Wednesday, April 1, 2009
Black Hole CH-22 समयका आयाम
जाकोबने स्टेलाके और अपने घडीका टाईम ऍड्जेस्ट कर बराबर 7 ऐसा किया और स्टेलाकी घडी वहीं, 'A3'ऐसा जिस पत्थरपर खुदा हूवा था, उसपर रख दी. बादमें स्टेलाकी तरफ मुडकर उसने कहा, '' चलो अब मेरे साथ इस ब्लॅकहोलमें छलांग लगावो ''जैसे जाकोब उसे उसका हाथ पकडकर उस कुंएकी तरफ ले जाने लगा वैसे स्टेलाने अपना हाथ छूडाकर लिया. '' घबरावो मत ... यह छलांगभी पहली छलांग जैसीही है ...'' जाकोबने उसे हिम्मत देनेकी कोशीश करते हूए कहा. आखिर जाकोबने स्टेलाको इस ब्लकहोलमेंभी छलांग लगानेके लिए मानसिक तौर पर तैयार किया और दोनोंने 'A3'ब्लॅकहोलमें छलांग लगाई. स्टेलाके चिखका आवाज पहले धीर धीरे कम हूवा और फिर अचानक बंद हो गया. जाकोब और स्टेला दोनों एक दूसरे पथरीले गुंफामें जमिनपर निचे गिर गए. धीरे धीरे वे उठ खडे होगए. स्टेलाने इस गुंफामें कुछ अलग होगा इस आशासे अपने टॉर्चके रोशनीमें इधर उधर देखा. जाकोबने उठनेके बाद तुरंत अपने टॉर्चकी रोशनी एक तरफ डाली. वहा एक कुंआ था और उस कुंएके पासही एक पत्थर था, जिसपर पर 'Exit' ऐसा खुदा हूवा था. '' यहां सिर्फ एकही कुंआ ?'' स्टेलाने पुछा. '' नही और एक है उधर... B1... क्यो ? '' जाकोबने पुछा. '' नही ... ऐसेही पुछा. '' स्टेलाने जवाब दिया. '' ऐसा लग रहा है... की तुम्हे कुंएमें कुदनेका काफी मजा आ रहा है...'' जाकोब उसे चिढाते हूए बोला. दोनों एकदूसरेकी तरफ देखकर मुस्कुराए. जाकोबतो मानो अपने होश हवास खोकर उसकी सुंदरताको निखारता हूवा लगातार उसकी तरफ देखता जा रहा था. उसने झटसे अपनी नजरे दूसरी तरफ हटाई. .जाकोब स्टेलाको जिस कुंएके बगलमें रखे पत्थरपर 'Exit' खुदा हूवा था वहां ले गया. '' यह 'Exit' कुंआ है , जिससे हमें 'A' लेव्हलको वापस जाना है '' जाकोब और स्टेला अब 'Exit'कुंएके एकदम किनारेपर छलांग लगानेके लिए तैयार खडे थे. '' क्या ऐसा हो सकता है की गिब्सन ऐसेही किसी ब्लॅकहोलमें अटका हो ?'' स्टेलाने पुछा. '' हां ... हो सकता है '' जाकोबने बिना हिचकाए जवाब दिया. '' तो फिर हम सारे लेव्हल्सके सारे ब्लॅकहोलमें अगर गिब्सनको ढूंढते है तो कैसा रहेगा?'' स्टेलाने पुछा. '' हां ... तुम ठिक कहती हो ... इस स्थितीमें कोईभी यही सोचेगा ... लेकिन वह जितना आसान लगता है उतना आसान काम नही है... वह काफी जोखिमभरा काम है ...'' स्टेला आगे कुछ पुछे इसके पहलेही जाकोबने उसका हाथ अपने हाथमें लेकर 'Exit'कुंएमें छलांगभी लगाई. जाकोब औए स्टेला अब लेव्हल 'A' की गुंफामें जमीनपर पडे हूए थे. वे एकदूसरेकी तरफ देखकर मुस्कुराते हूए उठकर खडे हो गए. उठनेके बाद पहले जाकोब उस 'A3' ऐसे खुदे हूए पत्थरपर रखे स्टेलाके घडीके पास गया. जाकोबने वह घडी उठाई और अपनी घडीसे जोडकर खुद देखते हूए और स्टेलाको दिखाते हूए बोला, '' देखो तुम्हारे घडीमें 7.15 बजे है तो मेरे घडीमें 8.15 बजे हूए है ...'' '' अरे हां... लेकिन यह कैसे हूवा ?'' स्टेला उस घडीकी तरफ देखते हूए आश्चर्यसे बोली. '' इस ब्लॅकहोलके समयका आयाम यहांके आयामसे एकदम जुदा है ... यहांके 15 मिनिट इस ब्लॅकहोलके 1 घंटेके बराबर है ... '' जाकोब स्पष्ट कर बता रहा था. '' बापरे!... सचमुछ कितना अदभूत!... ऐसे तो आदमी उसके एक जिंदगीमें न जाने कितनी जिंदगीयां जिएगा... '' स्टेलाको सबकुछ कैसा अचंभीत कर देनेवाला लग रहा था. '' तुम्हारी कितनी जिंदगीयां जिनेकी इच्छा है ?'' जाकोबने पुछा. '' गिब्सनसे जुदा होकर कितनीभी जिंदगीयां जी जाए ... उससे गिब्सनके साथ जी गई एक जिंदगीकी बराबरी नही हो सकती. '' स्टेला अब गंभीर होकर बोल रही थी. जाकोबने उसकी तरफ प्रेमभरी नजरसे देखते हूए उसकी घडी लौटाई. क्रमश:...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment