Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-32 हनीमून
सुझान और डॅनियल हनिमूनके लिए भारतमें आये थे. सुझानको पहलेसेही भारतके बारेमें, वहांके लोगोंके बारेमें और भारतीय रेसीपीजके बारेंमे एक आकर्षण रहा था. भारतमें हनीमूनके लिए जानेका उसका सपना आज वास्तवमें आ रहा था. वे जिस रेल्वेके कंपार्टमेंटमें बैठे थे उस कंपार्टमेंटकी खिडकीसे हरे हरे खेत उनके नजरोंके सामनेसे गुजर रहे थे. उस हरे भरे इलाकेमेही एक पर्बतकी गोदमें एक गाव बसा हूवा दिख रहा था. और एक संकरी नदी उस गांवको और उस पर्बतको किसी सांपकी तरह फेरा लगाती हूई टेढे मेढे ढंगसे बह रही थी. नदीके किनारे मवेशीयोंके बच्चे अपने पशूओंके उनको चरानेके लिये लाये थे. बाहर दिख रहे सारे नजारे रेल्वेमें एकदूसरेसे चिपककर बैठे सुझान और डॅनियल खिडकीसे आरामसे देख रहे थे, और अपनी आखोंसे मानो उन नजारोंको पी रहे थे. देखते हूए वे रेल्वेके चलनेसे होनेवाले कंपनसे धीरे धीरे डोलभी रहे थे. '' मुझे तो अबभी विश्वास नही हो रहा है की मेरी भारतमें हनिमुनके लिए आनेकी इच्छा पुरी हो रही है .'' सुझानने कहा. डॅनियलने खिडकीसे बाहर देखते हूए शरारतसे अपना गाल उसके गालसे घिसा. उसने पलटकर प्यारसे उसकी तरफ देखा. वहभी प्रेमभरी नजरसे उसकी आंखोमें देखने लगा. '' मुझे मालूम नही क्यो? लेकिन हमेशासेही मुझे भारतके बारेमें बडा आकर्षण रहा है ... यहांकी संस्कृती... यहांके लोग, हमेशासेही मेरे कौतूहलका विषय रहे है ...'' सुझानने कहा. डॅनियलने फिरसे उसकी तर एक प्यारभरा और आकर्षनसे युक्त, उसे आवाहन करता दृष्टीक्षेप डालते हूए कहा, '' लेकिन मुझे अब जिसके बारेमें आकर्षण लग रहा है उसका क्या ?''सुझानने उसकी आंखोमें देखते हूए उसके भाव पढ लिए और शर्मसे अपनी नजरे झुका ली. '' तुम्हे पता है ... कभी कभी ऐसा लगता है की हम सालोसाल मानो साथही रह रहे है ... लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है की हम कितने अजनबी है .. जैसे अब इसी क्षण मिले है ...'' सुझानने कहा. हलकेही डॅनियलका सर उसके कंधेपर टीक गया. '' ऐसा होता है ... प्यारमें ऐसा होता है कभी कभी '' डॅनियल उसे और चिपकता हूवा बोला. '' प्यारमें कभी कभी ... हमें एक क्षण कितने सालोंजैसा लगता है ... और कभी कभी कितने साल एक पल जैसे लगते है ... मानो वक्तका परिमान पुरी तरहसे बदल गया हो ... '' डॅनियलने आगे कहा. '' और अब पता है ... मै वैसे प्रेमसे भरे उस पलका बडी बेताबीसे इंतजार कर रहा हूं '' डॅनियल एकदम शरारती होते हूए बोला. डॅनियलने उसे अपनी बाहोंमे खिंच लिया और वे आवेशसे आलिंगणबद्ध होकर एक दूसरेपर चुंबनोंका वर्षाव करने लगे. क्रमश:..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment