Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH-51 दुर्घटना

सुझान और डॅनियल बेडरुममें गहरी निंदमें सोए हूए थे. अचानक सुझान निंदमेंही अस्वस्थ दिखने लगी. वह बेचैनीसे करवटे बदलने लगी. उसके पुरे शरीरमें पसिना आया था. कुछ पसिनेकी बुंदे चेहरेपरभी दिखने लगी. अचानक घबराकर सुझानने चौंककर अपनी आंखे खोली और वह उठकर बैठ गई. उसे इतनेंमें सपनेमें रह रहकर एक पथरीली गुंफा और उसमें हूवा विस्फोट दिखाई देता था..हवेलीके सामने विस्फोट होनेके बादही उसे यह अजीब सपना दिखने लगा था.....और तबसे उसमें हूए परिवर्तनका उसेभी अहसास था... .लेकिन वह कुछ नही कर सकती थी और ना किसीसे खुलकर बात कर सकती थी. ....वह बेडसे निचे उतर गई और बेडरुमके दरवाजेकी तरफ जाने लगी. उसने बेडरुमका दरवाजा खोला. उसकी सब हरकते किसी यंत्रकी तरह हो रही थी. मानो वह हरकते उसकी अपनी खुदकी ना होकर दुसराही कोई और उसे नियंत्रीत कर रहा हो. बेडरुमके खुले दरवाजेमें खडे होकर उसने मुडकर एक बार डॅनियलकी तरफ देखा. शायद वह अबभी गहरी निंदमें है या नही इसकी वह तसल्ली करना चाहती हो. डॅनियल गहरी निंदमें था. लगभग आधी रात हो गई थी. सुझानके घरके सामने पुरी तरहसे अंधेरा छाया हूवा था. झिंगुरोंका किर्र किर्र आवाज आ रहा था. तभी सुझानके घरका सामनेका दरवाजा खुला और घरसे सुझान बाहर आ गई. बाहर आतेही उसने सामनेका दरवाजा खिंचकर बंद कर लिया और वह अपनी कारकी तरफ चल पडी. बाहरका वातावरण भयानक लग रहा था. दूर कही कुतोंके रोनेजैसी आवाजे आ रही थी. लेकिन उसका सुझानपर कोई असर दिखाई नही दे रहा था. वह ना रुकते हूए, ना गडबडाते हूए अपने कारकी तरफ सिधी चली जा रही थी. वह कारके पास पहूंचतेही उसने कारका दरवाजा खोला, और अंदर बैठकर दरवाजा खिंचकर बंद कर लिया. कार शुरु कर उसने रिव्हर्स गियर डालकर पार्कीगसे बाहर निकाली. कार रास्तेपर आतेही उसने अपनी कार तेज गतिसे दौडाई. सुझान कार चला रही थी. तभी स्टेलाके बगलवाली सिटपर स्टेलाका अंधूकसा साया दिखने लगा. फिरभी सुझान अपनी कार चलानेमें लीन थी. कारके पिछले सिटपर अब डॉ. स्टिव्हनका अंधूकसा साया दिखने लगा. '' जाकोब, मै तुम्हे फिरसे चेतावनी देता हूं ... यह सब मत करो ... वह बहुत खतरनाक है '' डॉ. स्टिव्हनके सायेने चेतावनी दी. अब सुझानके शरीरमें जाकोबका धुंधलासा साया दिखने लगा. '' जाकोब... मुझे लगता है तुमने डॉ. स्टिव्हन जो कह रहे है वह सुनना चाहिए '' स्टेलाके सायेने समर्थन किया. '' नही ... मै अपने फैसलेपर एकदम अटल हूं '' सुझानके शरीरमें दिखनेवाला जाकोबका साया पहली बार बोल पडा. तभी अचानक सामनेसे एक कार तेजीसे एकदम सुझानके कारके सामने आ गई. यह सब कुछ इतने जल्दी हो गया की एक पल तो सुझानको लगा की टक्कर होनेवाली है. लेकिन उसने झटसे अपनी कार बायी ओर मोडकर टक्कर बचानेका प्रयास किया. और टक्कर बचभी गई. सुझान, स्टेला और डॉ. स्टिव्हनने टक्कर बच गई है यह देखकर राहतकी सांस ली. लेकिन यह क्या ? अगलेही पल उनके चेहरेपर फिरसे डर और चिंता झलकने लगी. सुझानके खयालमें आ चूका था की अब उसके कारकी रास्तेके किनारे खडे एक बडे पेढके तनेसे टक्कर होने वाली है . कारमें बैठे सब लोक एकदम जोरसे चिल्लाये. सुझानने जितने जल्दी, जितने जोरसे हो सकता है उतने जोरसे अपने कारके ब्रेक दबाये. सुझानकी कार अब बेकाबू होकर तेडेमेडे रास्तेसे मुडने लगी. और आगे रास्तेके किनारे खडे एक दुसरे बडे पेढके तनेसे जा टकराई. क्रमश:..

No comments: