Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-21 ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅकहोल!
जाकोब और स्टेला अब उस अंधेरी गुंफामें अपने टॉर्चकी रोशनीमें धीरे धीरे आगे बढ रहे थे. अबभी उस हिंस्त्र जानवरके अस्तित्वका अहसास उनके मनमें घर बनाये हूए था. '' लेकिन हम यहां कहां है ?'' स्टेलाने पुछा. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी एक पत्थरपर डाली. उस पत्थरपर बडे अक्षरोंमें 'A' ऐसा खुदा हूवा था. '' अब हम एक पुरी तरह अलग दुनियामें पहूंच गए है ... बहुत साल पहले एक भौतिकशास्त्रके वैज्ञानिकने यह दुनिया बनाई है ...'' जाकोबने कहा. स्टेला आश्चर्यसे और अविश्वासके साथ उसकी तरफ देख रही थी. '' अलग दुनिया ? ... लेकिन कैसे ?'' स्टेलाने पुछा. अब वे बाते करते हूए उस गुंफामें उपस्थित उस हिंस्त्र जानवरके बारेमें भूल गए हो ऐसा लग रहा था. '' उसका जिस चिजपर विश्वास था ... उसने वह बनाया '' जाकोबने कहा. '' सचमुछ ... कितना अविश्वसनिय लग रहा है सब '' स्टेलाके मुंहसे उस गुंफामें इधर उधर नजरे दौडाते हूए आश्चर्यसे निकल गया. जाकोबने उसके टॉर्चकी रोशनी उस गुंफामें फिरसे चारो ओर घुमाई. रोशनीमें उनको औरभी कुछ कुंए दिखाई दिए. उसने उनमेंसे एक कुंएके बगलमें स्थित एक पत्थरपर अपने टॉर्चकी रोशनी डाली. उस पत्थरपर बडे अक्षरोंमें 'A1' ऐसा खुदा हूवा था. दुसरे एक कुंएके पास रखे पत्थरपर 'A2' तो और एक कुंएके पास रखे पत्थरपर 'A3' ऐसा लिखा हूवा था. "" यहांतो काफी कुंए दिख रहे है..'' स्टेलाने कहा. '' वे सिर्फ कुंए नही है ... तो वे और दुसरी दुनियामें प्रवेश करनेके रास्ते है... मतलब वे और दुसरे ब्लॅक होल्स है ...'' जाकोबने कहा. '' ब्लॅकहोल्स... बापरे! मतलब ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅकहोल!...'' स्टेलाने आश्चर्यसे कहा. '' हां बराबर है तुम्हारा... ब्लॅकहोलके अंदर ब्लॅक होल!'' जाकोबने हामी भरी. '' और उन ब्लॅकहोल्सके अंदर ? '' स्टेलाने उत्सुकतावश और आश्चर्यसे पुछा. '' उन ब्लॅकहोल्सके अंदर और ब्लॅक होल्स'' जाकोबने जवाब दिया. '' उन ब्लॅकहोलके अंदरभी ब्लॅकहोल्स ! ... सचमुछ कितना अविश्वसनिय!'' स्टेलाके मुंहसे निकल गया. '' बाहरके ब्लॅकहोलके अंदर यह सब ब्लॅकहोल्स... और उनके अंदर और ब्लॅकहोल्स... और उनकेभी अंदर ब्लॅकहोल्स ... लेकिन ऐसा कितनी बार ?... उसे कोई तो अंत होगा ?'' स्टेलाने पुछा. '' है ना... ऐसा लगता है की उस वैज्ञानिकने A B C D और E ऐसी पांच लेव्हल्स बनाई हूई है ... मतलब A ब्लॅकहोलके अंदर B ब्लॅकहोल, B ब्लॅकहोल के अंदर C, C के अंदर D और D ब्लॅकहोल्सके अंदर E ब्लॅकहोल्स ऐसा ...'' जाकोबने उसे विस्तृत जानकारी दी.'' पांच लेव्हल्स? ... मेरा तो विश्वासही नही हो रहा है ... सच कहूं तो किसीकाभी नही होगा.'' स्टेलाने आश्चर्यसे कहा.जाकोब अब ब्लॅकहोल 'A3' की तरफ जाने लगा. स्टेलाभी उसके पिछे पिछे जाने लगी. '' तुम्हे पता है ? ... इस ब्लॅकहोलके अंदर एक जादू है ... तुम्हे देखना है ?'' जाकोबने पुछा. '' जादू... यह सबकुछ क्या कोई जादूसे कम है ?'' स्टेला अबभी चारो तरफ आश्चर्यसे देखते हूए बोली. जाकोब उसे उसका हाथ पकडकर 'A3' कुंएके पास ले जाते हूए बोला, '' वह तो कुछभी नही ... तुम्हे मै इससेभी बडी एक जादू दिखाता हूं '' 'A3' कुंएके पास आनेके बाद जाकोब रुक गया और स्टेलाकी तरफ मुडकर बोला, '' जरा तुम्हारे हाथमें बंधी घडी दोगी ?''स्टेलाने जाकोबकी तरफ संभ्रमसे देखा. '' तुम्हे मै जादू दिखानेही वाला हूं... पहले तुम्हारे पासकी वह घडी तो दोगी '' जाकोबने उसे गडबडाया हूवा देखकर कहा. स्टेलाने अपने कलाईपर बंधी घडी निकालकर जाकोबके हाथमें थमा दी. जाकोबने वह अपने कलाईपर बंधे घडीके साथ मिलाई और स्टेलाकी घडी ऍडजेस्ट करते हूए बोला, '' देखो अब दोनोभी घडीमे बराबर शामके 7 बज चूके है '' स्टेला दोनो घडीकी तरफ एकके बाद एक देखकर मजाक करती हूई बोली, '' इसमें ऐसी कौनसी बडी जादू है ?'' '' थोडा सब्र तो करोगी .. अभी असली जादू शुरुही होनेकी है '' जाकोब उसकी तरफ देखकर मुस्कुराते हूए बोला. वहभी उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही थी. '' ठिक है ... '' स्टेला गंभीर होनेकी चेष्टा करती हूए बोली. जाकोब फिरसे उसकी तरफ देखकर मुस्कुराया और वहभी अपनी गंभीर होनेकी चेष्टा छोडते हूए खुलकर मुस्कुराने लगी. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment