वह घरके अंदर वापस आने लगी. घरमें वापस आते हए वह यूंही जाकोबकी डायरी खोलकर उसके पन्ने पलटने लगी. चलते हूए वह एकदम रुक गई. डायरी पढकर उसे एक के उपर एक आश्चर्यके धक्के बैठ रहे थे. उसकी आंखे आश्चर्यसे बडी हो गई थी और चेहरेपर डर, चिंता और आश्चर्यके भाव कभी एक साथ तो कभी एक के बाद एक ऐसे आ रहे थे. डायरी पढते हूए वह घरके अंदर आ गई. घरमें हॉलमें आनेके बाद उसे एहसास हो गया की उसके पैरोकी शक्ती खत्म होकर उसके पैर एकदम क्षीण हो गए है. वह एकदमसे सोफेपर बैठ गई. पहले घटे हूए कुछ प्रसंग एक एक कर उसकी आंखोकी सामनेसे जाने लगे. -....उसे याद आगया. एक बार कॉफी हाऊसमे वे दोनों एक दूसरेके सामने बैठे हूए थे और जाकोब दोनोंके लिए कॉफी बना रहा था. उसने उसके अपने कपमें दो चमच चिनी डाली और स्टेलाके कपमें चिनी ना डालते हूए उसका कप उसको थमा दिया था. '' मै बिना चिनीकी कॉफी लेती हूं यह तूम्हे कैसे पता ?'' उसने पुछा था. '' मुझे ऐसी और काफी बाते पता है '' जाकोब मुस्कुराते हूए गुढतासे बोला था. '' तुम्हे गिब्सनने बताया होगा कभी '' वह बोली थी. और जाकोब रहस्यमय ढंगसे सिर्फ मुस्कुराया था .....स्टेला सोफेपर बैठकर जाकोबके डायरीके और पन्ने पलटने लगी. इतनेमें सुझान वहां आ गई. उसने स्टेलाकी तरफ घूरकर देखा. लेकिन स्टेलाका ध्यान उसकी तरफ नही था. स्टेलाको और एक प्रसंग याद आ गया - .....स्टेला जब उस खतरनाक ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेवाली थी तब कैसे अचानक जाकोबने उसपर झपटकर उसे पकडकर कैसे पिछे खिंचा था...... स्टेला अबभी उस डायरीके पन्ने पलट रही थी. उसके चेहरेपर अबभी कभी आश्चर्याके, कधी डरके तो कभी चिंताके भाव दिखने लगे थे. वहा खडी होकर सुझान वह सब देख रही थी. '' स्टेला ... क्या हूवा ?... किसकी डायरी है वह ?'' सुझान अपने आपको रोक नही पाई. स्टेलाने कुछ जवाब नही दिया. वह अबभी डायरी पढनेमें मग्न थी. अचानक उसने डायरी बंद की, निश्चयके साथ वह उठकर खडी हो गई और जल्दी जल्दी घरसे बाहर निकल गई. डायरी उसके साथही थी. सुझान आश्चर्यसे उसे घरसे बाहर जाते हूए देख रही थी. स्टेलाके मनमें क्या चल रहा था यह सुझानको कुछ समझ नही आ रहा था. क्रमश:...

Black Hole CH-35 सुझान और स्टेलाकी मुलाकात

सुझानने स्टेलाके मकानकी डोअरबेल दबाई. डॅनियल उसके बगलमेंही खडा था. वे दोनो अब दरवाजा खुलनेका इंतजार करते हूए वही खडे रहे. दरवाजा खुलनेतक सुझानने पिछे मुडकर एक बार आसपासके बगीचेपर अपनी नजर दौडाई. '' देखो कुछ पौधे कैसे मर रहे है '' सुझानने कुछ सुख रहे छोटे छोटे पौधोंकी तरफ डॅनियलका ध्यान आकर्षीत कर कहा. '' स्टेलाको उनकी तरफ ध्यान देनेमें वक्त नही मिलता होगा... उसका खुदका जिवनवृक्ष ऐसे उजडनेके बाद बेचारी इन छोटे छोटे पौधोंकी तरफ क्या ध्यान दे पायेंगी. ?'' डॅनियलने कहा. इतनेमें स्टेलाके घरका दरवाजा खुला. दारवाजेमें स्टेला खडी थी. '' सुझान !... डॅनियल! ... कैसे हो ... कब वापस आगए आप लोग ?'' उन दोनोंको अचानक दरवाजेमें खडे देखकर स्टेला आश्चर्यसे बोली. खुशीके मारे सुझान और स्टेला एक दुसरेसे लिपट गई. स्टेला सुझानको और डॅनियलको घरके अंदर ले गई. काफी दिनोंसे मिलनेकी वजहसे अंदर आते हूए एक दुसरेका हाथ हाथमें लेकर उनका बाते करना, हंसना जारी था. अंदर हॉलमें आतेही सुझानने अपना हाथ स्टेलाके हाथसे छूडा लिया. उसका हंसता खिलखिलाता चेहरा अचानक गंभीर हो गया. अंदर हॉलमें सोफेपर जाकोब बैठा हूवा था. उसके बाल बिखरे हूए और कपडे मसले हूए दिख रहे थे. स्टेलाको क्या बोला जाए कुछ समझमें नही आ रहा था. स्टेला कुछ बोलनेके पहलेही वह अपने चेहरेके भाव ठिक करनेका प्रयास करते हूए उठ खडा हो गया और सुझान और डॅनियलका स्वागत करनेके लिए सामने आ गया. '' हॅलो सुझान '' जाकोब अपना हाथ आगे करते हूए बोला. सुझानने जानबुझकर उसकी तरफ देखा अनदेखा किया. सुझानके चेहरेसे साफ झलक रहा था की उसे जाकोबका वहा होना बिलकूल अच्छा नही लगा था. बादमें जाकोबने डॅनियलके साथ हस्तांदोलन किया और उसके कंधेपर अपना हाथ रखकर बोला, '' हाय डॅनियल... हनिमून कैसा रहा ?'''' एकदम झकास'' डॅनियल एक नजर सुझानकी तरफ डालते हूए बोला. उसे अपेक्षीत था की सुझान उसके इस कमेंटसे शरमाएगी या कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी. लेकिन वैसा कुछभी नही हूवा. सुझानने डॅनियलकी कमेंटकी तरफ ध्यान नही दिया. जाकोबको वहां देखकर उसका मुड एकदम खराब हूवा ऐसा लग रहा था. सुझान पैर पटकती हूई सिधे घरमें जाने लगी. '' स्टेला हम अंदर है '' सुझानने रुक्ष स्वर मे कहा और वह अंदर चली गई. डॅनियलभी स्टेला और जाकोबको वही छोडकर उसके पिछे पिछे अंदर चला गया. क्रमश:...

Black Hole CH-34 लिव मी अलोन

जाकोब स्टेलाके घरमें सोफेपर बैठा हूवा था. उसके कंधेपर स्टेलाका सर टीका हूवा था और उसका सर थपथपाकर वह उसे दिलासा देनेकी कोशीश कर रहा था. पथरीली गुंफामें एक पत्थरके सिरेको अटका हूवा कपडा गिब्सनके शर्टका है यह जानने के बाद उसपर दुखका पहाड टूट पडा था. '' अबभी उम्मीद मत खोना '' जाकोब उसे ढांढस बंधानेकी कोशीश कर रहा था. स्टेलाने उसके कंधेसे अपना सर उठाया और वह अब उसके आंखोमे देखते हूए बोली, '' वह एकही आशा थी जिसपर मै जी रही थी. '' जाकोबभी अब उसकी आंखोमें देखने लगा. एक दुसरेकी तरफ देखते हूए उनके आंखोही आंखोमें कुछ बाते हूई, कुछ इशारे हूए. वे एकदुसरेके और करीब खिसक गए. जाकोबने उसका चेहरा उपने हांथोमें लिया और वह उसकी तरफ एकटक देखने लगा. जाकोबको एहसास हो रहा था की उसके होंठ अब थरथराने लगे है. वही कंपन उसे स्टेलाके होठोंमेभी दिखाई दिया. उसने धीरे धीरे अपने थरथराते गरम होंठ उसके कांपते हूए होठोंपर रख दिए. उसी वक्त स्टेलाके घरके बाहर एक कार आकर रुक गई. सुझान और डॅनियल कारसे उतर गए. हनीमुनके लिए गए वे हालहीमें भारतसे लौटे थे. दुल्हा दुल्हनका नयापन अबभी बरकरार लग रहा था. वे एकदुसरेको छेडते हूए स्टेलाके घरकी तरफ बढने लगे. '' कितने दिन हूए है हम उसे नही मिले है ?'' डॅनियलने पुछा. '' 15 दिनसे जादा हूए होगे. ...'' सुझानने कहा. '' और आशा करते है की मेरे भाईके शोधकार्यमें कुछ तरक्की हूई हो ...'' सुझानने गंभीर होते हूए कहा. स्टेला और जाकोब अब भावविभोर होकर एकदुसरेपर चुंबनोंकी बरसात कर रहे थे. स्टेलाके शरीरसे खेलते हूए जाकोबके हाथ धीरे धीरे स्टेलाका टॉप निकालनेमें व्यस्त होगए. स्टेलाभी अब जाकोबके शर्टकी बटन्स खोलने लगी. जाकोबने स्टेलाका टॉप निकालनेके बाद वह उसके उरोजोंको धीरेसे स्पर्ष करने लगा. और अब उसका दुसरा हात उसके स्कर्टसे छेडछाड करने लगा. सुझान और डॅनियल स्टेलाके घरके सामने जो बगीचा था उससे चलने लगे थे. '' शादीके पार्टीमें ब्रॅट तुमसे क्या खुसुरफुसुर कर रहा था ?... मै तुम्हे पुछूं कहते हूए देखो अब मुझे याद आ गया. '' डॅनियलने कहा. '' वैसा कुछ खास नही ... वह सिर्फ मुझे कुछ शक होनेपर या कुछ खास जानकारी मिलनेपर फोन करनेके लिए बोल रहा था ... ऐसा लग रहा था की उसका शक स्टेलाके बारेमें कुछ जादाही गहरा गया लग रहा था '' सुझानने कहा. '' तुम्हे क्या लगता है ? .. स्टेलाके बारेमें '' डॅनियलने पुछा. '' यहां मेरे लगनेका ना लगनेका सवालही कहा पैदा होता है ? ... सच क्या है यह ब्रॅटने पता लगाना चाहिए '' सुझान कंधे उचकाती हूई बोली. इधर घरमें स्टेला और जाकोब दोनों निर्वस्त्र हो गए थे और एकदूसरेपर चुंबनोंका वर्षाव कर रहे थे. जाकोब उसपर धीरेसे झुक गया. वह उसमें शारीरीक, आत्मीक रुपसे पुरी तरह समानेके लिए मचल रहा था. तभी अचानक स्टेलाको क्या हूवा पता नही, उसने उसे जोरसे धकेलते हूए अपनेसे अलग किया. '' प्लीज... कृपा करके यहांसे चले जावो '' स्टेला अपना नग्न शरीर ढंकते हूए, अपना मुंह दुसरी तरफ फेरकर बोली. जाकोब उसकी तरफ आश्चर्यसे देख रहा था. उसे उससे इस तरहके व्यवहार की उम्मीद नही थी. ' लिव मी अलोन'' उसका गला भर आया था और आंखोसे आंसू छलक पडे. '' सच कहूं तो मुझे तुम्हे एक महत्वपुर्ण बात बतानी थी '' जाकोब अपने कपडे इकठ्ठा करते हूए बोला. इतनेमें डोअर बेल बजी. उन्होने एक दूसरेकी तरफ देखा और वे अपने अपने कपडे जल्दी जल्दी पहनने लगे. .क्रमश:..

Black Hole Ch-33 कपडेका टूकडा

स्टेला और जाकोबका अब उस पथरीले गुफामें गिब्सनको तलाशने के लिए इधर उधर घूमना अब रोजकाही हो गया था. स्टेलाने और जाकोबने अपना टॉर्च शुरु कर उसकी रोशनी उस गुंफामें इधर उधर घुमाई. सब तरफ भयानक सन्नाटा था. उस भयानक सन्नाटे को तोडा उससेभी भयानक एक आवाजने - किसी खुंखार जानवरकी कुछ खानेकी आवाजने. शायद वही हिंस्त्र पशू था, जो उन गुंफामें गुम हूए आदमीयोंका मांस खाता था. उस खुंखार जानवरका खयाल आतेही उनके चेहरेपर भय दिखने लगा. स्टेला काफी डरी और सहमी हूई थी. उसने जाकोबका हाथ कसकर पकड लिया. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी जिधरसे आवाज आ रहा था उधर घुमाई. रोशनीका रुख उधर होतेही उधरसे गुर्रानेका आवाज आने लगा. उनके रोंगटे खडे हो गए थे. थोडी देर बाद वह गुर्रानेका आवाज बंद हो गया. गुंफामें दुसरीतरफ टॉर्चकी रोशनीका रुख करनेके बाद उन्हे एक जगह एक नुकीले पत्थरको किसी कपडेका टूकडा अटका हूवा दिखाई दिया. वे धीरे धीरे, बडी सावधानीसे उस कपडेके टूकडेकी तरफ जाने लगे, क्योंकी उस जानवरका डर अबभी उनके दिलमें घर किए हूए था. वे उधर चलही रहे थे जब उस जानवरके कुछ चबानेका आवाज फिरसे, इस बार जरा जोरसे, वही कही नजदिकसे आने लगा. जाकोबने उधर रोशनी डाली तो उन्हे एक भयानक जबडा किसी मृत शरीरका मांस तोडकर खाते हूए दिखाई दिया. वे मानो डरसे अपनी जगहपर किसी बर्फकी तरह जम गए थे. उस जबडेने मांस खाना रोका. एक अनैसर्गीक सन्नाटा वातावरणमें फैल गया. वे खुदको संभाल पाते इसके पहलेही वह जानवर उनकी तरफ लपक पडा. जाकोब और स्टेला दोनों डरके मारे चिल्लाए . लेकिन वह जानवर उनके उपर ना झपटते हूए उनके सामनेसे भाग गया था. उनके टॉर्चके रोशनीने उसका पिछा किया तब कहा उन्हे पता चला की वह एक जंगली कुत्ता था. उस कुत्तेने चालाकीसे बराबर 'डी-एक्झीट' कुंएमें छलांग लगाई. वे कुत्ता है यह समझनेके बाद जाकोब और स्टेलाने राहतकी सांस ली. उन्हे पल भरके लिए उस कुत्तेका अचरज लगा. उस कुत्तेको कैसे पता होगा की वह कुंआही 'डी' लेव्हलसे बाहर जानेका रास्ता है ...'' क्या बुद्धीमान जानवर है !..'' जाकोबके मुंहसे निकल गया. '' हां ना.. '' स्टेलाने तुरंत अपने अबभी आश्चर्यसे खुले मुंहसे कहा. '' लेकिन वह कैसे इस गुंफामें जिवित रह सकता होगा ?'' स्टेलाने पुछा. '' क्यो?... वह एक बुद्धीमान जानवर है ... उसे जिंदा रहनेका पुरा हक है ... मुझे लगता है कुत्ता उसकी सुंघनेकी शक्तीसे यहां अपना गुजारा करता होगा....'' जाकोबने अपनी राय व्यक्त की. '' लेकिन पाणीका क्या ?'' स्टेलाने पुछा. '' यहां पाणीभी है ... 'बी' लेव्हलके किसी ब्लॅकहोलमें पाणीभी है.. '' जाकोबने जानकारी दी. जिस पत्थरके पिछेसे वह कुत्ता बाहर निकला था, अब वे उधर जाने लगे. वहां उस पत्थरके पिछे एक मृत देह औंधे मुंह गिरा हूवा था. जाकोब उस मुर्देके और नजदिक गया. स्टेलानेतो अपनी सांस लगभग रोक रखी थी. जब जाकोबने उस मुर्देको सिधा किया तो वह एक आदमीका मृतदेह था, जिसका चेहरा कहीं कही उस जानवरने काटकर खाया था और उसकी आंखे बाहर आई हूई दिख रही थी. स्टेलाने डरके मारे और उसकी घीन आकर अपना चेहरा दोनो हाथोंसे ढक लिया. जब जाकोबने वह आधा अधूरा कही कही काटा हूवा चेहरा ध्यानसे देखा तो उसके खयालमें आ गया की वह तो उस गांवके आदमीका शव था जिसका लडका बॉल खेलते हूए कुंएमें गिरा था. बादमें स्टेला और जाकोब जहां उन्हे एक पत्थरके नुकीले सिरेको एक कपडेका टूकडा अटका हूवा दिखा था वहा चले गए. स्टेलाने वह कपडेका टूकडा वहांसे निकाला और वह अपने टॉर्चके रोशनीमें उसे ध्यानसे देखने लगी. अचानक उसका चेहरा सफेद पड गया, हाथ पैर कांपने लगे और आंखोमें आंसू आगए. '' यह तो गिब्सनका शर्ट है '' उसकें मुंहसे रोनेको आया आवाज निकला. उसे अहसास हो गया की उसके पैरकी पुरी शक्ती मानो खतम होने लगी है . वह झटसे निचे जमिनपर बैठ गई. उसने दोनो हांथोसे अपना मुंह ढक लिया और घुटनोंमे अपना सर छिपाकर फुटफुटकर रोने लगी. जाकोबभी उसके पास, उसके करीब घुटनोपर बैठ गया और उसके कंधे थपथपाते हूए उसे ढांढस बंधानेका प्रयास करने लग़ा. क्रमश:...

Black Hole CH-32 हनीमून

सुझान और डॅनियल हनिमूनके लिए भारतमें आये थे. सुझानको पहलेसेही भारतके बारेमें, वहांके लोगोंके बारेमें और भारतीय रेसीपीजके बारेंमे एक आकर्षण रहा था. भारतमें हनीमूनके लिए जानेका उसका सपना आज वास्तवमें आ रहा था. वे जिस रेल्वेके कंपार्टमेंटमें बैठे थे उस कंपार्टमेंटकी खिडकीसे हरे हरे खेत उनके नजरोंके सामनेसे गुजर रहे थे. उस हरे भरे इलाकेमेही एक पर्बतकी गोदमें एक गाव बसा हूवा दिख रहा था. और एक संकरी नदी उस गांवको और उस पर्बतको किसी सांपकी तरह फेरा लगाती हूई टेढे मेढे ढंगसे बह रही थी. नदीके किनारे मवेशीयोंके बच्चे अपने पशूओंके उनको चरानेके लिये लाये थे. बाहर दिख रहे सारे नजारे रेल्वेमें एकदूसरेसे चिपककर बैठे सुझान और डॅनियल खिडकीसे आरामसे देख रहे थे, और अपनी आखोंसे मानो उन नजारोंको पी रहे थे. देखते हूए वे रेल्वेके चलनेसे होनेवाले कंपनसे धीरे धीरे डोलभी रहे थे. '' मुझे तो अबभी विश्वास नही हो रहा है की मेरी भारतमें हनिमुनके लिए आनेकी इच्छा पुरी हो रही है .'' सुझानने कहा. डॅनियलने खिडकीसे बाहर देखते हूए शरारतसे अपना गाल उसके गालसे घिसा. उसने पलटकर प्यारसे उसकी तरफ देखा. वहभी प्रेमभरी नजरसे उसकी आंखोमें देखने लगा. '' मुझे मालूम नही क्यो? लेकिन हमेशासेही मुझे भारतके बारेमें बडा आकर्षण रहा है ... यहांकी संस्कृती... यहांके लोग, हमेशासेही मेरे कौतूहलका विषय रहे है ...'' सुझानने कहा. डॅनियलने फिरसे उसकी तर एक प्यारभरा और आकर्षनसे युक्त, उसे आवाहन करता दृष्टीक्षेप डालते हूए कहा, '' लेकिन मुझे अब जिसके बारेमें आकर्षण लग रहा है उसका क्या ?''सुझानने उसकी आंखोमें देखते हूए उसके भाव पढ लिए और शर्मसे अपनी नजरे झुका ली. '' तुम्हे पता है ... कभी कभी ऐसा लगता है की हम सालोसाल मानो साथही रह रहे है ... लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है की हम कितने अजनबी है .. जैसे अब इसी क्षण मिले है ...'' सुझानने कहा. हलकेही डॅनियलका सर उसके कंधेपर टीक गया. '' ऐसा होता है ... प्यारमें ऐसा होता है कभी कभी '' डॅनियल उसे और चिपकता हूवा बोला. '' प्यारमें कभी कभी ... हमें एक क्षण कितने सालोंजैसा लगता है ... और कभी कभी कितने साल एक पल जैसे लगते है ... मानो वक्तका परिमान पुरी तरहसे बदल गया हो ... '' डॅनियलने आगे कहा. '' और अब पता है ... मै वैसे प्रेमसे भरे उस पलका बडी बेताबीसे इंतजार कर रहा हूं '' डॅनियल एकदम शरारती होते हूए बोला. डॅनियलने उसे अपनी बाहोंमे खिंच लिया और वे आवेशसे आलिंगणबद्ध होकर एक दूसरेपर चुंबनोंका वर्षाव करने लगे. क्रमश:..

Black Hole CH-31 एकदम वही

आखिर किसी तरह स्टेला शांत हो गई. लेकिन फिरभी उसके जहनसे जाकोबके बारेमें शक वैसेही मौजूद था. काफी देरभी हो चूकी थी. इसलिए बादमें फिर कभी जाकोबसे इस बारेंमें बात करेंगे यह सोचकर वह ब्लॅकहोलसे वापस जानेके लिए तैयार हो गई. 'A' लेव्हलके 'एक्झीट कुंएसे छलांग लगाकर वे दोनोभी बाहर निकल गए. जब जाकोब और स्टेला बाहर निकले, वे हवेलीके सामने, कुंएके बगलमें जमिनपर पडे हूए थे. दोनों उठ खडे हो गए. उनके टॉर्चेस अबभी बंद थे. वे अपने अपने टॉर्चेस शुरुही करनेही वाले थे इतनेमें उनके सामने दो चमकते हूए फ्लॅशलाईटस कुंए की तरफ आते हूए उन्हे दिखाई दिए. और साथमेंही टायर्सका रेतसे और पथरीले जमिनसे उनकी तरफ आनेका आवाज सुनाई दिया. वह एक कार थी, जो उनकी तरफ आ रही थी. उनकी तरफ आते हूए उन कारके टायर्स मानो रास्तेमें आनेवाली रेत और पत्थर निर्दयतासे कुचलते हूए आगे बढ रहे थे. '' इस वक्त कौन होगा ?'' स्टेलाने घबराकर पुछा. '' आवो इधर आवो... हमें जल्दसे जल्द कहीं छिपना चाहिए'' जाकोब उसे एक तरफ ले जाते हूए बोला. उसने स्टेलाके हाथको पकडकर उसे एक बडे पत्थरके ढेरके पिछे छिपाया. उस ढेरके पिछेसे छूपकर वे दोनों गाडीसे कौन आया वह देखने लगे. कार रुक गई और कारका दरवाजा खुल गया. सामनेका दृष्य स्टेला सांसे रोककर उत्सुकतासे देख रही थी. उसकी उत्सुकता अब आश्चर्यमें बदल गई थी. उसका आश्चर्यसे खुला हूवा मुंह खुला की खुलाही रह गया. वही स्थिती जाकोबकीभी थी. '' यह ऐसा कैसे मुमकिन है ?'' स्टेलाके खुले मुंहसे निकल गया. गाडीसे उतरे हूए दूसरे तिसरे कोई ना होकर... वे दोनों ... स्टेला और जाकोब थे. वही दोनों एकही समय दो जगह. एक पत्थरके ढेरके पिछेसे छुपकर देखने वाले तो दुसरे गाडीसे उतरनेवाले. '' माय गॉड... वे तो हमही है '' जाकोबके मुंहसे निकल गया. यह ऐसे कैसे हो गया ?...सोचते हूए, कुछ खयालमें आये जैसे जाकोबने अपने कलाईपर बंधी घडीकी तरफ देखा. घडी स्टेलाको दिखाकर वह बोला, '' देखो ... हम यहां 8.00 बजे आये थे. ... और अब बराबर आठ बज चूके है ''उनके सामने दूसरे जाकोब और स्टेला अब गाडीसे उतरकर टॉर्च हाथमें लेकर कुंएकी तरफ जाने लगे. '' एकदम वही ... वही हम ... और दो अलग अलग शरीरमें ... वहभी एकही समय और एकही जगह ... सबकुछ कैसे विस्मयकारी लग रहा है .. '' स्टेला अबभी उसकी आश्चर्यकी स्थितीसे बाहर नही आई थी. उनके सामने स्टेला अब कुंएके किनारेपर जाकोबके साथ खडी हो गई. पत्थरोंके ढेरके पिछेसे झांककर देखते हूए स्टेला लडखडाई और संभलनेके प्रयासमें उस ढेरसे एक पत्थर ढूलकता हूवा निचे आगया. पत्थरके ढुलकनेका और निचे गिरनेका आवाज होगया और वह दूसरी स्टेला, जो कुंएमें छलांग लगानेके लिए तैयार थी, उसने पिछे मुडकर देखा. पत्थरोंके ढेरके पिछे छुपे जाकोबने स्टेलाको झटसे सहारा देकर फिरसे उस ढेरके पिछे छुपाया. '' हिलो मत .. '' जाकोबने उसे धीमे स्वरमें कहा. कुंएके किनारे खडे जाकोबनेभी पिछे स्टेला जिधर देख रही थी उधर देखा. उन्हे हवाके झोंकोकी वजहसे पेढोंके पत्ते हिलते हूए दिखाई दिए. फिरसे कुंएकी तरफ पलटकर जाकोबने कुंएमें छलांग लगानेके लिए स्टेलाका हाथ पकड लिया. स्टेलानेभी पेढोंके पत्तोंका आवाज होगा ऐसा समझकर, कंधे उचकाकर जाकोबके साथ कुंएमें छलांग लगाई. पत्थरोंके ढेरके पिछे छिपे हूए जाकोब और स्टेला राहतकी सांस लेकर बाहर आ गए और जिस गाडीसे दुसरे स्टेला और जाकोब आये थे उस अपने गाडीकी तरफ चलने लगे. क्रमश:...

Black Hole CH-30 आरोप

'उस ब्लॅकहोलमें समय कैसे उलटा दौडता होगा' यह सोचते हूए स्टेलाने अपनीभी घडी दो घंटे पिछे 7.16 पर लाकर रख दी. लेकिन उसके दिमागमें अचानक एक बात आ गई. '' मुझे तो चिंता हो रही है की अगर गिब्सनभी ऐसेही किसी ब्लॅकहोलमें खो गया हो तो ?'' उसने अपना डर जाहिर किया. '' मुझे नही लगता की ऐसा हो सकता है ..'' जाकोबने कहा. '' तूम इतने यकिनके साथ कैसे कह सकते हो ?'' स्टेलाने पुछा. '' क्योंकी गिब्सनको सब पता है ... उसे इन सब ब्लॅकहोलके नियम अच्छी तरहसे पता है ...'' जाकोबने कहा. स्टेलाने अपने टॉर्चकी रोशनी वही बगलमें स्थित और एक ब्लॅकहोलपर डाली. वहा एक पत्थरपर 'D4' ऐसा लिखा हूवा था और निचे लाल अक्षरोंमें 'खतरा ' ऐसा लिखा हूवा था. उस पत्थरपर सबसे निचे प्रिझम जैसी कुछ आकृती तराशकर बनाई थी, जिसने स्टेलाका ध्यान खिंचा. उसे याद आ गया की उसके सपनेमेंभी एक बार ऐसाही प्रिझमजैसा कुछ पत्थरकी दिवारपर तराशा हूवा दिखा था, जिसे हाथ लगाकर उसने अहसास किया था. '' D3 में हवा नही है और D5 मे वक्त उलटी दिशामें चलता है तो फिर इस D4 में ऐसा क्या है की वह खतरनाक है ?'' स्टेलाने पुछा. जाकोब अचानक जल्दी करते हूए विषय बदलकर बोला, '' चलो अब निकलना चाहिए ... पहलेही बहुत देर हो चूकी है ''जाकोब अब 'एक्सीट' कुंएकी तरफ चलने लगा था. स्टेलाभी उसके पिछे पिछे जाने लगी. उसके अचानक बदले मुडका उसे आश्चर्य लग रहा था. '' जाकोब तूमने मेरे सवालका जवाब नही दिया '' स्टेला उसके पिछे पिछे चलते हूए बोली. वहभी उसे ऐसेही नही जाने देने वाली थी. जाकोब अबभी आगे आगे उस 'एक्झीट' कुंएकी तरफ चल रहा था. स्टेला अब पिछे रुककर उसे जाते हूए एकटक देख रही थी. '' जाकोब ... यह ब्लॅकहोल खतरनाक क्यो है ... जरा मुझे बतावोगे ?'' स्टेला लगभग चिल्लाते हूए बोली. जाकोब चलते हूए अपनी जगह पर रुक गया और मुडकर पिछे उसकी तरफ देखकर बोला, '' अब फिलहाल मै नही बता पाऊंगा... अब इस वक्त मै इतनाही बता सकता हूं की वह ब्लॅकहोलभी बाकी दोनों ब्लकहोल इतनाही खतरनाक है ...'' '' फिर कब बताओगे ?'' स्टेलाभी अपने हठ पर टीकी रही. '' जब उचित समय आएगा तब '' जाकोबने कहा. जाकोब अब फिरसे आगे उस 'एक्झीट' कुंएकी तरफ जाने लगा. '' तूम मुझसे कुछ छिपा रहे हो ... '' स्टेला फिर जोरसे बोली. फिरभी जाकोब रुका नही. '' मुझे तो शक हो रहा है की कही तुमनेही गिब्सनका कत्ल ना किया हो '' स्टेला सिधे उसपर आरोप लगाते हूए बोली. अब वह रुक गया. '' मैने गिब्सनको मारा ? ... क्यो भला मै उसे मारुंगा ... जरा बताओतो ?'' जाकोबने प्रतिप्रश्न किया. स्टेला उसके पास गई और उसकी आंखोमें गंभीरतासे सिधे देखते हूए बोली, '' मुझे हासिल करनेके लिए ''जाकोबने व्यंगात्मक ढंगसे जोरसे ठहाका लगाया. '' मैने उसका कत्ल किया ... और क्यो भला?.. तो तूम्हे हासिल करनेके लिए ? .. तूम एक बात भूल रही हो की वह गायब होनेके बाद अपनी मुलाकात हूई '' जाकोबने अपना तर्क प्रस्तूत किया. जाकोब उसकी तरफ चलते हूए उसके और करीब गया , अपना तस्सलीभरा हाथ उसके कंधेपर रखते हूए उसका कंधा थपथपाते हूए बोला , '' स्टेला... मेरा विश्वास करो '' क्रमश:...

Black Hole CH-29 पुरानी घडी

स्टेलाने बारी बारीसे अपने टॉर्चकी रोशनी 'D4' और 'D5' कुंएपर डालते हूए जाकोबसे पुछा, '' 'D3' में हवा नही है उसकी वजहसे वह खतरनाक है, यह मै समझ सकती हूं , लेकिन इन 'D4' और 'D5' कुंएमें ऐसा क्या है की वेभी खतरनाक है ? '' जाकोब चलते हूए 'D5' कुंएके पास गया. वहां जिस पत्थरपर निचे 'D5' और 'खतरा' ऐसा लिखा था उसी पत्थरपर एक पुरानी घडी रखी हूई थी. '' इस दोनो ब्लॅकहोलमें हवातो है लेकिन फिरभी ये दोनो ब्लॅकहोल्स उतनेही खतरनाक है ..'' जाकोबने कहा. जाकोब स्टेलाके कलाईको पकडकर उसे उस घडी के पास ले गया, '' आवो... इधर तो आवो ''स्टेला उसकी तरफ देखते हूए उसे क्या कहना है यह समझनेका प्रयास कर रही थी. वहां निचे पत्थरपर 'खतरा' ऐसा लिखा हुवा होनेसे वह डरते हूएही उसके साथ गई. '' डरो मत ... सिर्फ ध्यान रखो... की मै जोभी निर्देश दुंगा उसे वैसेही और तुरंत अंमलमें लाना जाना चाहिए ... ...'' जाकोबने उसका डर दूर करनेके उद्देशसे कहा. जाकोबने वह उस पत्थरपर रखी हूई घडी उठाई और अपनी घडीके साथ मिलाई. '' देखो अब दोनो घडीमें रातके 9.00 बज चूके है '' जाकोबने कहा. उसने वह पुरानी घडी फिरसे उस पत्थरपर उसकी पहली जगहपर रख दी और स्टेलाको लेकर वह अब कुंएके पास गया. '' अब मेरे साथ इस कुंएमें छलांग लगावो ... और जैसे मैने पहले कहा ... अंदर हमेशा मेरे साथही रहो... '' जाकोबने उसे आगाह किया. स्टेलाने हांमे अपनी गर्दन हिलाई और दोनोंने एकदूसरेका हाथ पकडकर उस कुंएमें छलांग लगाई. जाकोब और स्टेलाको थोडी देरमें वे एक दुसरे पथरीले गुंफामें जमिनपर गिरे है ऐसा मालूम पडा. '' चलो जल्दी उठो और मेरे साथ दौडना शुरु करो...'' जाकोब जल्दी जल्दी उठकर खडा हो गया और स्टेलाका हाथ अपने हाथमें लेकर उसे उठनेके लिए मदद करते हूए बोला. जब वह उठकर खडी हो गई, जाकोब उसका हाथ अपने हाथमें कसकर पकडते हूए उसे अपने साथ लेते हूए , लगभग खिंचते हूए, दौडने लगा. वह जोरसे दौड रहा था और स्टेला उसके साथ दौडनेकी जी जानसे कोशीश कर रही थी. '' चल जल्दी ... मेरे साथ दौडो ...'' वह दौडते हूए बोल रहा था. आखिर दौडते हूए वे एक कुंएके पास आकर पहूंच गए. उस कुंएके बगलमें खडे पत्थरपर ' एक्सीट' ऐसा लिखा हूवा था. '' चलो जल्दी .. जल्दसे जल्द मेरे साथ छलांग लगावो '' जाकोबने कहा. दोनोंने एक दूसरेका हाथ पकडकर उस 'एक्सीट' कुंएमें छलांग लगाई. जाकोब और स्टेला फिरसे पहले वे जिस लेव्हलपर थे उस 'D' लेव्हलके पथरीली गुंफामें आकर जमिनपर गिर गए. तेजीसे दौडनेकी वजहसे दोनोंकी सासें फुली हूई थी. वे धीरे धीरे जमिनसे उठ गए. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी जिस पत्थरपर वह पुरानी घडी रखी थी उसपर डाली, और वह उधर जाने लगा. स्टेलाभी उसके पिछे पिछे उसके साथ हो ली. टॉर्चके रोशनीमें उस पत्थपर निचे 'D5' और 'खतरा' ऐसा लिखा हूवा दिख रहा था. .जाकोबने उस पत्थरपर रखी वह पुरानी घडी उठाई और अपने कलाईपर बंधे घडीके साथ जोडकर देखी. स्टेलाभी उस दोनो घडीयोंकी तरफ गौर से देख रही थी. ''देखो इस घडीमें रातके 7 बजकर 15 मिनट हो गए है और मेरे घडीमे शामके 9 बजकर 3 मिनट हो गए है '' जाकोबने कहा. '' बापरे... लगभग 2 घंटेका फर्क ... इसका मतलब क्या है ?'' स्टेला आश्चर्यसे अपने कलाईपर बंधे घडीकी तरफ देखते हूए बोली. उसकीभी घडीमें 9 बजकर 3 मिनट हो गए थे. '' इसका मतलब यही है की ... उस ब्लॅकहोलमें वक्तके मायने अलग है ... वहा वक्त उलटी दिशामें दौडता है ...'' जाकोब खुलासा करते हूए बोला. '' लेकिन हमने तो सिर्फ तिनही मिनट उस ब्लॅकहोलमें गुजारे है .'' स्टेला फिरसे अपने घडीकी तरफ देखते हूए बोली. '' वहां अंदर 3 मिनीट बाद मतलब यहां 2 घंटे पहले '' जाकोबने कहा. '' सचमुछ कितना अविश्वनिय!'' स्टेलाके मुंहसे आश्चर्यसे निकला. '' अगर हमने वहां उस ब्लॅकहोलमें जादा समय बिताया तो मुमकिन है की हम ऐसे वक्तमें पहूंच जाएंगे की जब ब्लॅकहोलकाभी अस्तित्व नही होगा ...'' जाकोबने कहा. '' उससे क्या फर्क पडेगा ?'' स्टेलाने कुछ ना समझते हूए कहा. '' पडेगा ना ... अगर 'एक्सीट' कुंएकाही अस्तित्व नही रहेगा तो तूम वापस कैसे आवोगी.. .. तूम वहा हमेशाके लिए अटक जावोगी... '' जाकोबने बताया. जाकोबने अपनी खुदकी घडी जिसमें 9.03 बजे थे पिछे कर दी. अब उसके घडीमें 7 बजकर 16 मिनट हुए दिख रहे थे. स्टेलानेभी उसका देखकर अपनी घडीभी पिछे कर ली. क्रमश:...

Black Hole CH-28 खतरा

स्टेला फिरसे 'C2' कुंएकी तरफ जाने लगी, जहां उसने उस कुंएके किनारेपर कुछ कपडेके धागे लगे हूए देखे थे. 'C2' कुंएके पास आतेही वह निचे झुककर उन धागोंकी तरफ गौरसे देखने लगी. कपडेके धागे ...गिब्सनके कपडोंके तो नही होगे ?...एक विचार उसके मनमें आया. कुछ क्षण वह सोचती रही और फिर उसके मनमें न जाने क्या आगया. वह कुंएके किनारेसे एकदमसे उठ खडी हो गई और दो कदम पिछे चलकर उसने उस कुंएमें छलांग लगाई. स्टेला 'D' लेव्हलके एक पथरीले गुंफामें निचे जमिनपर गिर गई. उठकर खडी होते हूए डर के मारे उसके रोंगटे खडे होगए क्योंकी उसे वहा किसी जानवरका कुछ चबानेका आवाज आने लगा था. वह वही हिंस्त्र पशू होगा ...जिसने वह आदमीका शव काटकर खाया था... एक डरकी सिरहन उसके पुरे शरीरसे गुजर गई. उसने आसपासके परिस्थीतीका जायजा लेनेके लिए वही बैठकर टॉर्चके रोशनीमें चारो तरफ देखा. टॉर्च शुरु करतेही वह आवाज रुक गया. वह अब उठकर खडी होगई और धीरे धीरे वही पासमें एक दुसरे कुंएकी तरफ जाने लगी. वह जानवरका, कुछ खानेका आवाज अब फिरसे आने लगा, इस बार साथमें हड्डीया चबानेका और तोडनेका आवाजभी आ रहा था. उसके चेहरेपर डर अब साफ झलक रहा था. उसने उसके टॉर्चकी रोशनी गुंफामें चारो तरफ घुमाई. एक जगह जमिनपर कुछ सफेद चिज उसे गिरी हूई दिखाई दी. वह धीरे धीरे सतर्कताके साथ उधर चलने लगी. उसने वह सफेद चिज उठाकर देखी तो वह एक कपडेका टूकडा था. और उस कपडेपर लाल खुनके धब्बे थे. उसका शरीर अब डरके मारे ठंडा गिरता जा रहा था. एक बातसे उसे सुकून महसूस हुवा था की वह कपडा गिब्सनका नही था. लेकिन गिब्सनका ऐसाही खुनसे सना हुवा कपडा कही और, या किसी और गुफामें कही गिरा हो सकता है. इस संभावनासे इन्कार नही किया जा सकता था. उसने उसके सामने एक कुंआ था, उसके किनारेपर अपने टॉर्चकी रोशनी डाली. इस कुंएके किनारेपरभी वैसाही एक कपडेका टूकडा अटका हूवा था. वह उस कुंएके पास गई और किनारेपर खडी होकर नजदिकसे वह कपडेका टूकडा गौरसे देखने लगी. आधा कपडेका टूकडा कुंएके बाहर था तो आधा कुंएके अंदर लटक रहा था. उसने वह टूकडा खिंचकर अपने हाथमें लिया और अपने पास रखे खुनके धब्बोंसे सने कपडेके साथ मिलाकर देखा. वे दोनो एकही कपडेके टूकडे थे. उस कपडेके टूकडेके वजहसे उस ब्लॅकहोलमें क्या है यह देखनेकी उसकी इच्छा प्रबल हुई. अगला पिछला कुछ ना सोचते हुए वह कुंएके पास गई और अंदर छलांग लगानेके बारेंमे सोचते हूए किनारेपर खडी होकर झुककर अंदर देखने लगी. उस कुंएके पासभी एक पत्थर था और उस पत्थरपर 'D3' ऐसा खुदा हूवा था. और उसके निचेही लाल अक्षरोंमें 'खतरा' ऐसा लिखा हूवा था. लेकिन स्टेलाका कहां उधर ध्यान था. उसके एकदम पिछे एक पत्थरके पिछेसे अंधेरेमें दो चमकती हूई पिली आंखे उसकी तरफ घूरकर देख रही थी. वे उसी हिंस्त्र पशूकी होगी. लेकिन स्टेलाका उधरभी खयाल नही था. स्टेला अब 'D3' ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेके लिए दो कदम पिछे हट गई और छलांग लगानेके लिए दौड पडी. इतनेमें उसके पिछेसे कुछ उसपर झपट पडा और उसने उसे कसकर पकडकर पिछे खिंचा. डरके मारे स्टेलाके मुंहसे चिख निकल गई, जो सारे गुंफामें गुंज उठी. जब स्टेलाने पिछे मुडकर देखा, वह जाकोब था. उसने उसे उस ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेसे रोकनेके लिए पिछेसे पकडकर पिछे खिंचा था. अब वे दोनो जमिनपर पडे हूए थे. जाकोब अबभी उसे कसकर पकडे हूए था. '' कही तुम पागल तो नही हो ? ... मैने तुम्हे बताया था की जिस ब्लॅकहोलमें तूम पहले कभी नही गई हो ऐसे ब्लॅकहोलमें मत जावो करके ... '' जाकोबने गुस्सेसे कहा. '' हां लेकिन ... इस ब्लॅकहोलमें क्या प्रॉब्लेम है ?'' उसने आश्चर्यसे पुछा. '' वह उधर उस पत्थरपर क्या लिखा है जरा देखो... खतरा... अच्छा खासा लाल अक्षरोंमें लिखा है... '' जाकोब उस पत्थरकी तरफ उसका ध्यान खिंचते हूए बोला. अबभी वह गुस्सेमें था. जाकोब अबभी उसे कसकर पकडे हूए था. स्टेलाने खुदको उसकी पकडसे छूडा लेनेकी कोशीश की, लेकिन जाकोबने उसे और कसकर पकड लिया. वह शरमा गई और उसने अपनी गर्दन झुकाई. जैसेही जाकोब की पकड ढीली हो गई उसने अपने आपको छूडा लिया. जाकोब उठ खडा हो गया. स्टेलाभी लाल अक्षरोंसे जहां 'खतरा' लिखा था उस पत्थरकी तरफ देखते हूए खडी हो गई. वह ऐसा लिखा हूवा पत्थर इस गुंफामें पहली बार देख रही थी. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी उस पत्थरपर डालते हूए कहा, ''देखो..'' टॉर्चके रोशनीमें वहा पत्थरपर 'D4' और उसके निचे लाल अक्षरोंमे लिखा - 'खतरा' ऐसा दिख रहा था. '' यह ब्लॅक होल... और ...'' जाकोब वही बाजुमें एक ब्लॅकहोलपर , जहां बगलके पत्थरपर 'D5' और उसके निचे 'खतरा' ऐसा लिखा हूवा था, उधर टॉर्चकी रोशनी डालते हूए बोला, '' ... और यह 'D5'.. 'D3' तो खतरनाक है ही लेकिन यह दो ब्लॅकहोल 'D4' और 'D5' भी खतरनाक है ...''जाकोबने फिरसे अपने टॉर्चकी रोशनी जिस ब्लॅकहोलमें थोडी देर पहले स्टेला छलांग लगाने वाली थी उस 'D3' पर डालते हूए कहा, '' इस ब्लॅकहोलमें जिसमें तुम अब छलांग लगाने वाली थी उसमें तुम दम घूंटकर मर गई होती... क्योंकी उसमें हवा नही है ... '''' आय ऍम सॉरी... मेरा सचमुछ उस पत्थरकी तरफ खयाल नही गया. '' स्टेला शर्मींदा होकर बोली. क्रमश:...

Black Hole CH-27 और एक पत्थर

जाकोब 'C' लेव्हलकी पथरीली गुंफामें एक कुंएके पास एक पत्थरपर बैठा था. उसके बाजुमें कागजादोंका एक बंडल पडा हूवा था और कुछ कागजाद फैले हूए थे. जाकोबके हाथमें एक पत्थरका टूकडा था जिसकी तरफ वह ध्यान देकर बडी गौरसे देख रहा था. वह अब उसके हाथमें जो पत्थरका टूकडा था उसे दुसरे एक पत्थरके टूकडेसे तोडने लगा. जब वह एक पत्थरका टूकडा दुसरे पत्थरपर मार रहा था तब उससे चिंगारीयां निकल रही थी. काफी समयतक वह एकाग्रतासे वे दोनो पत्थरके टूकडे एक दूसरेपर मार रहा था. अचानक वह अपनी एकाग्रतासे बाहर आगया और घबराया हूवा स्टेलाको इधर उधर ढूंढने लगा. जब स्टेला उसे दिखी तब कहा उसे चैन आगया. स्टेला 'C2'कुंएके किनारे खडी थी. वह कुंआ जाकोब जहां अपना काम कर रहा था, वहांसे नजदीकही था. लेकिन बिचमें एक बडा पत्थर था. वह बिच बिचमें अपने हाथमें पकडे कागजाद देखकर उसका कुछ संदर्भ ले रही थी. इतनेमें उसे कुंएके किनारेपर एक पत्थरको कुछ चिपका हूवा दिखाई दिया. उसने करीब जाकर देखा तो वह कपडेके कुछ धागे थे. इतनेमें उसे पिछेसे जाकोबका आवाज आ गया, '' हे... क्या कर रही हो ?'''' कुछ नही '' स्टेलाने कहा. '' देखो ... अभी अभी काम करते हूए मेरी टूलकिट इस कुंएमें गिर गई है ........ प्लीज वह मुझे ला दोगी ?'' जाकोबने पुछा. '' हां अभी आयी '' उसने कहा. स्टेला जब उसके पास गई तब जाकोबने उसे कहा, "" टूलकीट तो तुमने देखीही है ना... वह एक छोटा लाल रंगका बक्सा है '''' हां .. मुझे मालूम है '' स्टेलाने कहा और वह 'C3' कुएके किनारेपर गई, जिसमें जाकोबकी टूलकीट गिरी थी. दो कदम पिछे चलकर झटसे उसने उस कुंएमें छलांग लगाई. अब उसे ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेकी अच्छी खांसी आदत हो चूकी दिखाई दे रही थी. जाकोबको गुंफामें दुर एक जगह जमिनपर कुछ चमकता हूवा दिखाई दिया. जाकोब अपने हाथसे वह पत्थर बाजू रखते हूए वहांसे उठ गया. और धीरे धीरे उस चमकती हूई चिजकी तरफ बढने लगा. उस चिजके पास जातेही उसने अपने टॉर्चकी रोशनी उसपर डाली. उसका चेहरा खुशीसे खिलने लगा. उसके सामने जमिनपर पडा हूवा वह एक पारदर्शक पत्थर था. ... हुबहु उसके कलाईपर बंधे पत्थर जैसा. उसने वह पत्थर उठाया. उसके चेहरेपर मुस्कुराहट दिखने लगी थी. उसने वह पत्थर अपने कलाईपर बंधे पत्थरके नजदीक ले जाकर उसके साथ मिलाकर देखा. '' माय गॉड! ... कितना सुंदर है यह पत्थर !'' मानो वह खुदसेही कह उठा. '' अबतक तुम अकेलेही थे... देखो अब तुम्हारे लिए और एक साथी आ गया है .'' वह मानो उसके कलाईपर बंधे पत्थरसे बाते कर रहा था. इतनेमें जाकोबके पिछेसे एक हात आकार जाकोबके कंधेपर टीक गया. हडबडाकर जाकोबने दोनो पत्थर अपने पिछे छुपाकर पलटकर देखा. '' ये लो मैने तुम्हारी टूलकीट लाई है '' वह स्टेला थी. स्टेलाको सामने देखकर जाकोबने राहतकी सांस ली. '' ओह ... थॅंक यू... मुझे लगा... तूमने सममुछ मुझे डराही दिया... '' जाकोबने कहा. स्टेलाने उसकी टूलकीट उसे वापस दी. '' यह देखो मुझे और एक पत्थर मिला है '' जाकोबने अपनी पत्थर रखी हूई मुठठी स्टेलाके सामने खोली. स्टेलाने वह पत्थर उठाकर अपने हाथेलीमें लिया और वह उसके तरफ एकदम नजदिकसे, गौरसे देखने लगी. '' सचमुछ कितना खुबसुरत है ! '' स्टेलाने कहा. स्टेलाने उस पत्थरको अपनी मुठ्ठीमें बंद किया और 'C2'कुंएकी तरफ जाते हूए जाकोबसे कहा, ''थोडी देर मेरे पास रहने दो इसे '' '' थोडी देर क्यों ... हमेशाके लिएही रहने दो... तुम्हारे कलाईपर बांधो उसे... '' जाकोबने सुझाव दिया. स्टेला जाते हूए रुक गई और खुशीसे उछलती हूई बोली, '' ओह.. थॅंक यू .. थॅंक यू सो मच''जाकोबने उसके तरफ देखकर मिठीसी मुस्कान बिखेर दी. स्टेलाने उस पत्थरकी तरफ मुठ्ठी खोलकर फिरसे एक बार देखा और वह उस कुंएकी तरफ जाने लगी. जाकोब प्रेमभरी दृष्टीसे उसे जाता हूवा देखता रहा. '' सुनो '' जाकोबने कहा. स्टेला रुककर फिरसे उसकी तरफ मुडकर देखने लगी. '' अपना खयाल रखना... जिस ब्लॅकहोलमें तुम पहले कभी ना गई हो ऐसे ब्लॅकहोलमें मत जाना...'' जाकोब उसे किसी अपनेकी तरह हिदायत दे रहा था. '' हां ...ठिक है '' स्टेलाने प्रतिउत्तर दिया. क्रमश:...

Black Hole CH-26 अलग अलग दुनिया

पोलिस स्टेशनमें पोलिस ऑफीसर ब्रॅट और उसका सहकर्मी आमने सामने बैठे हूए थे. ब्रॅट अस्वस्थ दिख रहा था. वह उसके सहकर्मीके सामने टेबलपर एक तस्वीर पटकते हूए कुर्सीसे उठ गया. '' इस गुनाहके शिल्पकार ... ये दो लोग है ...'' ब्रॅटने कहा. उसका सहकर्मीने उस फोटो की तरफ गौरसे देखता रहा. वह स्टेलाका और जाकोबका कॉफी हाऊसमें लिया गया फोटो था. '' मुझे शक था ही... लेकिन अब यकिन हो गया है ... '' फोटोमें जाकोबके उपर अपनी उंगली रखते हूए ब्रॅटने कहा, ''.. की इसी आदमीका गिब्सनके गायब होनेके पिछे हाथ है .. '''' आप ऐसे कैसे... मतलब इतने यकिनके साथ ऐसे कैसे बोल सकते हो ?'' उसके सहकर्मीने पुछा. ब्रॅटने बेचैनीसे अपने टेबलके इर्द गिर्द एक चक्कर काटा और फिर अपने खाली चेयरके पिछे चेयरपर हाथ टेंककर खडे होते हूए उसने कहा, '' क्योंकी... उनकी नजदिकी जरा जादाही बढते हूए दिख रही है ... '' ब्रॅट कटूतासे बोला. उधर ब्रॅट और उसके सहकर्मीकी चर्चा चल रही थी, उसी समय इधर जाकोब और स्टेला गिब्सनको ढूंढनेके लिए ब्लॅकहोलसे होते हूए उस पथरीले गुंफामें आ पहूंचे थे. अपने अपने टॉर्चके रोशनीमें वे साथ साथ आगे आगे चल रहे थे. .'' तुम्हे पता है ? ... गिब्सन इस सब झमेलेमें क्यों पडा ?'' जाकोबने पुछा. स्टेलाने उसकी तरफ प्रश्नार्थक मुद्रामें देखते हूए पुछा, '' क्यों पडा?'''' जिस वैज्ञानिकने यह छोटे छोटे विश्व बनाये थे, उसका पुरा विश्वास था की ... अगर ऐसे कृत्रीम विश्व बनाए जा सकते है तो जरुर इस ब्रम्हांडमें ऐसी असली अलग अलग विश्व होने चाहिए. ... और अगर जैसे हम इस कृत्रीम दुनियामें प्रवेश कर सकते है और बाहरभी निकल सकते है वैसे उन असली दुनियामेंभी प्रवेश कर बाहर निकलनेका कुछतो रास्ता होना चाहिए. ..'' जाकोबने उसे विस्तारसे समझाया. '' क्या वे उसमें कामयाब हूए? '' स्टेलाने उत्सुकतावश पुछा. '' नही... ऐसा लगता है की वह वैज्ञानिक कामयाब होनेके पहलेही गायब होगया... और गिब्सन उसका अधूरा सपना पुरा करनेके प्रयासमें लग गया '' जाकोबने कहा. '' बापरे... मतलब गिब्सनभी उस वैज्ञानिकके जैसे गायब तो नही हूवा? '' स्टेलाके चेहरेपर चिंता और डर दिखने लगा था. जाकोबके चेहरेपर इस सवालक्या क्या जवाब दिया जाए इसका संभ्रम दिख रहा था. क्रमश:...

Black Hole CH-25 शादी

आज चर्चमें सब सुझान और डॅनियलके शादीकी धूम चल रही थी. सुझान दुल्हनके सफेद लिबासमे औरही खुबसुरत दिख रही थी. डॅनियलभी उसके उंचे, कोरे सुट - बुटमें उमदा दिख रहा था. जब चर्चके प्रिस्टने उनके शादीके समारोहकी शुरवात की, दोनोंके चेहरे भावी आयुष्यके सपनोंसे मानो चमक रहे थे. उनका मित्र परिवार, रिश्तेदार और शुभचिंतक जो चर्चमें जमे थे, उनके चेहरेभी खुशीसे खिल उठे थे. भिडमें एक जगह जाकोब स्टेलाके करीब खडा था और सामने चलरहा समारोह देख रहा था. उसी भिडमें एक कोनेमें पुलिस ऑफीसर ब्रॅट खडा था और वह स्टेला और जाकोबकी हर हरकतपर बराबर ध्यान रखे हूए था. आखिर प्रिस्टने शादीका समारोह निपटाकर उनकी शादी होनेका ऐलान कर दिया. सुझान और डॅनियलने एक दूसरेको किस किया. सामने इकठ्ठा हूई भिडने तालियां बजाकर उन्हे शुभकामनाएं देते हूए अपनी खुशीका इजहार किया. रातको सुझान और डॅनियलके शादीकी रिसेप्शन पार्टी जोरोसे चल रही थी. पार्टीमें एक कोनेंमें स्टेला और जाकोब कुछ चर्चा कर रहे थे. उतनेमें सुझानका खयाल उनकी तरफ गया. सुझानको पुलिस ऑफीसर ब्रॅटके शब्द याद आगए , '' एक्ट्रा मॅरायटल अफेअर''ब्रॅटका शक कही सही तो नही? ...उसकी जहनमें आया. बुरासा मुंह कर दबे स्वरमें उसने उसके पास खडे डॅनियलसे कहा, '' इस आदमीको यहां किसने बुलाया ?'''' नही ... मैने तो नही बुलाया '' डॅनियलने कंधे उचकाते हूए झटसे जवाब दिया. डॅनियलने सुझानकी तरफ एक टक देखते हूए मजाकमें कहा , '' तुम्हे पता है ... मधूमख्खी हमेशा शहदकी खोजमें रहती है '' '' डॅनियल प्लीज ... मेरा मुड खराब मत करो ... यह वक्त ऐसे फालतू मजाक करनेका नही है '' उसने उपर उपरसे तो कहा, लेकिन स्टेला और जाकोबके बारेमें उसका शक और गहराया जा रहा था. रिसेप्शन पार्टी अब पुरे शबाबपर थी. लोग छोटे छोटे समुह बनाकर, हाथमें शराबके प्याले लेकर गप्पे मार रहे थे. लॉनमें बिचमेंही किसी गृपसे जोरसे ठहाका लगानेका आवाज आता. पोलिस ऑफीसर ब्रॅट मौके का फायदा लेते हूए एक कोनेमें खडे स्टेला और जाकोबके समुहमें शामिल हो गया. '' हाय .. मिसेस फर्नांडीस...'' ब्रॅटने स्टेलाको अभिवादन किया. '' हॅलो...'' स्टेलाने अपने गंभीर चेहरेपर मुस्कुराहट लानेका प्रयास करते हूए जवाब दिया. '' मै आपको डिस्टर्ब तो नही कर रहा हूं ?'' उसकी आंखोमें देखते हूए उसने कटू स्वरमें कहा. '' ओह.. नही ... बिलकुल नही'' स्टेलाने कहा. स्टेलाने जाकोबको उसकी पहचान कराई,''जाकोब... मि. ब्रॅट''दोनोंने हस्तांदोलन किया. '' नाईस टू मिट यू'' जाकोबने कहा. '' यू टू'' ब्रॅटने उसका हाथ जरुरतसे थोडा जादाही कसकर दबाते हूए कहा. '' ये पुलिस ऑफीसर है और वे गिब्सनके केसपर काम कर रहे है ... और यह जाकोब ... गिब्सनका दोस्त'' स्टेलाने दोनोंकी एकदूसरेको संक्षेपमें जानकारी दी. '' क्या हम पहलेभी कभी मिले है ?'' ब्रॅटने जाकोबकी तरफ घुरकर देखते हूए पुछा. '' नही ... मुझे नही लगता ... मतलब मुझे तो याद नही आ रहा है '' जाकोब अपने यादाश्तपर जोर देते हूए बोला. इतनेमें सुझान वहां उनके बिचमें घुस गई. '' सुझान आज तुम बहुत खुबसुरत दिख रही हो '' ब्रॅटने उसकी तारीफ की. '' थॅंक यू'' सुझान शरमाकर बोली. तभी कुछ याद आए जैसे करते हूए ब्रॅटने सुझानसे कहा, ''सुझान ऍक्चूअली...''और उसे गृपसे बाजुमें लेते हूए गृपसे कहा, '' ऍक्सूज अस प्लीज''ब्रॅट सुझानको उस गृपसे दूर एक तरफ ले गया. सुझान और ब्रॅटकी एक कोनेमें कुछ खुसुरफुसुर चल रही थी. इतनेमें डॅनियल वहा आ गया. '' आय होप... मै आपको डिस्टर्ब नही कर रहा हूं '' डॅनियलने कहा. '' नही ... नही ..'' ब्रॅटने कहा. '' क्या है ?'' सुझानने पुछा. डॅनियलने किसीने भेजा हूवा एक गुलदस्ता सुझानको पकडा दिया. सुझानने वह लेकर उसमें एक जगह फंसाया हूवा कार्ड बाहर निकाला. उस कार्डपर लिखा था, '' कॉग्रॅच्यूलेशन्स ऍन्ड हार्टली बेस्ट विशेस... फ्रॉम गिब्सन ... टू माय लव्हली सिस्टर ...' काफी देरतक कोई कुछ नही बोला. सिर्फ एकदुसरेकी तरफ आश्चर्यसे देखते रहे. क्रमश:...

Black Hole Ch-24 कॉफी हाऊस

शामका वक्त था, सुझान और डॅनियल एकदूसरेका हाथ अपने हाथमें लेकर फुटपाथपर चल रहे थे. एक कॉफी शॉपकी तरफ देखकर डॅनियलने कहा, '' चलो कॉफी पिते है '''' थक गये हो ... इतने जल्दी .. यह तो शुरुवात है डियर ... अभीतो काफी दूरी तय करना बाकी है ...'' सुझान उसे चिढाती हूई बोली. '' चलते रहनाही जिंदगी नही... जिंदगीमें चलते चलते बिच बिचमें कुछ मिलके पत्थरभी आते है... उन पत्थरोंपर रुकना और पिछे मुडकर देखना की हम कितने दूर तक आए है.. इसमेंभी एक अलग आनंद होता है... '' डॅनियल एकदम फिलॉसॉफीकल होकर बोल रहा था. '' ऐसा कहते हो... तो चलो कॉफी हाऊसमें, थोडी कॉफी लेते है और फिरसे ताजे होकर आगेके सफरके लिए निकलते है... '' सुझान मुस्कुराते हूए बोली. वे दोनो कॉफी हाऊसमें घुसकर एक कोनेमें एकदूसरेके सामने बैठ गए .सुझानने एक कागज अपने पर्स से निकाला और वह उसपर कुछ गिनने मे व्यस्त हो गई. '' मुझे लगता है तुमनेभी अपने दोस्तोंकी लिस्ट बनाई होगी. '' सुझान उसके पासके कागजपर कुछ लिखते हूए बोली. '' किसलिए ? '' डॅनियलने मासूमियतसे पुछा. सुझान एकदम उसकी कागजपर चलरही लिखाई रोककर उसकी तरफ गुस्सेसे देखते हूए बोली, '' किसलिए मतलब ?... शादीके कार्डस बांटनेके लिए... डॅनियल सचमुछ तूम कितने भूलक्कड हो .. अब भगवानके लिए यह मत पुछो की किसकी शादी ?''डॅनियल का चेहरा देखने लायक हो गया था. लेकिन अपने चेहरेके भाव छिपाते हूए उसने कॅफेमें इधर उधर देखते हूए वेटरको बुलाया. वेटर आकर अदबके साथ उसके पास खडा हो गया. '' दो ब्लॅक कॉफीज प्लीज'' उसने ऑर्डर दी और वेटर वहांसे चला गया. सुझान फिरसे अपने काममें व्यस्त हो गई और डॅनियल कॅफेमें इधर उधर देखने लगा. उनके टेबलसे काफी दूर, एकदम दूसरे तरफके कोनेमें , डॅनियलका ध्यान गया. '' सुझी'' डॅनियलने उधर देखते हूए सुझानको आवाज दिया. सुझानने उसकी तरफ देखा ना देखा जैसे किया और फिरसे अपने काममें व्यस्त हो गई. '' सुझी ... उधर कोनेमें तो देखो. '' डॅनियलने फिरसे उसे टोका. सुझानने डॅनियलने निर्देशित किए कोनेमें देखा. उस कोनेमें जाकोब और स्टेला गहरी सोचमें और चर्चामें डूबे हूए एक दूसरेके सामने बैठे थे. उनके सामने टेबलपर कुछ कागजात पडे हूए थे. उनको देखतेही सुझानका दिमाग सनक गया. वह एकदमसे खडी हो गई. पहलेही जाकोब उसे एकबार बीचपर उसपर निगरानी करते हूए दिखा था. तबसे उसके मनमें जाकोबके बारेमें नफरत भरी हूई थी. और अब स्टेलाका ऐसे जाकोबके साथ कॅफेमें आना सुझानको बिलकुल अच्छा नही लगा था. '' चलो ... यहांसे जल्दी बाहर निकलो... हम कही और जाते है '' सुझान बाहर दरवाजेकी तरफ जाते हूए बोली. डॅनियलभी उसके पिछे पिछे चूपचाप चलने लगा. क्रमश:...

Black Hole CH-23 बाहर निकलनेका रास्ता

जाकोब और स्टेला अबभी 'A' लेव्हलके ब्लॅकहोलमें थे. '' चलो अब यहांसे वापस चलते है '' जाकोबने स्टेलासे कहा. जाकोब रास्ता बदलते हूए एक तरफ चलने लगा और स्टेलाभी रास्ता बदलकर उसके साथ साथ चलने लगी. जाकोबने चलते हूए अपने जेबसे 'वह' टेनिसका बॉल बाहर निकाला. उस बॉलपर निकाला आदमीके खोपडीका चित्र स्टेलाको दिखाते हूए वह बोला, '' देखो अब यह बॉल हमें बाहर निकलनेका रास्ता दिखाएगा. ''जॉकोबने वह बॉल पत्थरोंके ढलानपर, दो पत्थर एक दुसरेको जुडकर जो संकरी गली बनी थी, उस गलीमें रख दिया. वह बॉल ढलान होनेसे उस गलीसे निचे लूढकते हूए जाने लगा. जाकोब उस बॉलका पिछा करने लगा और स्टेलाभी उसके पिछे दौडने लगी. '' हम अगर बॉलके पिछे भागते है तोही हम बाहर निकल पाएंगे '' जाकोबने मजाकमें कहा. आखिर वह बॉल लूढकता हूवा उस गुंफामें एक कुंएमें जा गिरा. '' यही वह कुंआ है जिसमें हमें बाहर निकलनेके लिए छलांग लगाना पडेगा. '' जाकोबने कहा. जाकोबने स्टेलाका हाथ पकडा और दोनोंने उस कुंएमें छलांग लगाई. अब स्टेला छलांग लगानेमें काफी माहीर होगई ऐसा लग रहा था. जाकोब और स्टेला अब उस हवेलीके सामने कुंएके पास निचे जमिनपर गिर गए. दोनों उपर आसमानकी तरफ देखते हूए उठ खडे हो गए. इतनी देर अंदर ब्लॅकहोलमें उनको चारो तरफ पत्थरोंके अलावा कुछ नही दिखा था. अब उपर आसमान और आजुबाजु खुला मैदान और झाडी देखकर उन्हे सुकूनसा महसूस हुवा. जाकोब वही आसपास जमिनपर पडा कुछ टॉर्चके सहारे ढूंढने लगा. '' क्या ढूंढ रहे हो ?'' स्टेलाने पुछा. इतनेमें जाकोबको टॉर्चके रोशनीमें वह जो ढूंढ रहा था वह चिज मिली होगी. क्योंकी झुककर उसने निचे जमीनसे कुछ उठाया. वह 'वह' टेनिस बॉल था, जिसपर इन्सानी खोपडीका चित्र निकाला हूवा था. अब दोनों साथ साथ रास्तेके किनारे रखे अपनी कारकी तरफ बढने लगे. '' तो फिर ... हम गिब्सनको कैसे ढूंढनेवाले है ?'' स्टेला असली बात पर आते हूए बोली. '' उसके बारेमेंही हमें अब सोचना होगा '' जाकोब अपनेही धूनमें चलते हूए लापारवाहीसे बोला. स्टेला उसके साथ चलते हूए आश्चर्यसे उसकी तरफ देखने लगी. उसे उसके लापारवाहीका आश्चर्य लग रहा था. '' लेकिन एक बात मुझे बेचैन कर रही है. '' स्टेलाने कहा. '' कौनसी ?'' जाकोबने पुछा. '' वह सडा और किसी जानवरने काटकर खाया हूवा आदमी उस गुंफामें जिंदा नही रह सका ... तो फिर गिब्सन अगर उस गुंफामें भटक गया होगा तो वह कैसे जिवीत बच पाएगा.?'' स्टेलाने मानो खुदसेही सवाल पुछा था. जाकोब कुछ नही बोला, क्योकी उसके पास उस सवालका कोई जवाब नही था. क्रमश:...

Black Hole CH-22 समयका आयाम

जाकोबने स्टेलाके और अपने घडीका टाईम ऍड्जेस्ट कर बराबर 7 ऐसा किया और स्टेलाकी घडी वहीं, 'A3'ऐसा जिस पत्थरपर खुदा हूवा था, उसपर रख दी. बादमें स्टेलाकी तरफ मुडकर उसने कहा, '' चलो अब मेरे साथ इस ब्लॅकहोलमें छलांग लगावो ''जैसे जाकोब उसे उसका हाथ पकडकर उस कुंएकी तरफ ले जाने लगा वैसे स्टेलाने अपना हाथ छूडाकर लिया. '' घबरावो मत ... यह छलांगभी पहली छलांग जैसीही है ...'' जाकोबने उसे हिम्मत देनेकी कोशीश करते हूए कहा. आखिर जाकोबने स्टेलाको इस ब्लकहोलमेंभी छलांग लगानेके लिए मानसिक तौर पर तैयार किया और दोनोंने 'A3'ब्लॅकहोलमें छलांग लगाई. स्टेलाके चिखका आवाज पहले धीर धीरे कम हूवा और फिर अचानक बंद हो गया. जाकोब और स्टेला दोनों एक दूसरे पथरीले गुंफामें जमिनपर निचे गिर गए. धीरे धीरे वे उठ खडे होगए. स्टेलाने इस गुंफामें कुछ अलग होगा इस आशासे अपने टॉर्चके रोशनीमें इधर उधर देखा. जाकोबने उठनेके बाद तुरंत अपने टॉर्चकी रोशनी एक तरफ डाली. वहा एक कुंआ था और उस कुंएके पासही एक पत्थर था, जिसपर पर 'Exit' ऐसा खुदा हूवा था. '' यहां सिर्फ एकही कुंआ ?'' स्टेलाने पुछा. '' नही और एक है उधर... B1... क्यो ? '' जाकोबने पुछा. '' नही ... ऐसेही पुछा. '' स्टेलाने जवाब दिया. '' ऐसा लग रहा है... की तुम्हे कुंएमें कुदनेका काफी मजा आ रहा है...'' जाकोब उसे चिढाते हूए बोला. दोनों एकदूसरेकी तरफ देखकर मुस्कुराए. जाकोबतो मानो अपने होश हवास खोकर उसकी सुंदरताको निखारता हूवा लगातार उसकी तरफ देखता जा रहा था. उसने झटसे अपनी नजरे दूसरी तरफ हटाई. .जाकोब स्टेलाको जिस कुंएके बगलमें रखे पत्थरपर 'Exit' खुदा हूवा था वहां ले गया. '' यह 'Exit' कुंआ है , जिससे हमें 'A' लेव्हलको वापस जाना है '' जाकोब और स्टेला अब 'Exit'कुंएके एकदम किनारेपर छलांग लगानेके लिए तैयार खडे थे. '' क्या ऐसा हो सकता है की गिब्सन ऐसेही किसी ब्लॅकहोलमें अटका हो ?'' स्टेलाने पुछा. '' हां ... हो सकता है '' जाकोबने बिना हिचकाए जवाब दिया. '' तो फिर हम सारे लेव्हल्सके सारे ब्लॅकहोलमें अगर गिब्सनको ढूंढते है तो कैसा रहेगा?'' स्टेलाने पुछा. '' हां ... तुम ठिक कहती हो ... इस स्थितीमें कोईभी यही सोचेगा ... लेकिन वह जितना आसान लगता है उतना आसान काम नही है... वह काफी जोखिमभरा काम है ...'' स्टेला आगे कुछ पुछे इसके पहलेही जाकोबने उसका हाथ अपने हाथमें लेकर 'Exit'कुंएमें छलांगभी लगाई. जाकोब औए स्टेला अब लेव्हल 'A' की गुंफामें जमीनपर पडे हूए थे. वे एकदूसरेकी तरफ देखकर मुस्कुराते हूए उठकर खडे हो गए. उठनेके बाद पहले जाकोब उस 'A3' ऐसे खुदे हूए पत्थरपर रखे स्टेलाके घडीके पास गया. जाकोबने वह घडी उठाई और अपनी घडीसे जोडकर खुद देखते हूए और स्टेलाको दिखाते हूए बोला, '' देखो तुम्हारे घडीमें 7.15 बजे है तो मेरे घडीमें 8.15 बजे हूए है ...'' '' अरे हां... लेकिन यह कैसे हूवा ?'' स्टेला उस घडीकी तरफ देखते हूए आश्चर्यसे बोली. '' इस ब्लॅकहोलके समयका आयाम यहांके आयामसे एकदम जुदा है ... यहांके 15 मिनिट इस ब्लॅकहोलके 1 घंटेके बराबर है ... '' जाकोब स्पष्ट कर बता रहा था. '' बापरे!... सचमुछ कितना अदभूत!... ऐसे तो आदमी उसके एक जिंदगीमें न जाने कितनी जिंदगीयां जिएगा... '' स्टेलाको सबकुछ कैसा अचंभीत कर देनेवाला लग रहा था. '' तुम्हारी कितनी जिंदगीयां जिनेकी इच्छा है ?'' जाकोबने पुछा. '' गिब्सनसे जुदा होकर कितनीभी जिंदगीयां जी जाए ... उससे गिब्सनके साथ जी गई एक जिंदगीकी बराबरी नही हो सकती. '' स्टेला अब गंभीर होकर बोल रही थी. जाकोबने उसकी तरफ प्रेमभरी नजरसे देखते हूए उसकी घडी लौटाई. क्रमश:...

Black Hole CH-21 ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅकहोल!

जाकोब और स्टेला अब उस अंधेरी गुंफामें अपने टॉर्चकी रोशनीमें धीरे धीरे आगे बढ रहे थे. अबभी उस हिंस्त्र जानवरके अस्तित्वका अहसास उनके मनमें घर बनाये हूए था. '' लेकिन हम यहां कहां है ?'' स्टेलाने पुछा. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी एक पत्थरपर डाली. उस पत्थरपर बडे अक्षरोंमें 'A' ऐसा खुदा हूवा था. '' अब हम एक पुरी तरह अलग दुनियामें पहूंच गए है ... बहुत साल पहले एक भौतिकशास्त्रके वैज्ञानिकने यह दुनिया बनाई है ...'' जाकोबने कहा. स्टेला आश्चर्यसे और अविश्वासके साथ उसकी तरफ देख रही थी. '' अलग दुनिया ? ... लेकिन कैसे ?'' स्टेलाने पुछा. अब वे बाते करते हूए उस गुंफामें उपस्थित उस हिंस्त्र जानवरके बारेमें भूल गए हो ऐसा लग रहा था. '' उसका जिस चिजपर विश्वास था ... उसने वह बनाया '' जाकोबने कहा. '' सचमुछ ... कितना अविश्वसनिय लग रहा है सब '' स्टेलाके मुंहसे उस गुंफामें इधर उधर नजरे दौडाते हूए आश्चर्यसे निकल गया. जाकोबने उसके टॉर्चकी रोशनी उस गुंफामें फिरसे चारो ओर घुमाई. रोशनीमें उनको औरभी कुछ कुंए दिखाई दिए. उसने उनमेंसे एक कुंएके बगलमें स्थित एक पत्थरपर अपने टॉर्चकी रोशनी डाली. उस पत्थरपर बडे अक्षरोंमें 'A1' ऐसा खुदा हूवा था. दुसरे एक कुंएके पास रखे पत्थरपर 'A2' तो और एक कुंएके पास रखे पत्थरपर 'A3' ऐसा लिखा हूवा था. "" यहांतो काफी कुंए दिख रहे है..'' स्टेलाने कहा. '' वे सिर्फ कुंए नही है ... तो वे और दुसरी दुनियामें प्रवेश करनेके रास्ते है... मतलब वे और दुसरे ब्लॅक होल्स है ...'' जाकोबने कहा. '' ब्लॅकहोल्स... बापरे! मतलब ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅकहोल!...'' स्टेलाने आश्चर्यसे कहा. '' हां बराबर है तुम्हारा... ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅक होल!'' जाकोबने हामी भरी. '' और उन ब्लॅकहोल्सके अंदर ? '' स्टेलाने उत्सुकतावश और आश्चर्यसे पुछा. '' उन ब्लॅकहोल्सके अंदर और ब्लॅक होल्स'' जाकोबने जवाब दिया. '' उन ब्लॅकहोलके अंदरभी ब्लॅकहोल्स ! ... सचमुछ कितना अविश्वसनिय!'' स्टेलाके मुंहसे निकल गया. '' बाहरके ब्लॅकहोलके अंदर यह सब ब्लॅकहोल्स... और उनके अंदर और ब्लॅकहोल्स... और उनकेभी अंदर ब्लॅकहोल्स ... लेकिन ऐसा कितनी बार ?... उसे कोई तो अंत होगा ?'' स्टेलाने पुछा. '' है ना... ऐसा लगता है की उस वैज्ञानिकने A B C D और E ऐसी पांच लेव्हल्स बनाई हूई है ... मतलब A ब्लॅकहोलके अंदर B ब्लॅकहोल, B ब्लॅकहोल के अंदर C, C के अंदर D और D ब्लॅकहोल्सके अंदर E ब्लॅकहोल्स ऐसा ...'' जाकोबने उसे विस्तृत जानकारी दी.'' पांच लेव्हल्स? ... मेरा तो विश्वासही नही हो रहा है ... सच कहूं तो किसीकाभी नही होगा.'' स्टेलाने आश्चर्यसे कहा.जाकोब अब ब्लॅकहोल 'A3' की तरफ जाने लगा. स्टेलाभी उसके पिछे पिछे जाने लगी. '' तुम्हे पता है ? ... इस ब्लॅकहोलके अंदर एक जादू है ... तुम्हे देखना है ?'' जाकोबने पुछा. '' जादू... यह सबकुछ क्या कोई जादूसे कम है ?'' स्टेला अबभी चारो तरफ आश्चर्यसे देखते हूए बोली. जाकोब उसे उसका हाथ पकडकर 'A3' कुंएके पास ले जाते हूए बोला, '' वह तो कुछभी नही ... तुम्हे मै इससेभी बडी एक जादू दिखाता हूं '' 'A3' कुंएके पास आनेके बाद जाकोब रुक गया और स्टेलाकी तरफ मुडकर बोला, '' जरा तुम्हारे हाथमें बंधी घडी दोगी ?''स्टेलाने जाकोबकी तरफ संभ्रमसे देखा. '' तुम्हे मै जादू दिखानेही वाला हूं... पहले तुम्हारे पासकी वह घडी तो दोगी '' जाकोबने उसे गडबडाया हूवा देखकर कहा. स्टेलाने अपने कलाईपर बंधी घडी निकालकर जाकोबके हाथमें थमा दी. जाकोबने वह अपने कलाईपर बंधे घडीके साथ मिलाई और स्टेलाकी घडी ऍडजेस्ट करते हूए बोला, '' देखो अब दोनोभी घडीमे बराबर शामके 7 बज चूके है '' स्टेला दोनो घडीकी तरफ एकके बाद एक देखकर मजाक करती हूई बोली, '' इसमें ऐसी कौनसी बडी जादू है ?'' '' थोडा सब्र तो करोगी .. अभी असली जादू शुरुही होनेकी है '' जाकोब उसकी तरफ देखकर मुस्कुराते हूए बोला. वहभी उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही थी. '' ठिक है ... '' स्टेला गंभीर होनेकी चेष्टा करती हूए बोली. जाकोब फिरसे उसकी तरफ देखकर मुस्कुराया और वहभी अपनी गंभीर होनेकी चेष्टा छोडते हूए खुलकर मुस्कुराने लगी. क्रमश:...

Black Hole CH-20 मृत शरीर

स्टेला कुंएके किनारे खडी होकर डरी सहमीसी कुंएमें झांककर देख रही थी. अंदर कुछभी नही दिखाई दे रहा था, ना कुछ आवाज आ रहा था ना जाकोब अंदर होनेका कोई चिन्ह दिख रहा था. जाकोबने कुंएमे छलांग तो लगाई ... लेकिन वह गया कहा ?...स्टेला कुंएके किनारेसे अंदर झांककर देखते हूए अचानक उसके पिछेसे किसीने धीरेसे उसके कंधेपर हाथ रख दिया. स्टेला एकदम घबराकर जोरसे चिल्लाई. उसने पलटकर, डरके मारे आंखे मुंदते हूए, वह हाथ अपने शरीरसे जितना दूर हो सकता है उतना झटक दिया. '' डरो मत ... मै ही हूं '' उसे जाकोबका आवाज सुनाई दिया. तब कहा स्टेलाने अपनी आंखे खोली. आंखे फाड फाडकर आश्चर्यसे वह उसकी तरफ देखने लगी. जाकोब उसके सामने खडा था और उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा रहा था. '' ओह माय गॉड!... मै कितनी डर गई... मेरा तो हृदयही लगभग रुकनेको आया था....'' स्टेला राहत की सांस लेते हूए बोली. '' देखो मै पुरी तरह सुरक्षीत हूं ... एकभी जख्म नही की कही खरोचभी नही ...'' जाकोब उसकी तरफ देखते हूए, मुस्कुराते हूए बोला. '' हां ना... सचमुछ ... '' स्टेला अबभी आश्चर्यचकीत थी. '' अब तो कुंएमें छलांग लगाने के लिए तैयार हो ना ?'' जाकोबने पुछा. '' लेकिन... तुम कैसे... कहांसे बाहर आगए ? '' स्टेलाने अविश्वासभरे स्वरमें पुछा. '' वह एक जादू है ...'' जाकोबभी अब भाव खाने जैसा अविर्भाव करके बोला. '' सिर्फ मेरे साथ कुंएमें छलांग लगावो... सबकुछ तुम्हे अपने आप समझमें आयेगा '' उसने कहा. जाकोबने आखिर उसे छलांग लगानेके लिए मानसिक तौरपर तैयार किया और वह उसे उसका हाथ पकडकर कुंएके किनारे और पास ले आया. उसमें अबभी थोडी हिचकिचाहट बाकी थी. स्टेलाने आंखे मुंदकर उसके साथ कुंएमें छलांग लगाई. उसकी चिखका आवाज वह जैसे जैसे निचे जा रही थी वैसे वैसे कम होते हूए एक जगह एकदमसे पुरी तरह बंद हो गया. कुंएमें छलांग लगानेके बाद थोडीही देरमें स्टेला और गिब्सनको वे अंधेरेमें कही निचे जमीनपर पडे हूए है ऐसा मालूम पडा. जाकोबने और स्टेलाने तुरंत अपने अपने टॉर्चेस शुरु किए. तब उनके खयालमें आगया की वे एक पथरीले गुंफामें निचे जमिनपर पडे हूए है . जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी उस गुंफामें चारो ओर घुमाई. चारो ओर, आसपास पथरीली दिवारें, उपरका छतभी पथरीला, और आसपास सब तरफ उस गुंफामें पत्थरके ढेर इधर उधर फैले हूए थे. . जैसे स्टेलाने अपने टॉर्चकी रोशनी इधर उधर दौडाई वैसे वह एकदमसे जोरसे चिल्लाई. वह डरके मारे जाकोबसे किसी लताकी तरह चिपक गई और अपना चेहरा जितना हो सके उतना जाकोबके सिनेमें छूपानेका प्रयास करने लगी. जाकोबने उसे बाहोंमें भरकर वह जिधर देखकर इतना डर गई थी उधर अपने टॉर्चकी रोशनी डाली. वहभी एक पलके लिए घबरा गया. वहा आंशिक रुपसे सडा हूवा एक मानवी मृत शरीर पडा हूवा था. जाकोब उसका और अपना डर दूर करनेके लिए लंबी सांस भरते हूए बोला, '' वह सडा हूवा सिर्फ एक मुर्दा है ... यह उस पासवाले गांवके गायब हूए और फिरसे कभी वापस नही जा पाये ऐसे लोग है ... ''स्टेला अब काफी संभलकर सामान्य होगई थी लेकिन वह अबभी जाकोबको चिपकी हूई थी. जाकोब अपना हाथ उसके बालोंमें फेरकर उसे हिम्मत बटानेकी कोशीश कर रहा था. वह जब होशमें आ गई तब वह शरमा गई और खुदको जाकोबसे अलग करते हूए उठकर खडी हो गई. जैसेही वह खडी हो गई वैसे चिखते हूए फिरसे जाकोबसे चिपक गई. जाकोबने उसे पकडते हूए पुछा, '' अब क्या हो गया ?'' स्टेलाने अपने कांपते हूए उंगलीसे एक तरफ निर्देश किया. जाकोबने उधर टॉर्चकी रोशनी डालते हूए देखा तो उसकेभी शरीरसे एक डर भरी सिरहन दौड गई. उस सडे हूए मुर्देके जांघका हिस्सा किसी हिंस्त्र पशूने खाया हो ऐसे काटा हूवा दिख रहा था. क्रमश:..