Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH 53 जाकोब दिखाई दिया ?

जब स्टेला हॉस्पीटलमें जा रही थी, उसे डॉ. स्टिव्हन दरवाजेमेंही बाहर आते हूए मिले. एकदुसरेके आमने सामने आतेही, '' जाकोब दिखाई दिया ?'' दोनोंका एकही सवाल था. स्टेला थोडी चिंताग्रस्त दिखने लगी. '' मैने उसे दुर्घटनाकी जगह, सुझान के घर, मेरे घर ... सब जगह ढूंढा ... लेकिन वह कही नही मिला '' स्टेलाने कहा. '' मुझे तो चिंता हो रही है ... की इतनी मशक्कत के बाद मै उसे ढूंढनेमें कामयाब हो गई थी... और अब मै उसे कही फिरसे ना खो दूं ?'' स्टेलाने अपना डर जाहीर किया. '' चिंता मत करो ... हम उसे ढूंढ लेंगे ...'' डॉ. स्टिव्हनने उसे सांत्वना देते हूए कहा. फिर अचानक कुछ ध्यानमें आए जैसे उसने पुछा, '' तुमने उसे उस हवेलीमें ढूंढा ?'''' नही.'' स्टेलाने कहा. '' मुझे यकिन है ... वह वही होगा '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. अब कहां उसे राहतसी होने लगी. '' सुझान कैसी है ?'' स्टेलाने पुछा. '' नही मुझे मालूम नही ... मै भी अभी अभी यहां आया हूं '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. सुझान हॉस्पिटलके एक कमरेमें बेडपर लेटी हूई थी और डॉक्टर उसकी जांच कर रहे थे. सुझानका पती डॅनियल और स्टेलाका अदृष्य साया वहीं सुझानके बगलमें खडे होकर डॉक्टर क्या बताते है इसकी बेचैनीसे राह देख रहे थे. डॉक्टरने जांच खत्म की और कमरेके बाहर जाने लगे. स्टेलाकी रुह और डॅनियल डॉक्टरके पिछे पिछे जाने लगे. '' डॉक्टर ... कैसी है वह ?'' डॅनियलने डॉक्टरके पिछे चलते हूए पुछा. '' सब कुछ ठिक है ... वैसे चिंता करनेकी कोई जरुरत नही ...'' डॉक्टर आगे चलते हूए बोले. स्टेलाकी रुह सुझानके पास वापस गई. डॉक्टर कमरेका दरवाजा खोलकर बाहर आ गए. डॅनियलभी उनके पिछे पिछे कमरेसे बाहर आ गया. बाहर आनेके बाद डॉक्टरके चलनेकी गति कम हो गई. '' सच कहूं तो ... मुझे तुमसे एक महत्वपुर्ण बात करनी थी '' डॉक्टरने कहा. अचानक डॅनियलके चेहरेपर फिर चिंता और मायूसी छा गई. '' नही ... वैसे चिंता करनेवाली बात नही है .... आवो इधर मेरे साथ '' डॉक्टरने उसे आश्वस्त करते हूए कहा. डॉक्टर अपने कॅबिनमे घुस गए और डॅनियलभी उनके पिछे पिछे कॅबिनमें गया. डॅनियल और डॉक्टर जब कॅबिनमें गए तब वही सुझानके कमरेके बाहर डॉ. स्टिव्हनकी रुह बैठी हूई थी. स्टेला सुझानके कमरेसे बाहर आ गई और वही बगलमें बैठे डॉ. स्टिव्हनके रुहके पास चली गई. डॉ. स्टिव्हनने उठकर खडे होते हूए पुछा, '' कैसी है वह ?''तभी जल्दी जल्दी डॅनियल डॉक्टरके कॅबिनसे बाहर आ गया और लगभग दौडते हूए सुझानके कमरेमें घुस गया. '' सबकुछ ठिक तो है ना ?'' डॉ. स्टिव्हनने डॅनियलको सुझानके कमरेमें दौडकर जाते हूए देखकर चिंतायूक्त स्वरमें पुछा. '' वह अब ठिक है ... और खतरेसे बाहर है ... उसके चेहरेपर देखा कैसे खुशी समाए नही समा रही है '' स्टेलाने कहा. स्टेला और डॉ. स्टिव्हनभी डॅनियलके पिछे पिछे सुझानके कमरेमें घुस गए. डॅनियलने सुझानके कमरेमें आतेही प्यारभरी नजरसे उसकी तरफ देखते हूए उसके सरपरसे अपना हाथ फेरा. स्टेला और डॉ. स्टिवनकी रुह डॅनियलके बगलमें खडी होकर सुझानकी तरफ देखने लगी '' ओ माय गॉड!'' तभी अचानक, चिंतायूक्त स्वर डॉ. स्टिव्हनके मुंहसे निकल गया. डॉ. स्टिव्हनके चेहरेपर एकके बाद एक भाव आ रहे थे, कभी आश्चर्य, कभी डर तो कभी चिंताके भाव उनेके चेहरेपर दिखने लगे. '' क्या हूवा ?'' स्टेलाने डॉ. स्टिव्हनके चेहरेकी तरफ देखते हूए घबराकर पुछा. '' आखिर वही हुवा ... जिसकी आशंका थी '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. '' ऐसी पहेलियां मत बुझावो ... आप मुझे बताओगे... कि क्या हुवा ?'' स्टेलाने अधिर होकर पुछा. '' देखो ... वह गर्भवती है ... और तुम्हारा जाकोब उसकी गर्भमें अटका हूवा है '' आखिर डॉ. स्टिव्हनने स्टेलाको बताया. स्टेला तुरंत सुझानके गर्भमें ध्यान देकर देखने लगी. उसे जाकोबकी एकदम सुक्ष्म आकृती सुझानके गर्भमें अटकी हुई दिखाई देने लगी. ऐसा लग रहा था की वह सुक्ष्म आकृती कुछ बोलनेका प्रयास कर रही थी लेकिन स्टेलाको कुछ सुनाई नही दे रहा था. स्टेलाने उसे गर्भसे निकालनेका प्रयास किया, लेकिन व्यर्थ! अचानक सुझानके गर्भामें उपस्थित मांसका गोला अब जाकोबको खिंचकर अपने अंदर समा रहा था. '' देखो ... वह अब अंदर खिंचा जा रहा है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. जाकोब अब एक नलीकासे तेजिसे गुजरने लगा था. '' देखो वह अब उस ट्यूबसे अंदर जा रहा है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेला आश्चर्य और संभ्रमसे वह सारी घटना असाहायतापुर्वक देख रही थी. आखिर जाकोबकी वह आकृती सुझानके गर्भाशयमें बढ रहे उस गर्भमें पहूंच गई और गायब हो गई. '' अब उसकी वहांसे मुक्ती नही ... वह पुरी तरहसे वहा बंधक बन चूका है ... वहभी एक तरहका ब्लॅकहोल है ... वह एक अलग दुनिया है ... जहांके सब कायदे नियम अलग है ...'' डॉ. स्टिव्हन बोल रहे थे..'' ब्लॅक होल... अलग दुनिया?'' स्टेलाके मुंहसे आश्चर्यसे निकल गया. '' हां ब्लॅक होल... एक अलग दुनियामें जानेका प्रवेशद्वार...'' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेलाके चेहरेपर अब जुदाईका दर्द दिखने लगा. उसे अब पुरी तरह अहसास हो गया था की उसका जाकोब... उसका गिब्सन उससे दुर... बहुत दुर जा चूका है ... उसकी आंखोसे आंसू बहने लगे थे. क्रमश:...

No comments: