Wednesday, April 1, 2009
Black Holes CH-44 हवेलीके बाहर
जैसेही जाकोब और स्टेला 'ए' लेव्हलके पथरीली गुंफामें निचे जमिनपर गिर गए, वे तुरंत उठकर खडे होते हूए दौडने लगे. क्योंकी उन्हे पता था की उनके पास अब बहुत कम समय रह गया है. उसके सबुतके तौर परही शायद वे जब 'ए1' कुंएसे थोडेही सामने गए होगे तब 'ए1' कुंएमेभी भयानक विस्फोट हो गया. सब तरफ पत्थरके टूकडे फैल गए. कुछ पत्थरके टूकडे उन्हे लगे भी. लेकिन उन्हे रुकनेके लिए, या कहां लग गया है यह देखनेके लिए अब बिलकूल वक्त नही था. वे वैसेही जख्मी हालतमें ना रुकते हूए और पिछेभी ना देखते हूए दौडते रहे. उन्हे पता था की अब आखरी लेव्हल, जो एक बार पार करनेके बाद वे सकुशल बाहर निकल सकते है. दौडते हूए वे 'ए3' कुंएके पाससे गुजर गए. और थोडीही दुर गए होगे जब 'ए3' कुंएमेंभी एक भयानक विस्फोट हो गया. इस बार वे एकदम उस कुंएके पास थे. इसलिए वे उस विस्फोटके साथ पत्थरोंके टूकडोंके साथ हवामें उछाल दिए गए. इसबार उन्हे काफी चोटें आयी थी. लेकिन अब उनके बसमें कुछ नही बचा था. उस विस्फोटका बहाव उन्हे जहां ले जा रहा था उधर वे पत्थरोंके साथ हवामें उड रहे थे. उन्हे पता था की वे एकबार निचे गिर गए की उन्हे सबकुछ पथरीला होनेके कारण जोरोंकी चोटें आयेगी. शायद उस मारसे वे बचभी ना पाएं. लेकीन जब वे निचे गिरने लगे, उनके खयालमें आ गया की वे एकदम 'एक्झीट' कुंएके उपरही है. और निचे गिरनेके बाद वे बराबर 'एक्झीट' कुंएमेंही गिरने वाले है. इतनी भयानक परिस्थीतीमेंभी उनके चेहरेपर एक खुशीकी लहर दौड गई. एकबार वे उस कुंएमें गिरकर बाहर निकल गए की वे इस भयानक हालातसे छूटनेवाले थे. वे धीरे धीरे पत्थरोंके टूकडोंके साथ 'एक्झीट' कुंएमें गिरने लगे. गिरते हूए उन्हे पत्थरोंके टूकडोंसे चोटेंभी आ रही थी. लेकिन उन चोटोंके दर्दसे हम थोडीही देरमें इस गुंफासे बाहर निकलने वाले है यह खुशी जादा महत्वपुर्ण थी. अब वे 'एक्झीट' कुंएके उपरही थे. तभी जाकोबके कलाईपर जो चमकिला पत्थर बंधा हूवा था वह, शायद पत्थरोंकी मारकी वजहसे उसके कलाईसे खुल गया और निचे गिरने लगा. वह पत्थर उन दोनोंके पहलेही उस कुंएमें गिरने लगा. और उस पत्थरके पिछे अब जाकोब और स्टेलाभी धीरे धीरे उस कुंएमें गिरने लगे. लेकिन यह क्या ... वे उस 'एक्झीट' कुंएमें कुछ ही फासलेतक पहूंचे होगे तब उस 'एक्झीट' कुंएमेही अचानक एक भयानक विस्फोट हो गया. पत्थरोंके टूकडे सब तरफ फैल गए. वे पत्थरोंके टूकडे इधर उधर गिरकर, आसपासके पत्थरोंसे टकराकर आवाज होने लगा था. और वह सब खत्म होनेके बाद सब तरफ सन्नाटा और अंधेरा फैल गया. तुफानके बाद वाला सन्नाटा और आंखे चौधानीवाली रोशनीके बादवाला अंधेरा! बाहर उस हवेलीमें ब्रॅट, डॅनियल, सुझान और बाकि पुलिस कर्मचारी अबभी स्टेला और गिब्सनको ढूंढ रहे थे. उन्हे वे तो मिलही नही रहे थे, लेकिन उनका कुछ नामोनिशानभी नही मिल रहा था. ब्रॅट उसके सहकर्मीयोंपर लगातार चिढकर चिल्लाए जा रहा था. 'इधर देखो''उधर देखो ' ऐसे निर्देश दे रहा था. उसके सहकर्मी उन्हे ढूंढ ढूंढकर थक चूके थे. तभी उन्हे एक भयानक विस्फोटका आवाज सुनाई दिया. कुछ क्षण तो उन्हे कुछभी समझमें नही आया. पागलों जैसे वे सब लोग अपनी अपनी जान बचाते हूए इधर उधर दौडने लगे. आखिर उनके खयालमें आ गया की विस्फोट हवेलीमें ना होकर हवेलीके बाहर हो गया है. लेकिन विस्फोट इतना बडा था की पुरी हवेली कांप गई थी. वे तुरंत हवेलीके बाहर दौडते हूए आ गए. जब वे हवेलीके मुख्य दरवाजेमें खडे होकर बाहर देखने लगे, वे भौंचके होकर स्तब्धतासे बाहरका दृष्य देखने लगे. बाहर जहां कुंआ था उसके आसपास और हवेलीके सामने सब तरफ पत्थरोंके टूकडे फैले हूए थे. अबभी विस्फोटसे बना हूवा धूल का घना बादल धीरे धीरे निचे आता हूवा दिखाई दे रहा था. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment