स्टेलाके घरके गेटके सामने डॅनियल अबभी अपनी बाईकपर बैठकर सुझानकी राह देख रहा था. डॅनियल कॉलेजमें जानेवाला एक इक्कीस बाईस सालका फॅशनेबल युवक था. वह अपनी गाडी लगातार रेज कर रहा था और गाडीके सायलेन्सरसे धुव्वा बाहर निकल रहा था. इतनेमें डॅनियलको जल्दी जल्दी बाहर आती हूई सुझान दिखाई दी. उसने उसकी तरफ देखतेही दोनों की नजरें मिल गई. दोनोंभी एकदुसरेकी तरफ देखकर मिठेसे मुसकाए. सुझान नजदिक आतेही डॅनियलने हेलमेट सरमें पहनकर उसका बकल लगाया और बाया पैर ब्रकपर जोरसे दबाकर ऍक्सीलेटर जोरसे बढाया. जैसेही सुझान उसके पिछे बाईकपर बैठने लगी डॅनियलने गियर डाला और ब्रेक छोडते हूए पैर उपर उठाया. '' रुक ... रुक... तूम पागल तो नही हो ... मुझे पहले ठिकसे बैठने तो दोगे..'' सुझान गुस्सेसे बडबडाने लगी. डॅनियलने पिछे मुडकर देखा और एकदम बाईकका ब्रेक दबाया. सुझानकी उससे टक्कर होकर उसके सामनेके दातोंको उसकी हेलमेट लग गई. '' उं...'' दर्दसे कराहते हूए उसने अपना हात लगाकर अपने सामनेके दांत टटोले. '' ओह ... आय ऍम सॉरी'' डॅनियल क्षमा याचना करने लगा. '' तुम्हे पता है ... तुम कितने लापरवाह हो... मुझे तो कभी कभी अचरज होता है की मै तुम्हारे प्यारमें कैसे पड गई ..'' सुझान चिढकर बोली. '' आय ऍम सो सॉरी...'' वह रह रहकर उसकी माफी मांग रहा था. अब कहां सुझान उसके पिछे बाईकपर ठिकसे बैठ गई, उसने अपने कंधेके उपरसे तिरछी नजरसे पिछे अपने घरकी तरफ देखा. डॅनियल अब उसके इशारेकी राह देखने लगा. वहभी उसकी गाडी आगे लेनेकी राह देखने लगी. आखिर उसने उसका कंधा थपथपाते हूए कहा, '' मि. डॅनियल कॅन्टोर''डॅनियलने मासूमियतसे पिछे मुडकर देखा, '' क्या ?'''' मुझे लगता है ... अब हमें निकलना चाहिए डियर..'' वह व्यंगात्मक ढंगसे बोली. डॅनियलने गियर बदला और ब्रेक छोडते हूए गाडी रास्तेपर तेजीसे दौडाई. जब गाडी तेजीसे लेकिन संथ गतिसे चलने लगी, डॅनियलने अपने आंखोके किनारेसे सुझानकी तरफ झांका. फिरसे दोनोंकी नजरे मिली और वे एकदुसरेकी तरफ देखकर मुस्कुराने लगे. सुझान धीरेसे उसके एकदम पास खिसक गई और उसने उसे पिछेसे कसकर पकड लिया.
क्रमश:...
No comments:
Post a Comment