Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH-48 वह चमकिला पत्थर

क्या आप डॉ. स्टिव्हन हॉल्स हो?'' जाकोबके मुंहसे आश्चर्यसे निकल गया. इतनी देरसे उसके इर्दगिर्द घुम रहा बुढा मतलब कोई और ना होकर जिसने वह ब्लॅकहोल्स बनाए वह जेष्ठ संशोधक डॉ. स्टिव्हन हॉल्स है इसका जाकोबको आश्चर्य लग रहा था. '' लेकिन आप ऐसे नकारात्मक बोलोगे इसकी उम्मीद नही थी ... आप एक संशोधक हो ... मुझे तो आपपर बहुत गर्व था... मुझे माफ करदो लेकिन ... आपके मुंहसे ऐसी नकारात्मक बाते शोभा नही देती ...'' जाकोबने कहा. जाकोबको अबभी विश्वास नही हो रहा था की वह बुढा ही डॉ. स्टिव्हन हॉल्स होगा. तभी जाकोबका ध्यान सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी इकठ्ठा हूए पुलिस स्टाफकी तरफ गया. वे एक गृप बनाकर खडे थे. जाकोबने उस गृपकी तरफ देखकर कहा, '' यह संशोधन आगेभी जारी रखनेके लिए कुछ तो रास्ता होगा .... मुझे कुछतो करनाही पडेगा ... क्योंकी मुझे मेरे अंदरका वैज्ञानिक चुप बैठने नही देगा ...'''' तुम्हे लगता है मैने प्रयास नही किया होगा ?'' डॉ. स्टिव्हनने पुछा. जाकोबने डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखा अनदेखा करते हूए वह उस गृप की तरफ बढने लगा जिसमें सुझान, डॅनियल और बाकि लोग खडे थे. उसने नजदिक जाकर देखा तो वे लोग इकठ्ठा होकर वहां जमिनपर कुछ पडा होगा उसकी तरफ गौरसे देख रहे थे. उस गृपकी तरफ बढते हूए जाकोबके चेहरेपर अब एक जितभरी मुस्कुराहट दिखने लगी. उसका चेहरा खुशीसे चमकने लगा. स्टेला जाकोबकी तरफ आश्चर्यसे देख रही थी. उसके मनमें क्या चल रहा होगा यह समझनेका वह प्रयास करने लगी. तभी अचानक जोरसे चिल्लाकर डॉ. स्टिव्हनने जाकोबको हिदायत दी ,'' जाकोब... रुको ... ऐसा मत करो ... वह खतरनाक है ''शायद डॉ. स्टिव्हनको उसके मनमें क्या चल रहा है उसका अंदाजा हो गया था. जाकोब रुकनेके लिए तैयार नही था. उसने डॉ. स्टिव्हनको कोई जवाब नही दिया. उनकी तरफ मुडकर देखते हूए वह सिर्फ अजिब तरहसे मुस्कुराया. स्टेलातो कुछ समझ नही पा रही थी. वह संभ्रमसे कभी जाकोबकी तरफ तो कभी डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देख रही थी. .जाकोब उस इकठ्ठा हूए लोगोंके और करीब गया. '' जाकोब रुको ...'' डॉ. स्टिव्हन फिरसे चिल्लाए. लेकिन जाकोब रुकनेके लिए तैयार नही था. वह अब सुझानके पास गया. जाकोबने फिरसे एकबार स्टेला और डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखा. वह अबभी उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रहा था. स्टेलाको अबभी जाकोबके मनमे क्या चल रहा है और अब आगे वह क्या करने वाला है, कुछ समझमें नही आ रहा था. लेकिन डॉ. स्टिव्हनको शायद उसके मनमें क्या चल रहा है और अब आगे वह क्या करनेवाला है यह पता चल चूका था. '' नही ऐसा मत करो .... उसकी जानको खतरा है '' डॉ. स्टिव्हनने जाकोबको फिरसे चेतावनी दी. लेकिन वह सुननेके स्थितीमें नही था. एक पलकाभी समय ना गवाते हूए वह धीरे धीरे सुझानके शरीरमें प्रवेश करने लगा. '' रुको जाकोब...'' डॉ. स्टिव्हनने आखरी बार चेतावनी दी. लेकिन वह रुकनेके लिए तैयार नही था. वह अब पुरी तरहसे सुझानके शरीरमें प्रवेश कर चूका था. सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी पुलिस कर्मचारी इकठ्ठा खडे होकर जमीनपर पडे उस हिरेकी तरह चमक रहे पत्थरकी तरफ गौरसे देख रहे थे. तभी स्टेला वहां आ गई. उस गृपमें घुसकर उसने वह पत्थर उठानेकी कोशीश की. लेकिन वह पत्थर उसके हाथमें नही आ रहा था. उसका हाथ खोखला हो या फिर वह पत्थर खोखला हो इस तरह उसका हाथ उस पत्थरसे आरपार जा रहा था, लेकिन वह पत्थर उसके हाथमें नही आ रहा था. तभी सुझान सामने आ गई. उसकी हरकते अब धीमी हो गई थी. और वह सुस्त लग रही थी. उसने वह चमकिला पत्थर उठाया और वह उस पत्थरकी तरफ एकटक देखने लगी. क्रमश:...

No comments: