Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-41 कुंआ 'D4'
काफी समयतक स्टेला और जाकोब एकदुसरेके बाहोंमें अलिंगणबद्ध थे. उसे आखिर समझ चूका था की जाकोब ही गिब्सन है . वह जाकोबकी बाहोंसे बाहर आगई और उसका चेहरा अपने हथेलियोंमें लेकर उसके चेहरेकी तरफ एकटक देखे जा रही थी. गिब्सनके और जाकोबके चेहरेमें बिलकूल समानता नही थी. '' लेकिन हनी, यह कैसे हूवा ?'' उसने उसके चेहरेकी तरफ गौरसे देखते हूए पुछा. उधर बाहर सुझान, डॅनियल, ब्रॅट और बाकी पुलिस स्टाफने हवेलीका चप्पा चप्पा छान मारा था लेकिन स्टेला उन्हे कही नही दिख रही थी. ब्रॅटको उम्मीद थी की आज उसे गिब्सनभी मिलेगा. लेकिन उसकी उम्मीदके अनुसार कुछ नही हो रहा था. ब्रॅट अब चिढ चूका था. ठिक है गिब्सन मिल नही रहा है लेकिन यह स्टेला कहा गई. ?...उसे जमिन निगल गई की आसमान खा गया....वह उसका गुस्सा आपने साथीयोंपर निकाल रहा था. स्टॆला और जाकोब जिस कुंएके पास खडे थे वहा एक पत्थरपर 'D4' ऐसा खुदा हूवा था. उस पत्थरपर 'D4' के निचे 'खतरा ' ऐसा लिखा हूवा था और उसके और निचे प्रिझमकी तरह एक आकृती बनाई हूई थी. जाकोबने उस प्रिझमजैसे आकृतीको स्पर्ष किया और वह उस स्पर्षका अहसास करते हूए बोला, '' यही वह ब्लॅकहोल है जो इन सब बातोंके लिए जिम्मेदार है '' स्टेला उसकी तरफ देखते हूए वह और आगे क्या कहता है इसकी राह देखने लगी. जाकोब अपनी कहानी बताने लगा ......... गिब्सन जब 'D' लेव्हलपर पहूंचा तब किसी अजनबीकी तरह अपने टॉर्चकी रोशनीमें इधर उधर देख रहा था. अपने हाथमें पकडे कागजादका संदर्भ लेकर वह धीरे धीरे चलते हूए 'D4' कुंएके पास आगया. उसने झुककर उस कुंएमें झांककर देखा. उसने अपने हाथमें पकडे कागजाद कुंएके किनारे एक जगह रखकर उसपर एक छोटा पत्थर रख दिया और दो कदम पिछे हटकर, दौडते हूए आकर उस कुंएमें छलांग लगा दी. गिब्सन एक दुसरे पथरीले गुंफामें जमिनपर गिर गया. इधर उधर देखते हूए, अपने टॉर्चकी रोशनी गुंफामें डालकर वह उठकर खडा हो गया. उसने उसके सामने पत्थरके दिवारकी तरफ देखा. वह उस दिवारकी पास गया और उसने उस दिवार पर एक सफेद भूरभूरे पत्थरसे लिखा, ' वर्ल्ड इज ए मॅथेमॅटीकल एक्स्प्रेशन विच इज ए फन्क्शन ऑफ स्पेस ऍन्ड टाईम' पुरा वाक्य लिखनेके बाद वह उन शब्दोंकी तरफ गौरसे देखने लगा. उसके खयालमें आगया की वे शब्द जिस क्रमसे लिखे गए थे उसी क्रममें एक एक करके उस दिवारसे गायब हो रहे है. उसने गुंफामें चारो तरफ नजर घुमाई. उसने अपने टॉर्चकी रोशनी गुफांमे इधर उधर डालकर उस गुंफामें 'Exit' कुंआ ढूंढा और वह उस कुंएकी तरफ चलने लगा. वह चल रहा था और उसके शरीरपर पहने कपडे एक एक करके गायब होने लगे... फिर उसके हाथमें पकडा टॉर्च गायब होगया ....बादमें तो जो बदल हो रह थे उसकी गती और तेज हो गई. धीरे धीरे गिब्सनकी उम्र कम होने लगी .... इतनी कम की अब वह 7-8 सालका लडका हो गया था. ....उसकी उम्र और कम होकर अब उसका लगभग 4-5 माहके छोटे बच्चेमें रुपांतर हो गया ....आखिर तो वह पुरी तरह गायब होगया... वह जहा खडा था वह अब कुछ भी बाकी नही बचा था ....आगे तो जो गुंफा दिख रही थी वह गुंफाभी धीरे धीरे अदृष्य होने लगी... एक क्षण ऐसा आगया की पुरी गुंफा अदृष्य होकर वहा कुछभी नही बचा... ..........अचानक मानो शून्यसे फिरसे वह गुंफा फिरसे अवतिर्ण होने लगी....पुरी गुंफा अवतिर्ण होनेके बाद थोडी देरमें ...अचानक वह जहां खडा था वहा फिरसे एक बालक अवतिर्ण होगया .....और धीरे धीरे उस बालककी उम्र बढने लगी .....वह बालक धीरे धीरे बडा होकर उसका एक लडकेमें रुपांतर होने लगा... वह लडकाभी अब धीरे धीरे उम्रसे बढने लगा. .....वह लडका धीरे धीरे बढकर उसका अब एक आदमीमें रुपांतर होने लगा... लेकिन वह आदमी अब गिब्सन नही बचा था... वह पुरी तरहसे अलग आदमी... जाकोब बन गया था .....धीरे धीरे उसके शरीरपर पहने कपडे वापस आ गए ....उसके हाथमें पकडा टॉर्चभी वापस आ गया .....अब घट अरही घटनाओंकी गती फिरसे कम हो गई. जाकोबको उसके सामने अब टॉर्चके रोशनीमें 'Exit'कुंआ फिरसे दिखने लगा. उसने सामने दिवारपर देखा, उस दिवारपर उसने लिखे शब्द धीरे धीरे फिरसे अवतिर्ण होने लगे - ' वर्ल्ड इज ए मॅथेमॅटीकल एक्स्प्रेशन विच इज ए फन्क्शन ऑफ स्पेस ऍन्ड टाईम'जाकोब वह वाक्य पुरी तरहसे उस दिवारपर अवतिर्ण होनेकी राह देख रहा था. जैसेही वह वाक्य पुरी तरहसे उस दिवारपर अवतिर्ण हो गया, जाकोब उसके सामने दिख रहे 'Exit' कुंएकी तरफ तेजीसे दौडने लगा. कुंएके नजदिक पहूंचतेही , एक पलभी ना गंवाते हूए उसने झटसे उस कुंएमें छलांग लगा दी. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment