Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-35 सुझान और स्टेलाकी मुलाकात
सुझानने स्टेलाके मकानकी डोअरबेल दबाई. डॅनियल उसके बगलमेंही खडा था. वे दोनो अब दरवाजा खुलनेका इंतजार करते हूए वही खडे रहे. दरवाजा खुलनेतक सुझानने पिछे मुडकर एक बार आसपासके बगीचेपर अपनी नजर दौडाई. '' देखो कुछ पौधे कैसे मर रहे है '' सुझानने कुछ सुख रहे छोटे छोटे पौधोंकी तरफ डॅनियलका ध्यान आकर्षीत कर कहा. '' स्टेलाको उनकी तरफ ध्यान देनेमें वक्त नही मिलता होगा... उसका खुदका जिवनवृक्ष ऐसे उजडनेके बाद बेचारी इन छोटे छोटे पौधोंकी तरफ क्या ध्यान दे पायेंगी. ?'' डॅनियलने कहा. इतनेमें स्टेलाके घरका दरवाजा खुला. दारवाजेमें स्टेला खडी थी. '' सुझान !... डॅनियल! ... कैसे हो ... कब वापस आगए आप लोग ?'' उन दोनोंको अचानक दरवाजेमें खडे देखकर स्टेला आश्चर्यसे बोली. खुशीके मारे सुझान और स्टेला एक दुसरेसे लिपट गई. स्टेला सुझानको और डॅनियलको घरके अंदर ले गई. काफी दिनोंसे मिलनेकी वजहसे अंदर आते हूए एक दुसरेका हाथ हाथमें लेकर उनका बाते करना, हंसना जारी था. अंदर हॉलमें आतेही सुझानने अपना हाथ स्टेलाके हाथसे छूडा लिया. उसका हंसता खिलखिलाता चेहरा अचानक गंभीर हो गया. अंदर हॉलमें सोफेपर जाकोब बैठा हूवा था. उसके बाल बिखरे हूए और कपडे मसले हूए दिख रहे थे. स्टेलाको क्या बोला जाए कुछ समझमें नही आ रहा था. स्टेला कुछ बोलनेके पहलेही वह अपने चेहरेके भाव ठिक करनेका प्रयास करते हूए उठ खडा हो गया और सुझान और डॅनियलका स्वागत करनेके लिए सामने आ गया. '' हॅलो सुझान '' जाकोब अपना हाथ आगे करते हूए बोला. सुझानने जानबुझकर उसकी तरफ देखा अनदेखा किया. सुझानके चेहरेसे साफ झलक रहा था की उसे जाकोबका वहा होना बिलकूल अच्छा नही लगा था. बादमें जाकोबने डॅनियलके साथ हस्तांदोलन किया और उसके कंधेपर अपना हाथ रखकर बोला, '' हाय डॅनियल... हनिमून कैसा रहा ?'''' एकदम झकास'' डॅनियल एक नजर सुझानकी तरफ डालते हूए बोला. उसे अपेक्षीत था की सुझान उसके इस कमेंटसे शरमाएगी या कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी. लेकिन वैसा कुछभी नही हूवा. सुझानने डॅनियलकी कमेंटकी तरफ ध्यान नही दिया. जाकोबको वहां देखकर उसका मुड एकदम खराब हूवा ऐसा लग रहा था. सुझान पैर पटकती हूई सिधे घरमें जाने लगी. '' स्टेला हम अंदर है '' सुझानने रुक्ष स्वर मे कहा और वह अंदर चली गई. डॅनियलभी स्टेला और जाकोबको वही छोडकर उसके पिछे पिछे अंदर चला गया. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment