Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-16 एक साया
स्टेला रास्तेपर अकेलीही चल रही थी. उसने रास्तेपर सामने देखा. आगे दूर दूर तक कोई नही दिख रहा था. उसने पलटकर पिछेभी देखा, पिछेभी दूर दूरतक रास्तेपर कोई नही दिख रहा था. फिरभी वह वैसीही सामने चलती रही. अचानक उसे रास्तेके किनारे एक खेतमें एक पुरानी हवेली दिखाई दी. अपने आपही उसके कदम उस हवेलीकी तरफ मुडे. हवेलीके अंदर दिवारपर उसे बडे बडे पोर्ट्रेटस लगाये दिखाई दिए. हर पोर्ट्रेट मानो कुछ गुढ बतानेकी कोशीश कर रहा हो ऐसा उसे लग रहा था. एक दिवारपर उसे एक प्रिझमजैसा कुछ तराशा हूवा दिखाई दिया. उसने उस तराशे हूए प्रिझमको हात लगाकर छूकर देखा. काफी देर तक वह उस प्रिझमको छूकर देखती रही. मानो उस एहसासको वह अपने दिलमें समाना चाहती हो. अचानक हवेलीमें उसे किसीके उपस्थितीका एहसास हूवा. उसने आसपास देखा. उसे हवेलीमें एक कोनेपर एक साया दिखाई दिया और उसने देखतेही वह साया आगे निकल गया. वह उस सायेका पिछा करने लगी. उसे दिलमें अंदर कही लग रहा था की हो न हो व साया गिब्सनकाही होगा. '' गिब्सन '' स्टेलाने आवाज दिया. अचानक वह साया अंधेरेमे गायब हो गया. '' गिब्सन '' स्टेलाने और जोरसे आवाज दिया. आवाज देते हूए उसने उसे पुरे पॅसेजमें ढूंढा लेकिन ना वह साया मिला ना गिब्सन. अचानक दुरसे उसे हवेलीके मुख्य द्वारमें कुछ हरकत दिखाई दी. वह मुख्य द्वारकी तरफ दौड पडी. दरवाजेके पास पहूंचकर वह हवेलीके बाहरकी तरफ आसपास देखने लगी. हवेलीके सामने झाडीमें उसे कुछ हरकत दिखाई दी. इसलिए वह उस झाडीकी तरफ दौड पडी. अचानक उसे अहसास हूवा की वह एक कुंएके पाससे गुजर रही है. उसने कुंएकी तरफ देखा. उस कुंए को एक काले पत्थरोके ढेरने घेरा था. इतनेमें उसे उसके पिछे कुछ हरकत महसूस हूई. उसने पलटकर देखा तो गिब्सन हवेलीसे बाहर आ रहा था. वहभी धीरे धीरे उसकी तरफ बढने लगी. अचानक उपरसे कौंधती हूई रोशनी गिब्सनके उपर गिर गई. उस रोशनीके वजहसे गिब्सनका साया जमीनपर दिख रहा था. लेकिन धीरे धीरे वह जमीनपर पडा साया अदृष्य हो गया. स्टेला और जोरसे... लगभग उसकी तरफ दौडही पडी. लेकिन जबतक वह उसकेपास पहूंचती तबतक गिब्सनभी धीरे धीरे गायब हो चूका था. वह जहां खडा था वहां वह पहूंच गई और देखती है तो जहां गिब्सन खडा था वहां जमीनपर एक पारदर्शक पत्थर पडा हूवा था. उसने वह पत्थर उठाया और उस पत्थरकी तरफ देखकर वह फुटफूटकर जोर जोरसे रोने लगी. ... जब अपनी हथेलीकी तरफ देखते हूए स्टेला निंदसे जागी तब उसे पता चला की वह जो देख रही थी वह एक सपना था. उसने फिरसे अपने हाथेलीकी तरफ देखा. हाथमें कुछभी नही था. उसने डरके मारे अपने आसपास देखा, तब उसके खयालमें आया की वह अपने बेडरुममें बेडपर सोई हूई थी. वह बेडसे निचे उतर गई. अचानक उसे अहसास हो गया की उसके बेडरुमके खिडकीसे झांककर कोई अंदर देख रहा है. उसने खिडकीकी तरफ देखा तो उसे कोई एकदमसे निचे बैठते हूए छूपता हूवा नजर आया. वह जैसीही खिडकीके पास पहूंच गई एक साया वहांसे झटसे उठते हूए भाग गया. वह अब घबरा गई थी. तुरंत वह अपने बेडरुमके दरवाजेकी तरफ लपक गई. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment