Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-40 तूम कौन हो ?
हवेलीके सामने अब स्टेला और पुलिसकी गाडीके बाजुमें और एक गाडी आकर खडी होगई. उसमेंसे ब्रॅट जल्दी जल्दी निचे उतर गया और पिछे मुडकर ना देखते हूएही उसने गाडीका दरवाजा जोरसे पिछे धकेलते हूए बंद किया. वह उतरतेही उसके लिए रुका पुलिस तुरंत अदबके साथ उसके सामने आकर खडा होगया. '' अपनी टीम कहा है ? '' ब्रॅटने पुछा. '' सर वे अंदर ... हवेलीमें गए हूए है '' उस पुलिसने जवाब दिया. ब्रॅट उस हवेलीकी तरफ बढते हूए, उस पुलिसकी तरफ ना देखते हूए बोला, '' चलो''वे दोनो जल्दी जल्दी हवेलीमें जाने लगे. स्टेलाने अंदर एक ब्लॅकहोलमें फिरसे छलांग लगाई. उसने छलांग लगातेही वह जंगली कुत्ता एक पत्थरके पिछेसे, मुंहमे एक हड्डी लेकर उसे चबाते हूए उस कुंएके पास आगया. उस हड्डीको अबभी कही कही मांस बाकी था. वह उस कुंएके किनारेपर खडा होकर, वह हड्डी चबाते हूए अंदर झुककर, शायद स्टेलाको देखने लगा. स्टेला दुसरे एक लेव्हलके पथरीली गुंफामें जमिनपर गिर गई थी. वह तुरंत उठकर खडी हो गई. तभी 'थड' एक आधा अधूरा खाया हूवा, कही कही मांस लगा हूवा हड्डीका टूकडा उसके सामने आकर गिरा. डरके मारे घबराकर उसके मुंहसे एक चिख बाहर निकल गई और वह उस हड्डीके टूकडेसे दो कदम पिछे हट गई. हवेलीके सामने स्टेला और पुलिसकी गाडीयोंके बगलमें अब सुझानकीभी कार आकर रुक गई. उस हवेली और आसपासके परिसरकी तरफ अवाक होकर देखते हूए सुझान और डॅनियल कारसे उतर गए. '' ऐसे इस डरावनी जगहपर वह क्या कर रही होगी ?'' डॅनियलने पुछा. '' चलो जल्दी अंदर चलते है ... अबतक ब्रॅटने उसे ढूंढाभी होगा .'' सुझान हवेलीमे जानेकी जल्दी करते हूए बोली. सुझान सामने और डॅनियल पिछे पिछे, ऐसे दोनोभी जल्दी जल्दी हवेलीमें घूस गए. स्टेला अंदर एक 'D' लेव्हलके गुंफामें थी. वह अपने टॉर्चकी रोशनी गुंफामें चारो ओर घूमाकर देख रही थी. आखिर उसके टॉर्चकी रोशनी एक कुंएके बगलमें खडे पत्थरपर आकर स्थिर होगई. उस पत्थरपर 'D1' ऐसा खुदा हूवा था. स्टेला फिरसे अपने टॉर्चकी रोशनी अब उस कुंएके आसपास डालकर देखने लगी. तभी वह चौक गई, उसे जाकोब एकदम उसके सामने खडा हूवा दिखाई दिया. उसके एक हाथमें बडासा एक छूरा था और दुसरे हाथमें एक पत्थर. जैसेही रोशनी उसके उपर गिर गई, वह धीरे धीरे स्टेलाकी तरफ बढने लगा. स्टेलाभी ना डरते हूए उसकी तरफ चलने लगी. '' तूम यहां क्या कर रही हो ?...'' जाकोबने उसे पुछा. स्टेलाने एक अर्थपूर्ण कटाक्षसे उसकी तरफ देखा और वह उसकी तरफ एकटक देखती रही. धीरे धीरे उसकी आंखोमें आंसू आने लगे. '' तूम कौन हो ?'' स्टेलाका गंभीर स्वर गुंजा. जाकोब उसकी तरफ बढते हूए वहीं रुक गया. '' बोलो तूम कौन हो ?... मैने तुम्हे पुरी तरहसे पहचान लिया है '' स्टेलाने कहा. जाकोबकी उसके हाथमें पकडे छूरेपर और पत्थर पर पकड कस गई. वह अब उसके एकदम सामने आकर उसकी आंखोके भाव समझनेकी कोशीश करने लगा. '' मुझे यकिन था की एक ना एक दिन तुम्हे सच पता चलेनाही था ..'' जाकोबने कहा. वह और सामने आकर उसके चेहरेके सामने खडा हो गया. उसकी हाथमें पकडे छूरे पर और पत्थपर पकड ढीली होकर वे उसके हाथसे छूटकर निचे गिर गए. वहभी अब उसकी तरफ एक अर्थपुर्ण नजरसे देखने लगा. '' हनी... तूमने मुझे सही पहचाना... हां मै गिब्सनही हूं ... तुम्हारा गिब्सन..'' वह अपने दोनो हाथ उसके कंधेपर रखकर बोला. वह और नजदीक जाकर उसकी आंखोंमें देखने लगा. वे अब इतने नजदिक आ गए थे की उनको एकदुसरेके सांसोंकाभी अहसास हो रहा था. एकदम आवेगके साथ दोनोने एक दुसरोकों कसकर एक प्रदिर्घ आलिंगनमें बद्ध किया. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment