Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-15 दुनियामें सबसे बडा कलाकार कौन होता है ?...
सुझान पुलिस ऑफीसर ब्रॅटको घरके बाहरतक छोडनेके लिए आगई. लेकिन बाहर आनेके बाद वह फिरसे दरवाजेके पास इधर उधर करता रहा. शायद उसे और कुछ बोलना था, इसलिए सुझान वही रुक गई. इतनेमें घरके गेटके सामने एक बाईक आकर रुक गई. गाडीस्वारने अपनी हेलमेट निकाली. वह सुझानका दोस्त डॅनियल था. दरवाजेमें ब्रॅट और सुझानको देखकर वह वही रुक गया और गाडीपर वैसाही बैठा रहा. ब्रॅटने फिरसे अपनी शकभरी निगाहोसे डॅनियलकी तरफ देखते हूए पुछा, '' वह कौन है?'''' मेरा दोस्त .. डॅनियल'' सुझानने जवाब दिया. ब्रॅटने डॅनियलकी तरफ थोडे अजिब ढंगसे देखते हूए दबे स्वरमें कहा, '' आय सी... प्यासा बराबर कुंएपर आया लगता है '' '' क्या ? .. आपने कुछ कहा ?'' सुझानने उसकी अस्पष्ट बडबड सुनते हूए कहा. '' नही ... कुछ नही '' ब्रॅटने फिरसे सुझानकी तरफ देखते हूए कहा. फिरसे ब्रॅटने वहांसे जानेके लिए मुडते हूए कहा, '' स्टेलाका खयाल रखो ... वह एक बडे आघातसे गुजर रही है ... मतलब कमसे कम उपरसे वैसा 'लग रहा है' ...'' ब्रॅटका 'लग रहा है ' इन शब्दोंपर जरुरतसे जादा दबाव दिया हूवा स्वर सुझानको अपशब्दसा लगा. "''लग रहा है '... मतलब आप क्या कहना चाहते है ?'' सुझानने पलट वार करके पुछा. .ब्रॅट गेटकी तरफ निकल गया था, वह फिरसे ब्रेक लगे जैसा रुका और अजिब ढंगसे हंसते हूए सुझानकी तरफ पलटते हूए बोला, '' वह क्या है ना की ... दुनियामें सबसे बडा कलाकार कौन होता है ?... पता है ?'' ब्रॅटने पुछा. सुझानने संभ्रममें उसकी तरफ प्रश्नार्थक मुद्रामें देखा. अब यह और क्या बडबडा रहा है ?...उसे कुछ समझ नही आ रहा था. वह कुछ कदम गेटकी तरफ चलते हूए फिरसे रुका और और उसकी तरफ मुडते हूए बोला, '' गुनाहगार... गुनाहगार दुनियामें सबसे बडा कलाकार होता है ..'' वह कुछ बोलनेके पहलेही वह तेजीसे अपने कदम बढाते हूए गेटके बाहरभी पहूंच गया था. गेटके बाहर जानेके बाद वह फिरसे बाईकपर बैठकर वहीं रुके डॅनियलके पास रुक गया. उसके एकदम पास जाकर उसने उसके कंधेपर थपथपाने जैसा किया और उसकी कॉलर बराबर की. जो चल रहा था वह डॅनियलके समझ के बाहर था. वह सिर्फ संभ्रममे उसकी तरफ देख रहा था. अचानक फिरसे मुडकर ब्रॅट तेजीसे कदम बढाते हूए अपनी जिपकी तरफ निकल पडा. डॅनियल अबभी गडबडाए हूए स्थितीमें ब्रॅटको जिपकी तरफ जाता हूवा देख रहा था. ब्रॅटकी जिप शुरु होगई और तेजीसे वहांसे निकल गई. डॅनियल अपने चेहरेके सामने उडी धुल और धुंएको अपने हाथसे हटानेकी कोशीश करते हूए उस जा रही जिपको देख रहा था. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment