Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-43 स्फोट
स्टॆला और जाकोब उनके सामने गिरकर, टूकडे होकर बिखर गए पत्थरकी तरफ अबभी डर और आश्चर्यसे देख रहे थे. वे उन हादसेसे संभलते ना संभलते तभी उस गुंफाके एकदम दूसरे किनारे एक कुंएमें बडासा विस्फोट होगया. उनके चेहरे डरके मारे एकदम सफेदसे हो गए. उनके शरीरकी एक एक कोशीका डरके मारे शिथील हो गई थी. एक बडे पत्थरके पिछे छूपनेके लिए वे दौड पडे. पुरी गुंफामें उस विस्फोटकी वजहसे पत्थरोंके टूकडे इधर उधर फैल गए थे. कुछ टूकडे तो उनके एकदम सामने आकर गीर पडे थे. जिस कुंएमें विस्फोट होगया था वह अब कुंवा नही बचा था, वह एक पत्थरोंका बडासा एक ढेर बन गया था. '' यह क्या हो रहा है ?'' स्टेलाने डरसे और सांस फुली हालमें पुछा. '' चलो जल्दी... कुछ गडबड दिख रही है ... हमें यहांसे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहिए.....'' जाकोबने कहा. एकदूसरेका हाथ कसकर पकडकर वे 'exit' कुंएकी तरफ दौडने लगे. 'exit' कुंएके पास पहूंचतेही उन्होने तुरंत दौडते दौडतेही उस कुंएमें छलांग लगाई. 'डी' लेव्हलसे स्टेला और जाकोब अब 'सी' लेव्हलके एक गुंफामें जमिनपर गिर गए थे. वे तुरंत उठकर खडे होगए. '' चलो जल्दी उठो '' जाकोब उठते हूए उसका हाथ पकडकर उसे उठाता हूवा बोला. उसने उसे उठकर खडे होनेमें मदत की. और उठे बराबर वे दोनोंभी 'सी' लेव्हलकी 'एक्झीट' कुंएकी तरफ जोरसे दौडने लगे. जाकोब उसका हाथ अपने हाथमें पकडकर, उसे लगभग खिंचते हूए सामने दौड रहा था और स्टेला उसके दौडनेके गतिसे अपने दौडनेकी गति मिलानेकी जी तोड कोशीश करते हूए दौड रही थी. जब वे लगभग 'एक्झीट' कुंएके पास पहूंचेही थे , दुसरा एक कुंआ 'सी2' में एक भयानक स्फोट हो गया. '' देखो .. संभलकर ... उन पत्थरोंके टूकडे अपनी तरफ आ सकते है '' स्टेला दौडते हूए बोली. फिरभी ना रुकते हूए उन्होने दौडते हूए 'एक्झीट' कुंएमें छलांग लगाई. वे 'एक्झीट' कुंएमें लगभग आधे अंतरतक पहूंचे होगे, तब उसी लेव्हलका और एक कुंआ 'सी1' मेंभी भयानक स्फोट हो गया था. जाकोब और स्टेला 'बी' लेव्हलके पथरीले गुंफामें निचे जमिनपर गिर गए और उनके पिछे पिछे 'सी' लेव्हलके पत्थरके टूकडेभी उनके शरीरपर गिरने लगे. जाकोबने स्टेलाका शरीर अपने शरीरसे ढंकते हूए, उसका रक्षण करनेके लिए मानो अपने शरीकी ढाल बनाई थी. थोडी देर बाद एकदूसरेको आधार देते हूए, पत्थरोंके टूकडे बाजू हटाते हूए, वे उठकर खडे होगए . उन्हे कुछ मामूली चोटे आई थी. उठनेके बाद उन्होने अपने टॉर्चेसके रोशनीमें 'एक्झीट' कुंआ ढूंढनेके लिए अपनी नजरे इधर उधर दौडाई, तो उन्हे 'बी2' कुंआ वे वहां आनेके पहलेही विस्फोटसे नष्ट हूवा दिखाई दिया . उस कुंएके जगह सिर्फ एक पत्थरोंका ढेर बचा था और पत्थरोंके टूकडे उस गुंफामें सब तरफ बिखरे हूए दिख रहे थे. उस सब तरफ बिखरे पत्थरोंके ढेरसे वे 'एक्झीट' कुंएकी तरफ जानेके लिए रास्ता ढूंढने लगे. 'एक्झीट' कुंआ तो उन्हे दिख रहा था, लेकिन बिचमें पत्थरके ढेर आ रहे र्थे, जो लांघकर उने दुसरी तरफ जाना था. वे बिचमें आ रहे पत्थरोंके ढेरपर चढ गए. चढते हूए उन्हे कोई दिक्कत नही हूई. लेकिन दुसरी तरफसे निचे उतरते हूए वे लगभग गिरते लूढकते हूए निचे गिरने लगे. उन पत्थरोंके बिचसे रास्ता निकालते हूए अचानक स्टेला जोरसे चिखी. '' क्या हूवा ?'' जाकोबने पुछा. जाकोबने देखा तो वह जंगली कुत्ता एक जगह पत्थरोंके ढेरके निचे कुचलकर मर गया था. उसका खून सब तरफ फैला हूवा था और आसपासके पत्थरभी उसके खूनसे सने थे. पत्थरके ढेरसे लूढकते हूए निचे पहूंचनेके बाद, वे दोनों तुरंत उठ गए, और जितना हो सकता है उतने जोरसे 'एक्झीट' कुंएकी तरफ दौडने लगे. दौडते और चिल्लाते हूए उन्होने 'एक्झीट' कुंएके पास पहूंचतेही उस कुंएमें छलांग लगाई. उनके चिल्लानेका आवाज कम कम होते गया. वे उस कुंएमें लगभग बिचतक पहूंचे होगे तब अचानक उन्होने जिस 'एक्झीट' कुंएमें छलांग लगाई थी उसी कुंएमें एक भयानक स्फोट हो गया. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment