Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH 52 जख्मी सुझान

एक जगह रास्तेके किनारे दुर्घटनाग्रस्त सुझानकी कार उलटी पडी हूई थी. कारने एक बडेसे पेढके तनेको जोरकी टक्कर मारी थी. टक्कर इनते जोरसे बैठी थी की जहां टक्कर लगी थी वहां पेढके तनेका काफी हिस्सा उखड चूका था. कारके ड्रायव्हींग सिटपर अबभी सुझान जखमी हालमें पडी हूई थी. कारके दुसरी तरफ बैठी हूई स्टेलाकी आकृती कारके बाहर आ गई और पिछेके सिटपर बैठी हूई डॉ. स्टिव्हनकी आकृतीभी बाहर आ गई. बाहर आनेके बाद वे जख्मी हालमें पडे हूए सुझानके पास गए. '' मैने उसे पहलेसेही चेतावनी दे रखी थी.... लेकिन उसने मेरा नही सुना '' डॉ. स्टिव्हन सुझानके पास आते हूए बोले. स्टेलाने झुककर सुझानकी नब्ज टटोलनेका प्रयास किया. लेकिन उसके हाथमें उसकी कलाई नही आ रही थी. डॉ. स्टिव्हन उसके पास खडे होकर मनही मन मंद मुस्कुराते हूए उसकी तरफ देख रहे थे. '' अब तुम्हे तुम्हारी हर आदत बदलनी पडेगी ... यहा सारे नियम अलग है '' डॉ. स्टिव्हनने कहा. फिर स्टेलाने उसकी सांस चल रही है या नही यह गौरसे देखा. '' थॅंक गॉड... उसकी सांसतो चल रही है ऐसा लग रहा है '' स्टेलाने कहा. लेकिन कुछ खयालमें आए जैसे इधर उधर देखते हूए उसने कहा, '' लेकिन जाकोब कहा है ?''स्टेला और डॉ. स्टिव्हनने उठकर खडे होते हूए इधर उधर अपनी नजर दौडाई. लेकिन जाकोबका कही अता पता नही था. स्टेला अब कारके दुसरी तरफ जाने लगी. '' उसे हम बादमेभी ढूंड सकते है ... लेकिन पहले इसे बचाना सबसे जरुरी है ' डॉ. स्टिव्हनने कहा. स्टेलाकोभी उनकी बात सही लगी. इसलिए वह फिरसे सुझानके पास चली गई और झुककर उसे आधार देनेका प्रयत्न करने लगी. लेकिन वह उसे आधार नही दे सकती यह उसके खयालमें आनेके बाद वह पलटकर डॉ. स्टिव्हनकी तरफ देखने लगी. उसे वह सुझानको मदद नही कर सकती है इस बातका बुरा लग रहा था. फिरसे वह उठ खडी हो गई और मददके लिए आसपास कुछ दिखता है क्या यह देखने लगी. लेकिन आसपास कोई नही था. रास्तेपर चारो ओर एकदम सन्नाटा छाया हूवा था और गहरा अंधेरा फैला हूवा था. वह अब सामने रास्तेपर कोई मददके लिए मिलता है क्या यह देखते हूए आगे बढने लगी. थोडा फासला चलनेके बाद वह दौडने लगी. उसे मालूम था की सुझानको अगर बचाना है तो जल्दी करनी पडेगी. आगे रास्तेपरभी कोई नही मिल रहा था. उसके चेहरेपर निराशा और मायूसी फैलने लगी थी. तभी एक कार तेजीसे उसके सामनेसे आती हूई दिखाई दी. उसने कार रोकनेके लिए हाथ हिलाया. लेकिन वह कार रुकी नही. फिर उसके खयालमें आगया की उस कार ड्रायव्हरको शायद वह दिखी नही होगी. इसलिए वह जोरसे उस कारके पिछे दौडने लगी. दौडते हूए उसके खयालमें आगया की वह इस रुपमें बहुत जोरसे, हवाकी तरह हलकी हो ऐसे दौड सकती है. दौडते हूए उसने उस तेजीसे दौडरहे कारमें प्रवेश किया. और फिर उसने उस ड्रायव्हरके शरीरमें प्रवेश कर सारे सुत्र अपने हाथमें लिए. वह ड्रायव्हर अपनी कार तेज गतिसे जहां हादसा हूवा था उस जगहकी तरफ ध्यान ना देते हूए आगे निकल चूका था. दुर्घटनाके जगहसे कुछही अंतर तय करनेके बाद अचानक उस ड्रायव्हरने अपनी कार जोरसे ब्रेक दबाकर रोकी. और फीर कार मोडकर वह ड्रायव्हर जहां हादसा हूवा था उस जगहपर आ गया. अपनी कार रोककर ड्रायव्हर तुरंत अपने गाडीसे उतरा और सिधे सुझान जहां जख्मी हालतमें पडी हूई थी वहां दौडते हूए गया. ड्रायव्हरने उस उलटे कारका सामनेका दरवाजा खोलकर सुझानको बाहर निकाला. बाहर निकालकर, उसे उठाकर उसने सुझानको अपने कारके पिछले सिटपर सुलाया. ड्रायव्हरने पिछला दरवाजा बंद किया और एक पलभी ना गंवाते हूए अपनी ड्रायव्हींग सिटपर बैठकर गाडी तेज गतिमें दौडाई. धीरे धीरे अंधूकसा स्टेलाका साया ड्रायव्हरके शरीरमें दिखने लगा और डॉ. स्टिव्हनका साया सुझानके बगलमें, पिछले सिटपर अवतरीत हूवा. क्रमश:...

No comments: