Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH-39 'थड' - एक भयानक आवाज

उस पुराने हवेलीके सामने एक कार आकर रुक गई. कारका दरवाजा खुला और कारसे जल्दी जल्दी स्टेला उतर गई. उतरनेके बाद लगभग दौडते हूएही वह कुंएकी तरफ गई. कुंएके पास जातेही एकभी पल ना गवांते हूए उसने कुंएमें छलांग लगा दी. थोडीही देरमें हवेलीके सामने स्टेलाके कारके बगलमें पुलिसकी जीप आकर रुक गई. जीप रुकतेही तुरंत पुलिसकी एक हत्यारबंद तुकडी बाहर निकल गई. उतरनेके बाद पहले उन्होने स्टेलाको उसके कारमें ढूंढा. वह कारमें नही थी. फिर वे उसे आसपास ढूंढने लगे. उनमेंसे एक पुलिसने तुरंत वायरलेसपर ब्रॅटसे संपर्क कर उसे जानकारी दी , '' सर वह अभी कुछ देर पहले यहां एक हवेलीके सामने रुक गई है ... इसी रास्तेपर आगे बाई तरफ ...'' उधरसे उसे ब्रॅटने कुछ निर्देश और आदेश दिए होंगे क्योंकी वह बिच बिचमें, '' यस सर...''''सर''''सर'''' राईट सर'''' यस सर''ऐसा बोलता रहा. जब उधरसे फोन कट होगया उसने वायरलेसका उपकरण अपने जेबमें वापस रख दिया. '' वह यहां तो कही नही दिख रही है '' उनमेंसे एक पुलिस बोला. '' वह जरुर इस हवेलीमें गई होगी. '' उनमेंसे एक उस हवेलीकी दिवारोंको विस्मयसे उपरसे निचेतक देखता हूवा बोला. '' चलो जल्दी... सबलोग हवेलीमे चलो '' उनमेंसे एक वरिष्ठ पुलिसने आदेश दिला.'' और तैयार रहो ... अंदर और कितने लोग है यह हमें अभी कोई अंदाजा नही है ..'' उस वरिष्ठ अधिकारीने आगे कहा. वह वरिष्ठ अधिकारी आग़े और उसके पिछे उसकी सारी टीम हवेलीके तरफ चलने लगे. कुछ फासला तय करनेके बाद वह वरिष्ठ अधिकारी एकदमसे रुका और पिछे मुडकर एक पुलिससे बोला, '' तुम यही बाहर रुको ... मि. ब्रॅट इतनेमेंही आयेंगे ...'''' यस सर'' वह पुलिस नम्रतासे बोला और वही पिछे रुका रहा .बाकी टीम उस वरिष्ठ पुलिस अधिकारीके पिछे पिछे उस हवेलीमें प्रवेश करने लगी. स्टेला निचे पथरीली गुंफामें गिरनेके बाद तुरंत उठकर खडी हो गई और अपना टॉर्च शुरु कर उसकी रोशनी गुंफामें इधर उधर डालने लगी. 'A1' कुंएके पासवाला पत्थर दिखतेही उसने अपने टॉर्चकी रोशनी वहां स्थिर की और तेजीसे उस कुंएकी तरफ बढने लगी. जाते जाते अचानक 'थड' - एक भयानक आवाज हूवा. वह घबराकर दो कदम पिछे हट गई. देखती है तो उसके सामनेही एक पत्थरका बडासा टूकडा उपर छतसे टूटकर गिर गया था. यह ऐसा कैसे हूवा ?...ऐसा तो पहले कभी नही हूवा था ?..वह उपर छतकी तरफ देखते हूए सोच रही थी. छतपर कुछ नही था. सिर्फ एक गढ्ढा दिख रहा था, जहांसे शायद वह पत्थरका टूकडा टूटकर गिरा था. क्रमश:...

No comments: