Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-19 कुंएमें छलांग
स्टेला जब फिरसे उसके भूतकालसे वर्तमानमें आगई तब जाकोबने कारकी गती एकदम कम की थी. उनकी कार अब एक हवेलीके तरफ धीरे धीरे चल रही थी. स्टेला किसी सपनेमें खोईसी उस हवेलीकी तरफ देखने लगी. अरे यहतो वही हवेली है जो सपनेमें आई थी... उसके आंखोके सामनेसे गिब्सन उस हवेलीसे बाहर आ रहा है ऐसा एक सपने का चित्र गुजर गया. '' यह तो वही हवेली है ...'' स्टेलाके मुंहसे यकायक निकल गया. स्टेलाने चारो तरफ नजरे घुमाकर देखा. हवेलीके इर्दगीर्द खेतोंमे सब तरफ घने पेढ और घास बढ चूकी थी. .'' ... और जगहभी वही '' स्टेलाने आगे कहा. जाकोबने हवेलीके सामने रास्तेपर एक किनारे अपनी कार खडी की. स्टेला और जाकोब दोनों कारसे उतर गए. जाकोबने उतरे बराबर कारसे अपने साथ दो टॉर्च लिए. एक उसने खुदके पास रखा और दुसरा स्टेलाके पास देते हूए कहा, '' यह लो... अंदर जरुरत पडेगी .''जाकोब हवेलीकी तरफ जाने लगा. स्टेला संभ्रमसी अवस्थामें अपने हाथमेंका टॉर्च उलट पुलटकर देखते हूए उसके पिछे पिछे चलने लगी. '' तूम यहां पहलेभी आये हो शायद ?'' स्टेलाने वह जिस आत्मविश्वाससे हवेलीकी तरफ जा रहा था उससे अंदाजा लगाते हूए पुछा. '' हां ... एकबार .. गिब्सनके साथ..'' जाकोबने चलते हूए जवाब दिया. '' कब?'' स्टेलाने आश्चर्यसे पुछा. '' लगभग 15 दिन पहले... '' जाकोबने सिधा हवेलीकी तरफ ना जाते हूए दाई तरफ मुडते हूए कहा, '' इधरसे आवो ... ऐसे''वह उसे हवेलीसे सटकर जो एक कुंआ था उसके पास ले गया. कुंएके पास आतेही स्टेला फिरसे अचरजमें पड गई. फिरसे उसकी आंखोके सामनेसे उसके सपनेका एक एक प्रसंग किसी चलचित्रकी भांती गुजरने लगा जिसमें वह कुंएके किनारे खडी थी. स्टेलाको गिब्सनकी फाईलमें रखा हुवा कुंएका चित्रभी याद आया. जाकोब उसे कुंएके और पास ले गया. '' यह कुंआ काफी दिनोंसे कोई इस्तेमाल नही करता ऐसा दिख रहा है ..'' स्टेलाने कहा. '' यह कुंआ नही है .... '' जाकोबने बिचमेंही टोका. '' इधर आकर अंदर झांककर तो देखो ..'' जाकोबने उसे और आगे ले जाते हूए कहा. स्टेला डरती सहमती कुंएके किनारेतक गई. जॉकोब निचे झुंककर कुंएके अंदर झांकते हूए उसेभी निचे अंदर देखनेमें मदद करने लगा. '' तुम जरा टॉर्च शुरु कर अंदर रोशनी डालोगे ?'' स्टेलाने उसे सुझाया. जॉकोबने टॉर्च शुरु कर कुंएके अंदर रोशनी डाली. स्टेला और झुककर अंदर देखने लगी. '' तुम्हे अंदर अंधेरेके सिवा कुछ नही दिखेगा .. यहां आसपासके लोग इस कुंएको 'ब्लॅक होल' कहते है '' जाकोबने कहा. स्टेलाने उसकी तरफ आश्चर्यसे देखते हूए पुछा, '' ब्लॅक होल?... मतलब?... ऐसा क्या है इस कुंएमें ?''जॉकोब कुछभी जवाब ना देते हूए दो कदम पिछे हट गया. स्टेलाभी उसके साथ पिछे हट गई. '' अब तैयार हो जावो ... हमें इस कुंएमें कुदना है '' जाकोबने कहा. '' क्या ? ... कुदना है ?... कुछभी मत बोलो '' स्टेला वह जैसे मजाक कर रहा हो इस अंदाजमें बोली. जाकोब उसके पास खडा होकर उसके सहमतीकी राह देखते हूए एकटक उसकी तरफ देखने लगा. '' मजाक मत करो ...'' उसने कहा. '' नही मै मजाक नही कर रहा हूं ... सचमुछ हमें अंदर छलांग लगानी है .. चलो जल्दी करो... मेरे साथ अंदर छलांग लगानेके लिए तैयार हो जावो '' जाकोब गंभीरतासे बोला. जाकोबने हलकेही उसका हाथ पकडकर उसे कुंएके पास ले जानेका प्रयास किया. स्टेला झटसे अपना हाथ छूडाते हूए पिछे हट गई. '' नही .. नही मै नही आऊंगी '' वह घबराकर बोली. जाकोबने अपना सर खुजाते हूए कुछ सोचा और कहा, '' ठिक है ... एक काम करो ... तुम यही रुको .. मै तुम्हे छलांग लगाकर दिखाता हूं ...''जाकोब कुंएकी तरफ एक एक कदम बढाता हूवा जाने लगा. स्टेला अविश्वासके साथ उसकी तरफ देखने लगी. जाकोबने एकबार मुडकर उसकी तरफ देखा, उसकी तरफ देखकर वह मुस्कुराया और अचानक उसने कुंएमें छलांग लगा दी. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment