Wednesday, April 1, 2009

Black Hole CH-26 अलग अलग दुनिया

पोलिस स्टेशनमें पोलिस ऑफीसर ब्रॅट और उसका सहकर्मी आमने सामने बैठे हूए थे. ब्रॅट अस्वस्थ दिख रहा था. वह उसके सहकर्मीके सामने टेबलपर एक तस्वीर पटकते हूए कुर्सीसे उठ गया. '' इस गुनाहके शिल्पकार ... ये दो लोग है ...'' ब्रॅटने कहा. उसका सहकर्मीने उस फोटो की तरफ गौरसे देखता रहा. वह स्टेलाका और जाकोबका कॉफी हाऊसमें लिया गया फोटो था. '' मुझे शक था ही... लेकिन अब यकिन हो गया है ... '' फोटोमें जाकोबके उपर अपनी उंगली रखते हूए ब्रॅटने कहा, ''.. की इसी आदमीका गिब्सनके गायब होनेके पिछे हाथ है .. '''' आप ऐसे कैसे... मतलब इतने यकिनके साथ ऐसे कैसे बोल सकते हो ?'' उसके सहकर्मीने पुछा. ब्रॅटने बेचैनीसे अपने टेबलके इर्द गिर्द एक चक्कर काटा और फिर अपने खाली चेयरके पिछे चेयरपर हाथ टेंककर खडे होते हूए उसने कहा, '' क्योंकी... उनकी नजदिकी जरा जादाही बढते हूए दिख रही है ... '' ब्रॅट कटूतासे बोला. उधर ब्रॅट और उसके सहकर्मीकी चर्चा चल रही थी, उसी समय इधर जाकोब और स्टेला गिब्सनको ढूंढनेके लिए ब्लॅकहोलसे होते हूए उस पथरीले गुंफामें आ पहूंचे थे. अपने अपने टॉर्चके रोशनीमें वे साथ साथ आगे आगे चल रहे थे. .'' तुम्हे पता है ? ... गिब्सन इस सब झमेलेमें क्यों पडा ?'' जाकोबने पुछा. स्टेलाने उसकी तरफ प्रश्नार्थक मुद्रामें देखते हूए पुछा, '' क्यों पडा?'''' जिस वैज्ञानिकने यह छोटे छोटे विश्व बनाये थे, उसका पुरा विश्वास था की ... अगर ऐसे कृत्रीम विश्व बनाए जा सकते है तो जरुर इस ब्रम्हांडमें ऐसी असली अलग अलग विश्व होने चाहिए. ... और अगर जैसे हम इस कृत्रीम दुनियामें प्रवेश कर सकते है और बाहरभी निकल सकते है वैसे उन असली दुनियामेंभी प्रवेश कर बाहर निकलनेका कुछतो रास्ता होना चाहिए. ..'' जाकोबने उसे विस्तारसे समझाया. '' क्या वे उसमें कामयाब हूए? '' स्टेलाने उत्सुकतावश पुछा. '' नही... ऐसा लगता है की वह वैज्ञानिक कामयाब होनेके पहलेही गायब होगया... और गिब्सन उसका अधूरा सपना पुरा करनेके प्रयासमें लग गया '' जाकोबने कहा. '' बापरे... मतलब गिब्सनभी उस वैज्ञानिकके जैसे गायब तो नही हूवा? '' स्टेलाके चेहरेपर चिंता और डर दिखने लगा था. जाकोबके चेहरेपर इस सवालक्या क्या जवाब दिया जाए इसका संभ्रम दिख रहा था. क्रमश:...

No comments: