Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-25 शादी
आज चर्चमें सब सुझान और डॅनियलके शादीकी धूम चल रही थी. सुझान दुल्हनके सफेद लिबासमे औरही खुबसुरत दिख रही थी. डॅनियलभी उसके उंचे, कोरे सुट - बुटमें उमदा दिख रहा था. जब चर्चके प्रिस्टने उनके शादीके समारोहकी शुरवात की, दोनोंके चेहरे भावी आयुष्यके सपनोंसे मानो चमक रहे थे. उनका मित्र परिवार, रिश्तेदार और शुभचिंतक जो चर्चमें जमे थे, उनके चेहरेभी खुशीसे खिल उठे थे. भिडमें एक जगह जाकोब स्टेलाके करीब खडा था और सामने चलरहा समारोह देख रहा था. उसी भिडमें एक कोनेमें पुलिस ऑफीसर ब्रॅट खडा था और वह स्टेला और जाकोबकी हर हरकतपर बराबर ध्यान रखे हूए था. आखिर प्रिस्टने शादीका समारोह निपटाकर उनकी शादी होनेका ऐलान कर दिया. सुझान और डॅनियलने एक दूसरेको किस किया. सामने इकठ्ठा हूई भिडने तालियां बजाकर उन्हे शुभकामनाएं देते हूए अपनी खुशीका इजहार किया. रातको सुझान और डॅनियलके शादीकी रिसेप्शन पार्टी जोरोसे चल रही थी. पार्टीमें एक कोनेंमें स्टेला और जाकोब कुछ चर्चा कर रहे थे. उतनेमें सुझानका खयाल उनकी तरफ गया. सुझानको पुलिस ऑफीसर ब्रॅटके शब्द याद आगए , '' एक्ट्रा मॅरायटल अफेअर''ब्रॅटका शक कही सही तो नही? ...उसकी जहनमें आया. बुरासा मुंह कर दबे स्वरमें उसने उसके पास खडे डॅनियलसे कहा, '' इस आदमीको यहां किसने बुलाया ?'''' नही ... मैने तो नही बुलाया '' डॅनियलने कंधे उचकाते हूए झटसे जवाब दिया. डॅनियलने सुझानकी तरफ एक टक देखते हूए मजाकमें कहा , '' तुम्हे पता है ... मधूमख्खी हमेशा शहदकी खोजमें रहती है '' '' डॅनियल प्लीज ... मेरा मुड खराब मत करो ... यह वक्त ऐसे फालतू मजाक करनेका नही है '' उसने उपर उपरसे तो कहा, लेकिन स्टेला और जाकोबके बारेमें उसका शक और गहराया जा रहा था. रिसेप्शन पार्टी अब पुरे शबाबपर थी. लोग छोटे छोटे समुह बनाकर, हाथमें शराबके प्याले लेकर गप्पे मार रहे थे. लॉनमें बिचमेंही किसी गृपसे जोरसे ठहाका लगानेका आवाज आता. पोलिस ऑफीसर ब्रॅट मौके का फायदा लेते हूए एक कोनेमें खडे स्टेला और जाकोबके समुहमें शामिल हो गया. '' हाय .. मिसेस फर्नांडीस...'' ब्रॅटने स्टेलाको अभिवादन किया. '' हॅलो...'' स्टेलाने अपने गंभीर चेहरेपर मुस्कुराहट लानेका प्रयास करते हूए जवाब दिया. '' मै आपको डिस्टर्ब तो नही कर रहा हूं ?'' उसकी आंखोमें देखते हूए उसने कटू स्वरमें कहा. '' ओह.. नही ... बिलकुल नही'' स्टेलाने कहा. स्टेलाने जाकोबको उसकी पहचान कराई,''जाकोब... मि. ब्रॅट''दोनोंने हस्तांदोलन किया. '' नाईस टू मिट यू'' जाकोबने कहा. '' यू टू'' ब्रॅटने उसका हाथ जरुरतसे थोडा जादाही कसकर दबाते हूए कहा. '' ये पुलिस ऑफीसर है और वे गिब्सनके केसपर काम कर रहे है ... और यह जाकोब ... गिब्सनका दोस्त'' स्टेलाने दोनोंकी एकदूसरेको संक्षेपमें जानकारी दी. '' क्या हम पहलेभी कभी मिले है ?'' ब्रॅटने जाकोबकी तरफ घुरकर देखते हूए पुछा. '' नही ... मुझे नही लगता ... मतलब मुझे तो याद नही आ रहा है '' जाकोब अपने यादाश्तपर जोर देते हूए बोला. इतनेमें सुझान वहां उनके बिचमें घुस गई. '' सुझान आज तुम बहुत खुबसुरत दिख रही हो '' ब्रॅटने उसकी तारीफ की. '' थॅंक यू'' सुझान शरमाकर बोली. तभी कुछ याद आए जैसे करते हूए ब्रॅटने सुझानसे कहा, ''सुझान ऍक्चूअली...''और उसे गृपसे बाजुमें लेते हूए गृपसे कहा, '' ऍक्सूज अस प्लीज''ब्रॅट सुझानको उस गृपसे दूर एक तरफ ले गया. सुझान और ब्रॅटकी एक कोनेमें कुछ खुसुरफुसुर चल रही थी. इतनेमें डॅनियल वहा आ गया. '' आय होप... मै आपको डिस्टर्ब नही कर रहा हूं '' डॅनियलने कहा. '' नही ... नही ..'' ब्रॅटने कहा. '' क्या है ?'' सुझानने पुछा. डॅनियलने किसीने भेजा हूवा एक गुलदस्ता सुझानको पकडा दिया. सुझानने वह लेकर उसमें एक जगह फंसाया हूवा कार्ड बाहर निकाला. उस कार्डपर लिखा था, '' कॉग्रॅच्यूलेशन्स ऍन्ड हार्टली बेस्ट विशेस... फ्रॉम गिब्सन ... टू माय लव्हली सिस्टर ...' काफी देरतक कोई कुछ नही बोला. सिर्फ एकदुसरेकी तरफ आश्चर्यसे देखते रहे. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment